• होम
  • भारत
  • G20 Summit 2023 Live: PM मोदी भारत मंडपम पहुंचे, लोगों का अभिवादन किया, यहां जानिए पल-पल के अपडेट

G20 Summit 2023 Live: PM मोदी भारत मंडपम पहुंचे, लोगों का अभिवादन किया, यहां जानिए पल-पल के अपडेट

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: September 10, 2023, 07.54 PM IST,

G20 Summit 2023: दिल्ली में चल रहे जी20 समिट का आज आखिरी दिन है. सबसे पहले दुनिया भर के लीडर्स ने राजघाट पर पहुंच कर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. उसके बाद तीसरे सत्र में वन फ्यूचर पर चर्चा हुई. अब पीएम मोदी तमाम देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ मीटिंग कर रहे हैं.

G20 Summit 2023: देश की राजधानी दिल्ली में चल रहे G20 समिट का आज आखिरी दिन है. देर रात से दिल्ली में हो रही तेज बारिश के बीच दुनिया भर के नेता आज सुबह सबसे पहले राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद सभी नेताओं ने भारत मंडपम में वापस आकर एक पौधारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया. तीसरे सत्र में वन फ्यूचर (One Future) पर चर्चा हुई. इसके बाद पीएम मोदी ने संबोधन दिया और जी-20 के समापन की घोषणा की.

हाइलाइट्स

Sun, Sep 10, 2023, 06:11 PM

पीएम मोदी की नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट से मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट से मुलाकात की.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

 

Sun, Sep 10, 2023, 06:09 PM

जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज़ के साथ अच्छी मुलाकात 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, दिल्ली में जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज़ के साथ बहुत अच्छी मुलाकात हुई. G-20 शिखर सम्मेलन को अपने विचारों से समृद्ध बनाने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. साथ ही इस बात पर भी चर्चा हुई कि कैसे भारत और जर्मनी स्वच्छ ऊर्जा, इनोवेशन और एक बेहतर ग्रह की दिशा में मिलकर काम करना जारी रख सकते हैं.

 

Sun, Sep 10, 2023, 06:05 PM

दक्षिण कोरिया राष्ट्रपति से व्यापक विचार-विमर्श 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल के साथ विचार-विमर्श व्यापक था। द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण स्पेक्ट्रम की समीक्षा करते हुए, हम भारत और कोरिया गणराज्य के बीच वाणिज्यिक और सांस्कृतिक संबंधों को और बढ़ावा देने पर सहमत हुए.

 

Sun, Sep 10, 2023, 05:02 PM

भारत-फ्रांस ने जारी किया ज्वाइंट स्टेटमेंट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 सितंबर, 2023 को नई दिल्ली में जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron के साथ लंच पर द्विपक्षीय बैठक की. दोनों नेताओं ने चर्चा, मूल्यांकन और समीक्षा की. उन्होंने महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय विकास पर भी बातचीत की. 

Sun, Sep 10, 2023, 04:46 PM

तुर्की के राष्ट्रपति ने इकोनॉमिक कॉरिडोर पर रखी अपनी बात

इकोनॉमिक कॉरिडोर पर तुर्की के राष्ट्रपति Recep Tayyip Erdogan ने कहा- 'कॉरिडोर को लेकर जहां तक हमारे काम की बात है तो इसमें सबसे पहले खाड़ी देश शामिल हैं. इराक भी इसका हिस्सा है. और तुर्की के माध्यम से एक गलियारा खोलने का मतलब होगा खाड़ी को ऊपर उठाना और इसे पूरे यूरोप में खोलना. हमें उम्मीद है कि हम इस परियोजना को लागू करने में सक्षम होंगे। हम इस पर काम कर रहे हैं. हम ऐसा करने में सक्षम होने के लिए प्रयास करेंगे और काम करेंगे ताकि आने वाले कुछ महीनों में इसे लागू करें.'

Sun, Sep 10, 2023, 04:37 PM

कई मुद्दों पर बात करते हैं पीएम मोदी और कनाडा के पीएम

खालिस्तान उग्रवाद और "विदेशी हस्तक्षेप" पर, कनाडाई प्रधान मंत्री Justin Trudeau ने कहा- 'दोनों मुद्दे सामने आए. सालों से पीएम मोदी के साथ, हमने उन दोनों मुद्दों पर कई बार बातचीत की है. कनाडा हमेशा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, अंतरात्मा की स्वतंत्रता और शांति से विरोध प्रदर्शन की स्वतंत्रता की रक्षा करेगा और यह हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है. साथ ही हम हिंसा को रोकने और नफरत को पीछे धकेलने के लिए हमेशा तैयार हैं. मुझे लगता है कि समुदाय के मुद्दे पर यह महत्वपूर्ण है कि हम याद रखें कि कुछ लोगों की हरकतें पूरे समुदाय या कनाडा का प्रतिनिधित्व नहीं करती हैं. इसका दूसरा पहलू यह है कि हमने कानून के शासन का सम्मान करने के महत्व पर भी प्रकाश डाला और हमने विदेशी हस्तक्षेप के बारे में भी बात की.'

Sun, Sep 10, 2023, 04:31 PM

क्या बोले तुर्की के राष्ट्रपति?

तुर्की के राष्ट्रपति ने कहा- हमारा मानना है कि रूस को अलग-थलग करने वाली कोई भी पहल असफल होगी. इसकी सफलता की बहुत कम संभावना है. हमारा मानना है कि ब्लैक सी यानी काले सागर में तनाव बढ़ाने वाला कोई भी कदम उठाने से परहेज करना चाहिए. वैश्विक खाद्य सुरक्षा, खाद्य आपूर्ति सुरक्षा का समर्थन करने के लिए, हम खाद्य आपूर्ति सुरक्षा अध्ययन समूह को रूस और यूक्रेन दोनों के लिए साथ लाना चाहते हैं. हम लगातार बातचीत करते रहेंगे.'

Sun, Sep 10, 2023, 04:26 PM

तुर्की के राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर तुर्की के राष्ट्रपति Recep Tayyip Erdogan से मुलाकात की.

Sun, Sep 10, 2023, 04:15 PM

ऋषि सुनक ने पीएम मोदी को कहा धन्यवाद

यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने ऐतिहासिक जी-20 के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद कहा. साथ ही उन्होंने भव्य स्वागत के लिए भारत के लोगों को भी धन्यवाद कहा. ग्लोबल फूड सिक्योरिटी से इंटरनेशनल पार्टनरशिप तक, यह बहुत ही व्यस्त और सफल सम्मेलन रहा. बता दें कि अब ऋषि सुनक वापस अपने देश रवाना हो गए हैं.

Sun, Sep 10, 2023, 04:10 PM

'फ्रांस के राष्ट्रपति से लंच पर चर्चा अच्छी रही'

पीएम मोदी ने ट्वीट किया- 'फ्रांस के राष्ट्रपति से लंच पर चर्चा अच्छी रही. भारत-फ्रांस के रिश्तों को प्रगाढ़ करने के लिए कई अहम मुद्दों पर बात हुई.'

Sun, Sep 10, 2023, 03:59 PM

पीएम मोदी के लिए क्या बोले Emmanuel Macron

फ्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron ने कहा- 'मुझे लगता है कि हमारे (भारत-फ्रांस) बीच एक मजबूत द्विपक्षीय साझेदारी है. हमारी बहुत मजबूत रक्षा साझेदारी थी और हमने इस साझेदारी को मजबूत किया है, खासकर पिछले 2 सालों के दौरान. बैस्टिल दिवस के दौरान आपके पीएम की यात्रा बहुत ही अहम था. फ्रांसीसी लोग बहुत गौरवान्वित थे और उन्होंने आपके देश के लिए मित्रता और सम्मान महसूस किया. हम अपने रक्षा रोडमैप के सभी अलग-अलग हिस्सों पर विकास.'

Sun, Sep 10, 2023, 03:55 PM

भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त ने जी20 इंडिया और अमिताभ कांत को दी बधाई

भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त Alex Ellis ने ट्वीट किया- 'जी20 इंडिया और अमिताभ कांत को बधाई. इस यात्रा के लिए ऋषि सुनक और श्रीमती मूर्ति को धन्यवाद. महत्वाकांक्षा, समावेशन और एक्शन का एक जी20 शिखर सम्मेलन.'

Sun, Sep 10, 2023, 03:41 PM

'जी 20 दुनिया की जीडीपी का 80 प्रतिशत है'

जी20 घोषणा पर आम सहमति पर अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन के महानिदेशक Gilbert F Houngbo ने कहा- 'मैं इस घोषणा के लिए भारतीय प्रेसिडेंसी को बधाई देना चाहता हूं. बातचीत करना आसान नहीं है लेकिन मुझे खुशी है कि इस पर आम सहमति बनी. न केवल एक ग्रह, एक परिवार एक भविष्य बल्कि हम एक ऐसे भविष्य की ओर देख रहे हैं जहां हम पूरी अर्थव्यवस्था, पूरे जीवन को टेक्नोलॉजी और एआई के अधिक उपयोग की ओर ले जा रहे हैं. यह न केवल भारत के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए फायदेमंद होगा. जी 20 की शुरुआत 2008 के वित्तीय संकट के बाद हुई, जी 20 विश्व सकल घरेलू उत्पाद का 80 प्रतिशत है'

Sun, Sep 10, 2023, 03:21 PM

वैश्विक शासन में गहन सुधार का समर्थन

फ़्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron ने कहा- हम वैश्विक शासन में गहन सुधार का समर्थन करते हैं. सुरक्षा परिषद के साथ-साथ विश्व बैंक और आईएमएफ को भी जनसांख्यिकी और अर्थव्यवस्था के संदर्भ में आज की वास्तविकता को दिखाना होगा. हम विश्व बैंक को फिर से भरना चाहते हैं और फ्रांस इसका समर्थन कर रहा है ताकि उभरते देशों को बड़ी भूमिका निभाने का मौका मिले. मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं. अपने सिद्धांतों के प्रति वफादार भारत ने जी-20 की अध्यक्षता के लिए एकता और शांति की सेवा करने और एकता का संदेश भेजने की पूरी कोशिश की, जबकि रूस अभी भी यूक्रेन पर अपनी आक्रामकता जारी रखे हुए है.'

Sun, Sep 10, 2023, 02:46 PM

बैंकों के विकास प्रभाव को अधितम करना है

वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव अजय सेठ ने कहा- 'बहुपक्षीय विकासात्मक बैंकों को कैसे मजबूत किया जाए, उनकी प्रभावशीलता, बेहतर बड़े और अधिक प्रभावी बैंकों को कैसे मजबूत किया जाए, इस पर सहमति बनी ताकि उनके विकास प्रभाव को अधिकतम किया जा सके. दूसरी बात यह है कि हम कैसे तकनीक और क्रिप्टो टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके नीतिगत जोखिम क्या हैं और इसके आसपास नियम क्या होने चाहिए, इस पर आम सहमति नहीं बन पाई, लेकिन नेताओं का जोरदार समर्थन था. अगले तीन सालों के लिए, भारत को वित्तीय समावेशन संगठन के लिए वैश्विक भागीदारी की सह-अध्यक्षता की जिम्मेदारी दी गई है.'

Sun, Sep 10, 2023, 02:35 PM

'दुनिया की 80% जीडीपी कमरे में बैठी थी'

विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बांगा कहते हैं- 'दुनिया देख रही है. दुनिया की 80% जीडीपी कमरे में बैठी थी. अगर वे सहमत नहीं होंगे तो यह अच्छा संदेश नहीं देगा. मैं वास्तव में भारत, उसके नेतृत्व और जी 20 नेताओं को ऐसा करने में सक्षम होने के लिए बधाई देता हूं. सुनिश्चित करें कि एक शानदार घोषणा सामने आए. चुनौतियां हमेशा रहेंगी. कोई भी जी-20 देश हर बात पर सहमत नहीं होंगे. लोगों को अपने राष्ट्रीय हितों का ध्यान रखना होगा. लेकिन मैंने उस कमरे में जो मूड देखा, उससे मैं आशावादी हूं.'

Sun, Sep 10, 2023, 02:19 PM

विदेशी मेहमानों को खादी का उपहार

राजघाट पर पीएम मोदी की तरफ से तमाम राष्ट्राध्यक्षों को उपहार में दी गई खादी शॉल पर खादी ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार कहते हैं- खादी 'आत्मनिर्भर भारत' का प्रतीक है. यह हमारी संस्कृति का हिस्सा है और यह एक हमारे देश के लिए गर्व की बात है कि आज विदेशी मेहमानों को खादी उपहार में दी जा रही है. इस प्रदर्शनी में खादी का स्टॉल विदेशी प्रतिनिधियों के लिए आकर्षण का केंद्र है. यहां खादी ग्रामोद्योग के सभी उत्पाद प्रदर्शित हैं. पीएम ने खादी के प्रति हमेशा विशेष प्रेम दिखाया गया है. सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाला उत्पाद खादी जैकेट और कुर्ता है. मोदी जैकेट विदेशी प्रतिनिधियों के बीच बहुत प्रसिद्ध है. खादी ग्रामोद्योग की बिक्री पिछले साल 1,35,000 करोड़ रुपये से अधिक हो गई है. और हमने 9 लाख 45 हजार लोगों को रोजगार दिया. आने वाले सालों में हम ये रिकॉर्ड तोड़ देंगे.'

Sun, Sep 10, 2023, 02:11 PM

'यह शिखर सम्मेलन एक मील का पत्थर रहा है'

रूस के विदेश मंत्री ने कहा- 'अभी एक लंबा सफर तय करना है, लेकिन यह शिखर सम्मेलन एक मील का पत्थर रहा है. मैं भारतीय प्रेसिडेंसी की सक्रिय भूमिका का भी उल्लेख करना चाहूंगा, जिसने वास्तव में इतिहास में पहली बार जी20 देशों को एकजुट किया है. हमारे ब्रिक्स साझेदार-ब्राजील, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका विशेष रूप से सक्रिय रहे हैं और अपने वैध हितों को बनाए रखने और उनकी रक्षा करने के लिए वैश्विक दक्षिण देशों द्वारा उठाए गए इन समेकित पदों के लिए धन्यवाद.'

Sun, Sep 10, 2023, 02:03 PM

'वादों के अनुसार काम करने की है जरूरत'

रूस के विदेश मंत्री Sergey Lavrov कहते हैं- 'पश्चिम ने भी बहुत पहले जलवायु परिवर्तन के नकारात्मक परिणामों का मुकाबला करने के लिए अर्थशास्त्रियों को तैयार करने के लिए हर साल 100 बिलियन डॉलर देने का वादा किया था, लेकिन उस पर कुछ भी नहीं किया गया है. घोषणा में उन कार्यों का भी उल्लेख है, जिन्हें वैश्विक अर्थव्यवस्था के हितों का संतुलन सुनिश्चित करने के लिए लंबे समय से चले आ रहे वादों के अनुसार करने की जरूरत है.'

Sun, Sep 10, 2023, 01:55 PM

'हम यहां से बहुत सारी चीजें यूके ले जाएंगे'

भारत मंडपम में प्रदर्शनी के बारे में यूके की प्रतिनिधि Freddie कहती हैं- 'यह एक शानदार अनुभव है. अलग-अलग तरह की संस्कृति और भारत भर में बेची जाने वाली ऐतिहासिक वस्तुओं को देखना अच्छा है. हम यहां से बहुत सी चीजों को अपने साथ यूके ले जाएंगे. कई महत्वपूर्ण चीजों पर चर्चा करने के लिए सभी नेताओं को एक साथ लाना हमेशा अच्छा होता है. उस समय बहुत सारे ऐतिहासिक क्षण घटित हो रहे होते हैं. यूक्रेन स्पष्ट रूप से चर्चा करने और सबसे आगे रखने के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है हमारे मन की बात और यूक्रेन के लिए हमारा समर्थन यूके के एजेंडे में सबसे ऊपर है.'

Sun, Sep 10, 2023, 01:49 PM

'मैं महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते वक्त भावुक हो गया'

ब्राज़ील के राष्ट्रपति ने कहा- 'व्यक्तिगत रूप से, जब मैं आज महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने गया तो मैं बहुत प्रभावित और भावुक हो गया. हर कोई जानता है कि मेरे राजनीतिक जीवन में, महात्मा गांधी का बहुत महत्व है, क्योंकि अहिंसा मेरा आदर्श रहा जिसका मैंने कई दशकों तक पालन किया, जब मैं श्रमिक आंदोलन में था. यही कारण है कि मैं बहुत प्रभावित और भावुक हूं.'

Sun, Sep 10, 2023, 01:42 PM

भारत मंडपम में प्रदर्शनी की तारीफ

भारत मंडपम में प्रदर्शनी पर डब्ल्यूटीओ प्रतिनिधि Nicole Mensa कहते हैं, 'यह एक सुंदर प्रदर्शनी रही है और मुझे लगता है कि संस्कृति, वस्तुओं, कपड़ों, कलाकृतियों की किरण देखना ही भारतीय संस्कृति का एक सुंदर प्रदर्शन है. व्यापार के नजरिए से यह (दिल्ली घोषणा) बहुत अच्छा था. यह फायदेमंद है. एक अफ्रीकी के रूप में, मैं भी बहुत खुश हूं कि एयू को जी-20 में शामिल किया गया है. इसलिए हमारे लिए, यह बहुत फायदे वाली बात है'

Sun, Sep 10, 2023, 01:37 PM

जी-20 की ब्राज़ीलियाई प्रेसिडेंसी की 3 प्राथमिकताएं

ब्राज़ील के राष्ट्रपति Luiz Inácio Lula da Silva ने कहा- 'जी 20 की ब्राज़ीलियाई प्रेसिडेंसी की तीन प्राथमिकताएं हैं - पहला, सामाजिक समावेशन और भूख के खिलाफ लड़ाई. दूसरा, ऊर्जा परिवर्तन और इसके तीन पहलुओं में सतत विकास. तीसरा, वैश्विक सुधार शासन संस्थाएं. ये सभी प्राथमिकताएं ब्राजीलियाई प्रेसिडेंसी के आदर्श वाक्य का हिस्सा हैं, जो कहता है 'एक निष्पक्ष दुनिया और एक टिकाऊ ग्रह का निर्माण'. दो कार्यबल बनाए जाएंगे - भूख और गरीबी के खिलाफ वैश्विक गठबंधन और जलवायु परिवर्तन के खिलाफ वैश्विक गतिशीलता'

Sun, Sep 10, 2023, 01:28 PM

'असमानता के मुद्दे पर ध्यान देना होगा'

ब्राज़ील के राष्ट्रपति Luiz Inácio Lula da Silva ने कहा- 'हम एक ऐसी दुनिया में रह रहे हैं, जहां धन अधिक केंद्रित है, जहां लाखों लोग अभी भी भूखे रहते हैं, जहां सतत विकास को हमेशा खतरा रहता है. हम इन सभी समस्याओं का सामना तभी कर पाएंगे जब हम असमानता के मुद्दे पर ध्यान देंगे - आय की असमानता, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा, भोजन, लिंग और नस्ल तक पहुंच और प्रतिनिधित्व की असमानता भी इसके मूल में है.'

Sun, Sep 10, 2023, 01:24 PM

पीएम ने की जी-20 सम्मेलन के समापन की घोषणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- जैसा कि आप सभी जानते हैं कि नवंबर 2023 तक जी-20 की अध्यक्षता की जिम्मेदारी भारत के पास है. इन दो दिनों में आप सभी ने बहुत सारे सुझाव दिए, प्रस्ताव रखे. हमारा कर्तव्य है कि हमें जो सुझाव मिले हैं, उनकी एक बार फिर से समीक्षा की जाए ताकि यह देखा जा सके कि उनकी प्रगति को कैसे तेज किया जा सकता है. मेरा प्रस्ताव है कि नवंबर के अंत में हम जी-20 का एक वर्चुअल सत्र आयोजित करें. हम इस शिखर सम्मेलन में तय किए गए विषयों की समीक्षा उस वर्चुअल सत्र में कर सकते हैं. मुझे आशा है कि आप सभी वर्चुअल सत्र में जुड़ेंगे. इसके साथ, मैं जी-20 शिखर सम्मेलन के समापन की घोषणा करता हूं.'

Sun, Sep 10, 2023, 12:51 PM

पीएम ने Lula da Silva को दिया गेवल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील के प्रेसिडेंट Luiz Inácio Lula da Silva को जी-20 प्रेसिडेंसी का गेवल (Gavel) दिया.

Sun, Sep 10, 2023, 12:43 PM

जी-20 पर क्या बोले पंडित विश्व मोहन भट्ट

मोहन वीणा वादक पंडित विश्व मोहन भट्ट, जिन्होंने कल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित डिनर में प्रस्तुति दी थी. उन्होंने कहा- 'मुझे बहुत खुशी है कि हमारे भारत में इतना बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कई देशों ने भाग लिया. राजस्थान और हमारे देश की सांस्कृतिक पृष्ठभूमि को इस कार्यक्रम में प्रदर्शित किया गया. हमारी संस्कृति 'पधारो म्हारे देस' और 'वसुधैव कुटुंबकम' है.'

Sun, Sep 10, 2023, 12:40 PM

इमैनुएल मैक्रों के साथ लंच मीटिंग करेंगे पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ लंच मीटिंग करेंगे. प्रधानमंत्री कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ एक अलग बैठक करेंगे और बाद में कोमोरोस, तुर्की, संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण कोरिया, ईयू/ईसी, ब्राजील और नाइजीरिया के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे: सूत्र

Sun, Sep 10, 2023, 12:31 PM

'भविष्य डिजिटल होगा'

G20 के तीसरे सत्र 'वन फ़्यूचर' में यूरोपियन कमीशन की अध्यक्ष Ursula von der Leyen ने कहा- एक बात तो साफ लगती है - भविष्य डिजिटल होगा. आज मैं एआई और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान केंद्रित करना चाहती हूं. जैसा कि कहा गया है कि एआई में जोखिम हैं, लेकिन यह जबरदस्त अवसर भी प्रदान करता है. बड़ा सवाल यह है कि तेजी से बदलती टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कैसे किया जाए. 

Sun, Sep 10, 2023, 12:24 PM

'आईपीसीसी के समान निकाय की जरूरत'

G20 के तीसरे सत्र 'वन फ़्यूचर' में यूरोपियन कमीशन की प्रेसिडेंट Ursula von der Leyen ने कहा- 'हमें जलवायु के लिए आईपीसीसी के समान निकाय की आवश्यकता होगी और यहां हमें वैज्ञानिकों, उद्यमियों और इनोवेटर्स तक अतिरिक्त पहुंच की जरूर है. उन्हें एआई की वजह से पैदा हुए रिस्क के साथ-साथ मानवता के लिए संभावित फायदों पर जानकारी मुहैया करने की जरूरत है.'

Sun, Sep 10, 2023, 12:13 PM

'जी20 शिखर सम्मेलन से हो रहा बहुत फायदा'

त्रिपुरा के सीएम मानिक साहा ने कहा- हमने रिपोर्ट्स में देखा है कि यह (जी20 शिखर सम्मेलन) बेहद सफल रहा है. हमें पता चला कि हम दूसरे देशों को क्या दे सकते हैं और वह हमें क्या दे सकते हैं. 'वसुधैव कुटुंबकम' का हमारा विचार सफल हुआ है. सबके साथ मिलकर रहने की हमारी भावना ही हमें फायदा पहुंचाएगी.

Sun, Sep 10, 2023, 12:02 PM

दक्षिण अफ्रीका की प्रतिनिधि ने किया शिल्प प्रदर्शनी का दौरा

दक्षिण अफ्रीका की एक प्रतिनिधि Zodwa Lallie ने भारत मंडपम में शिल्प प्रदर्शनी का दौरा किया. उन्होंने कहा- 'मुझे लगता है कि यह बहुत ही अद्भुत है. यह शिल्प कौशल और भारत की हाथ से बनी वस्तुओं की सुंदरता का एक पूर्ण प्रदर्शन है. जो महान है वह है, जिस तरह से यह ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को सशक्त बनाता है। किसी भी अन्य चीज़ से अधिक, यह बहुत ही सुंदर शोकेस है.'

Sun, Sep 10, 2023, 11:35 AM

'आम सहमति बनाने में कामयाब'

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक ने कहा- 'यह (शिल्प प्रदर्शनी) अद्भुत है. मुझे लगता है कि प्रेसिडेंसी ने बहुत अच्छा काम किया है और जी20 में आम सहमति बनाने में कामयाब रहे.'

Sun, Sep 10, 2023, 11:15 AM

वन फ्यूचर चर्चा के बाद पीएम मोदी का संबोधन

वन फ्यूचर पर चर्चा के बाद पीएम मोदी का संबोधन होगा. पीएम मोदी आज कई द्विपक्षीय चर्चाओं में हिस्सा लेंगे. आज फ्रांस, तुर्की, दक्षिण कोरिया, ब्राजील, कोमोरोस, नाइजीरिया, कनाडा, यूएई के साथ बातचीत होगी.

Sun, Sep 10, 2023, 11:06 AM

पीएम नरेंद्र मोदी ने दिया पौधा

जी-20 के तीसरे सत्र के शुरू होने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने इंडोनेशिया के प्रेसिडेंट Joko Widodo और ब्राजील के प्रेसिडेंट Luiz Inacio को पौधा दिया.

Sun, Sep 10, 2023, 10:52 AM

जी-20 सम्मेलन का तीसरा सत्र शुरू

जी-20 सम्मेलन के दूसरे दिन तीसरा सत्र शुरू हो चुका है. इसके तहत वन फ्यूचर पर चर्चा की जाएगी.

Sun, Sep 10, 2023, 10:41 AM

जी20 परिवार को लेकर पीएम मोदी का ट्वीट

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'प्रतिष्ठित राजघाट पर, जी20 परिवार ने शांति, सेवा, करुणा और अहिंसा के प्रतीक महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. जैसे-जैसे अलग-अलग राष्ट्र एकजुट हो रहे हैं, गांधी जी के शाश्वत आदर्श सामंजस्यपूर्ण, समावेशी और समृद्ध वैश्विक भविष्य के लिए हमारी सामूहिक दृष्टि का मार्गदर्शन करते हैं.'

Sun, Sep 10, 2023, 10:26 AM

अमेरिका वापस रवाना हो रहे हैं जो बाइडन

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन राजघाट से लौटने के बाद वियतनाम के लिए हो रहे हैं रवाना. वह जी20 सम्मेलन के दूसरे दिन के कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले रहे हैं.

Sun, Sep 10, 2023, 10:21 AM

ऋषि सुनक ने कार्बन उत्सर्जन कम करने का किया आह्वान

G20 शिखर सम्मेलन में यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने नेताओं से इस दिसंबर में COP28 शिखर सम्मेलन से पहले एक साथ काम करने का आह्वान किया है, ताकि वे अपने देशों के कार्बन उत्सर्जन को कम कर सकें और जलवायु परिवर्तन के बुरे प्रभावों से निपटने के लिए कमजोर अर्थव्यवस्थाओं की मदद कर सकें: भारत में ब्रिटिश उच्चायोग

Sun, Sep 10, 2023, 10:04 AM

ग्रीन क्लाइमेट फंड में यूके देगा 2 अरब डॉलर का योगदान

यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने जलवायु परिवर्तन के निपटने के लिए प्रतिबद्धता की घोषणा की. ग्रीन क्लाइमेट फंड में यूके की तरफ से 2 अरब डॉलर का योगदान दिया जाएगा. यह दुनिया को जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए यूके की तरफ से की गई सबसे बड़ी एकल फंडिंग प्रतिबद्धता है. यूके ग्रीन क्लाइमेट फंड में 1.62 अरब पाउंड का योगदान देगा, जिसे COP15 में कोपेनहेगन समझौते के बाद 194 देशों द्वारा स्थापित किया गया था.

Sun, Sep 10, 2023, 09:59 AM

अक्षरधाम में ऋषि सुनक ने आज सुबह की पूजा

यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ने आज सुबह दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर पहुंच कर पूजा-अर्चना की.

Sun, Sep 10, 2023, 09:51 AM

जो बाइडन और ऋषि सुनक के साथ पीएम मोदी

पीएम मोदी ने राजघाट पर जो बाइडन और ऋषि सुनक के साथ बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की.

Sun, Sep 10, 2023, 09:42 AM

पीएम मोदी और जो बाइडन ने बापू के दी श्रद्धांजलि

Sun, Sep 10, 2023, 09:36 AM

राष्ट्राध्यक्षों ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, ऑस्ट्रेपिया के पीएम Anthony Albanese, कनाडा के पीएम Justin Trudeau, चीन के प्रीमियर Li Qiang, रूस के विदेश मंत्री Sergey Lavrov और अन्य राष्ट्राध्यक्षों ने दिल्ली के राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की.

Sun, Sep 10, 2023, 09:32 AM

चीन के प्रीमियर पहुंचे राजघाट

चीन के प्रीमियर Li Qiang भी राजघाट पहुंच चुके हैं, जहां वह तमाम ग्लोबल लीडर्स के साथ महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. पीएम मोदी ने चीनी के प्रीमियर का स्वागत किया.

Sun, Sep 10, 2023, 09:30 AM

जो बाइडन भी पहुंचे राजघाट

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन भी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी ने राजघाट पर जो बाइडन का स्वागत किया.

Sun, Sep 10, 2023, 09:28 AM

राजघाट पहुंचे ऋषि सुनक

यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी पहुंचे दिल्ली के राजघाट, महात्मा गांधी को देंगे श्रद्धांजलि. पीएम मोदी ने किया ऋषि सुनक का स्वागत.

Sun, Sep 10, 2023, 09:22 AM

जी-20 सम्मेलन के दूसरे दिन का टाइम टेबल

Sun, Sep 10, 2023, 09:12 AM

अक्षरधाम मंदिर की ओर से बयान जारी

अक्षरधाम मंदिर प्रांगण के स्वामी नारायण मंदिर में करीब एक घन्टा रहे यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी. नीलकंठ वर्णी महादेव के मंदिर में जलाभिषेक और विश्व शांति के लिए कामना भी की.

Sun, Sep 10, 2023, 09:02 AM

इटली की प्रधानमंत्री भी पहुंचीं राजघाट

इटली की प्रधानमंत्री Giorgia Meloni भी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने राजघाट पहुंच चुकी हैं. पीएम मोदी ने उनका स्वागत किया. 

Sun, Sep 10, 2023, 08:57 AM

जर्मन चांसलर भी पहुंचे राजघाट

जर्मन चांसलर Olaf Scholz भी पहुंचे राजघाट, पीएम मोदी ने किया स्वागत.

Sun, Sep 10, 2023, 08:56 AM

जी-20 सम्मेलन के दूसरे दिन का शेड्यूल

8 बजे से 9 बजे तक सभी राष्ट्राध्यक्ष राजघाट पहुंचेंगे. 9:10 से 9:25 बजे तक बापू की समाधि पर नमन किया जाएगा और प्रार्थना होगी. इसके बाद सभी लोग G-20 कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. बताया जा रहा है कि वहां पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी होगा. इसके बाद 10.30 बजे से 12.30 बजे तक G20: One Future पर चर्चा होगी.

द्विपक्षीय बातचीत भी होगी

आज 10 सितंबर को फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रो के साथ लंच पर चर्चा का कार्यक्रम है. वहीं भारत और कनाडा के बीच भी बातचीत होगी. इतना ही नहीं Comoros, Türkiye, UAE, South Korea, EU/EC, Brazil और Nigeria के साथ भी द्विपक्षीय बातचीत होगी.

Sun, Sep 10, 2023, 08:53 AM

जापान के पीएम भी पहुंचे राजघाट

जापान के प्रधानमंत्री Fumio Kishida भी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने राजघाट पहुंच चुके हैं.

Sun, Sep 10, 2023, 08:51 AM

गेंदे के फूलों से सजा राजघाट

राजघाट को आज के दिन फूलों से सजाया गया है. गेंदे के फूलों की एक चादर सी बिछा दी गई है. देखिए तस्वीरें.

Sun, Sep 10, 2023, 08:50 AM

राजघाट पहुंचीं यूरोपियन कमीशन प्रेसिडेंट

यूरोपियन कमीशन प्रेसिडेंट Ursula von der Leyen महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने पहुंचीं राजघाट. पीएम मोदी ने किया उनका स्वागत.

Sun, Sep 10, 2023, 08:45 AM

Justin Trudeau भी पहुंचे राजघाट

कनाडा के प्रधानमंत्री Justin Trudeau भी पहुंचे राजघाट. महात्मा गांधी को करेंगे नमन.

Sun, Sep 10, 2023, 08:38 AM

राजघाट पहुंचे Anthony Albanese

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री Anthony Albanese दिल्ली के राजघाट पहुंचे.  पीएम मोदी ने किया स्वागत.

Sun, Sep 10, 2023, 08:35 AM

G20 Summit 2023: राजघाट पहुंचे AU अध्यक्ष

कोमोरोस संघ के राष्ट्रपति और अफ्रीकी संघ (एयू) के अध्यक्ष, अज़ाली असौमानी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने और पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए दिल्ली के राजघाट पहुंचे

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

HP Omen 14 Review: ऑल इन वन, 'बट' गेमिंग लैपटॉप में कितना दम?

3 जून की सुबह-सुबह लगेगा दूध पीने वालों को तगड़ा झटका, Amul ने 2 रुपए/लीटर बढ़ाई कीमतें, चेक करें रेट लिस्ट

ZEE AI Exit Polls में तीसरी बार मोदी सरकार, NDA को 305-315 सीटें, I.N.D.I.A को 180-195 सीटें