• होम
  • भारत
  • IPL 2021 Final, Highlights: धोनी ने अपनी कप्तानी में टीम को चौथी बार बनाया चैंपियन, खुशी से झूम उठे फैंस

IPL 2021 Final, Highlights: धोनी ने अपनी कप्तानी में टीम को चौथी बार बनाया चैंपियन, खुशी से झूम उठे फैंस

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: October 15, 2021, 11.29 PM IST,

IPL 2021 Final CSK vs KKR Highlights update in hindi: केकेआर को वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल ने जबरदस्त शुरुआत दिलाई. दोनों ही बल्लेबाजों ने अर्धशतक बनाने का काम किया.

IPL 2021 Final CSK vs KKR Highlights update in hindi: चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) के बीच आईपीएल फाइनल मुकाबले को सीएसके ने अपने नाम किया. चेन्नई ने 27 रनों से मुकाबले को जीत लिया. धोनी ने अपनी कप्तानी में टीम को चौथा खिताब दिलाने का कारनामा किया है. सीएसके की जीत के बाद फैंस के बीच खुशी की लहर है. लोग लगातार सोशल मीडिया पर चेन्नई को इस जीत की बधाई दे रहे हैं. 193 रनों का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम 9 विकेट खोकर 165 रन ही बना सकी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केकेआर को वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल ने जबरदस्त शुरुआत दिलाई. दोनों ही बल्लेबाजों ने अर्धशतक बनाने का काम किया. लेकिन टीम का कोई और बल्लेबाज रन बनाने में कामयाब नहीं हो सका. कप्तान इयोन मॉर्गन, नीतिश राणा और दिनेश कार्तिक का खराब फॉर्म फाइनल मुकाबले में भी देखने को मिला. इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ तीन विकेट खोकर 193 रन बनाए थे. चेन्नई की ओर से सबसे अधिक रन फाफ डु प्लेसिस ने बनाए.  फाफ डु प्लेसिस ने महज 59 गेंदों में 86 रन बनाने का काम किया. 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम को ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ही बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 81 रन जोड़ने का काम किया. ऋतुराज गायकवाड़ 32 रन बनाकर सुनील नरेन की गेंद पर शिवम मावी को अपना कैच थमा बैठे. रॉबिन उथप्पा ने छोटी लेकिन टीम के लिए उपयोगी पारी खेली. उथप्पा ने महज 15 गेंदों में तीन छक्कों की मदद से 21 रन बनाने का काम किया. सुनील नरेन की गेंद पर उथप्पा एलबीडबल्यू आउट हो गए.

गायकवाड़ और डुप्लेसिस ने चेन्नई को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया

गायकवाड़ और डुप्लेसिस ने पावरप्ले के छह ओवरों में चेन्नई का स्कोर 50 रन तक पहुंचाया लेकिन इसके बाद नारायण और वरुण चक्रवर्ती ने रन प्रवाह पर कुछ अंकुश लगाया. नारायण ने अपने दूसरे ओवर में गायकवाड़ को लांग ऑफ पर कैच करा दिया. इसके बाद डुप्लेसिस और उथप्पा ने बखूबी जिम्मेदारी संभाली. इन दोनों ने शाकिब पर छक्के जड़े. फर्गुसन दूसरे स्पैल के लिये आये तो डुप्लेसिस ने उन पर दो चौके लगाने के बाद लांग ऑफ पर छक्का जड़कर 35 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया.

महज 15 गेंदों में उथप्पा ने जड़े 31 रन

चेन्नई 11वें ओवर में तिहाई अंक में पहुंच गया. उथप्पा ने चक्रवर्ती पर छक्का लगाकर उनका गेंदबाजी विश्लेषण बिगाड़ा और फिर नारायण की गेंद भी छह रन के लिये भेजी लेकिन इस गेंदबाज ने तुरंत ही उन्हें पगबाधा आउट कर दिया.नये बल्लेबाज मोईन अली ने मावी पर दो छक्के लगाकर इस युवा तेज गेंदबाज की कड़ी परीक्षा ली जबकि डुप्लेसिस ने फर्गुसन पर आकर्षक छक्का लगाया. डुप्लेसिस (633 रन) के पास अपने साथी गायकवाड़ (635) को पीछे छोड़कर ओरेंज कैप हासिल करने का मौका था लेकिन मावी ने आखिरी ओवर में केवल सात रन दिये.

 

हाइलाइट्स

Fri, Oct 15, 2021, 09:23 PM

धोनी से हुई बड़ी भूल

कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ धोनी दूसरे ही ओवर में एक बड़ी गलती कर बैठे। दरअसल, जोश हेजलवुड की गेंद पर धोनी ने वेंकटेश अय्यर का आसान सा कैच छोड़ दिया। अय्यर मौजूदा समय में केकेआर के सबसे विश्वसनीय बल्लेबाज हैं।  

Fri, Oct 15, 2021, 08:57 PM

प्लेसिस ने बनाए सबसे अधिक 86 रन

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ तीन विकेट खोकर 193 रन बनाए. चेन्नई की ओर से सबसे अधिक रन फाफ डु प्लेसिस ने बनाए.  फाफ डु प्लेसिस ने महज 59 गेंदों में 86 रन बनाने का काम किया. 

Fri, Oct 15, 2021, 08:53 PM

उथप्पा ने बनाए 31 रन

रॉबिन उथप्पा ने छोटी लेकिन टीम के लिए उपयोगी पारी खेली. उथप्पा ने महज 15 गेंदों में तीन छक्कों की मदद से 21 रन बनाने का काम किया. सुनील नरेन की गेंद पर उथप्पा एलबीडबल्यू आउट हो गए.

Fri, Oct 15, 2021, 08:36 PM

धोनी के पास एक और खिताब जीतने का मौका

धोनी ने चेन्नई की 23 मैचों में चैंपियन्स लीग में भी कप्तानी की. उन्होंने अपने करियर में केवल 47 मैच कप्तान के रूप में नहीं खेले. धोनी के बाद सर्वाधिक टी20 मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ियों में डेरेन सैमी (208), विराट कोहली (185), गौतम गंभीर (170) और रोहित शर्मा (153) शामिल हैं. 

Fri, Oct 15, 2021, 08:19 PM

धोनी ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

 महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फाइनल में शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ टॉस के लिये उतरते ही एक विशिष्ट रिकार्ड अपने नाम पर जोड़ा. वह क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी20 में 300 मैचों में कप्तानी करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गये हैं.

Fri, Oct 15, 2021, 07:53 PM

पहले 10 ओवर में आए 81 रन

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम को ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ही बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 81 रन जोड़ने का काम किया. ऋतुराज गायकवाड़ 32 रन बनाकर सुनील नरेन की गेंद पर शिवम मावी को अपना कैच थमा बैठे. 

Fri, Oct 15, 2021, 07:43 PM

ऑरेंज कैप रेस में आगे गायकवाड़

ऋतुराज गायकवाड़ ने 16 गेंदों में 24 रन बनाकर ऑरेंज कैप पर भी कब्जा जमा लिया है. इससे पहले केएल राहुल 636 रनों के साथ टॉप पर थे.

Fri, Oct 15, 2021, 07:08 PM

गायकवाड़ ने जड़ा छक्का

शाकिब अल हसन पारी का तीसरा ओवर लेकर, इस ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ ने एक चौका और एक छक्का लगाकर टीम के स्कोर को 20 के पार पहुंचाया.

Fri, Oct 15, 2021, 07:02 PM

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (w/c), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेज़लवुड.

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), इयोन मोर्गन (सी), शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती.

Fri, Oct 15, 2021, 06:41 PM

केकेआर ने जीता टॉस

केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. मॉर्गन ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.

Fri, Oct 15, 2021, 06:18 PM

Harshal Patel ने जमाया पर्पल कैप पर कब्जा

आरसीबी (RCB) के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने आईपीएल 2021 में पर्पल कैप पर अपना कब्जा जमा लिया है. हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने इस सीजन 15 मुकाबलों में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने 32 विकेट झटकने का काम किया.

Fri, Oct 15, 2021, 06:17 PM

अनुभव खिलाड़ियों से भरी है सीएसके

चेन्नई के पास अनुभव की कमी नहीं है . धोनी 40 पार कर चुके हैं जबकि ड्वेन ब्रावो 38 , फाफ डु प्लेसी 37 , अंबाती रायुडू और रॉबिन उथप्पा 36 वर्ष के हैं 

Fri, Oct 15, 2021, 05:56 PM

CSK ने जीते हैं अधिक मैच

दोनों टीम के बीच इससे पहले 24 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें से 16 बार चेन्नई को जीत मिली है और कोलकाता सिर्फ 8 बार ही जीत पाई है.

Fri, Oct 15, 2021, 05:53 PM

धोनी के लिए हो सकता है आखिरी मैच

दुनिया भर के क्रिकेटप्रेमियों को दशहरे के दिन ‘कैप्टन कूल’ की आतिशी पारी का भी इंतजार रहेगा जो पीली जर्सी में शायद आखिरी बार देखने को मिले. धोनी हालांकि, अब तक इस मामले में किसी तरह का कोई बयान नहीं दिया है.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

10 साल में 300 गुना बढ़ गई Startups की संख्या, जानिए इस वक्त भारत में हैं कितने स्टार्टअप

BSE के शेयरों ने कराया बड़ा नुकसान, 16% तक गिरा स्टॉक; SEBI की एक चिट्ठी ने बिगाड़ा मामला

लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, राजनाथ सिंह सहित इन बड़े नेताओं ने किया नामांकन