• होम
  • भारत
  • Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha: राम भारत की आस्था है,राम भारत का आधार हैं,विश्व हैं,विश्वात्मा हैं: पीएम नरेंद्र मोदी

Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha: राम भारत की आस्था है,राम भारत का आधार हैं,विश्व हैं,विश्वात्मा हैं: पीएम नरेंद्र मोदी

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: January 22, 2024, 05.08 PM IST,

Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha : राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा विधि विधान के साथ संपन्न हो गई है. जानिए इस ऐतिहासिक पल के बड़े अपडेट्स.

Ayodhya Ram Temple Inauguration, Ram Lala Murti Pran Pratishtha , Ram Mandir Pran Pratishtha Updates:  अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह में विधि विधान और मंत्रोच्चार के साथ रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हो गई है. इसी के साथ दुनिया भर के राम भक्तों का करीब पांच सदी से इंतजार खत्म हो गया. पीएम नरेंद्र मोदी ने अभिजीत मुहूर्त में रामलला की मूर्ति का अनावरण किया. इस ऐतिहासिक मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत राम मंदिर के गर्भगृह में ही मौजूद थे. देश और दुनिया की कई दिग्गज हस्तियां इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए मंदिर परिसर में थी. गौरतलब है कि रामलला के स्वागत के लिए अयोध्या नगरी दुल्हन की तरह सजी है. जानिए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पल-पल के अपडेट्स

Ram Mandir Pran Pratishtha Updates: रामलला को हर घंटे लगेगा फल और दूध का भोग, जानिए मंदिर की टाइमिंग्स 

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के अनुसार, रामलला को हर घंटे फल-दूध का भोग लगेगा. हर रोज सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक मंदिर खुलेगा.भगवार राम सोमवार को सामान्य दिनों में सफेद वस्त्र धारण करते हैं, लेकिन विशेष अवसर पर पीले वस्त्र धारण करेंगे. मंगलवार को लाल, बुधवार को हरा, गुरुवार को पीला, शुक्रवार को हल्का पीला या क्रीम कलर, शनिवार को नीला और रविवार को गुलाबी रंग के वस्त्र पहनेंगे. 

हाइलाइट्स

Mon, Jan 22, 2024, 04:52 PM

Ram Mandir Pran Pratishtha Updates, Ram Mandir Timings: तीन बजे से गर्भगृह की होगी साफ-सफाई, श्रीयंत्र के मंत्रों से जगेंगे रामलला 

23 जनवरी से ब्रह्म मुहूर्त में करीब 3 बजे से गर्भगृह की स्वच्छता करने, पूजन और श्रृंगार की तैयारी की जाएगी. 3.30 से 4 बजे के करीब, तय समय पर भगवान के दोनों विग्रह और श्रीयंत्र को मंत्रों से जगाया जाएगा. फिर मंगला आरती होगी. इसके बाद विग्रहों का अभिषेक, श्रृंगार भोग होगा। शृंगार आरती होगी। यह 4.30 से 5 तक होगी. सुबह आठ बजे से दर्शन शुरू होंगे. दोपहर, करीब एक बजे मध्याह्न में भोग आरती होगी. दो घंटे दर्शन बंद रहेंगे, भगवान विश्राम करेंगे. दोपहर तीन बजे से दर्शन फिर शुरू होंगे, जो रात 10 बजे तक लगातार जारी रहेंगे. इसी बीच, शाम सात बजे संध्या आरती होगी.

Mon, Jan 22, 2024, 04:41 PM

Ram Mandir Pran Pratishtha Live, Ram Madir Arti Pass: आरती में शामिल होने के लिए पास जरूरी, चाहिए होगा वैध आईडी प्रूफ 

राम लला की आरती में शामिल होने के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से पास जरूरी है. पास के लिए वैध आईडी प्रूफ जरूरी होगी. वहीं, एक बार में 30 लोग ही आरती में शामिल हो सकते हैं. 

 

Mon, Jan 22, 2024, 04:27 PM

Ram Mandir Pran Pratishtha Live, Ram Madir Arti Timings: राम मंदिर में भगवान रामलला की आरती का समय

राम मंदिर में रामलला की तीन वक्त आरती होगी. शृंगार आरती सुबह 6:30 बजे, भोग आरती दोपहर 12:00 बजे, संध्या आरती शाम 7:30 बजे होगी.

Mon, Jan 22, 2024, 04:09 PM

Ram Mandir Pran Pratishtha Live, Ram Madir Darshan Timings: आम श्रद्धालु कब से कर सकेंगे रामलला के दर्शन 

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद आम श्रद्धालु अब  मंगलवार 23 जनवरी से रामलला के दर्शन कर सकते हैं.  श्रद्धालुओं के लिए दर्शन का समय सुबह 7 बजे से  11.30 बजे तक और दोपहर दो बजे से शाम सात बजे तक है.

 

Mon, Jan 22, 2024, 03:48 PM

Ram Mandir Pran Pratishtha Live, राम मंदिर उद्घाटन: पीएम मोदी ने कुबेर टिला में की भगवान शिव की पूजा, पहुंचे अयोध्या एयरपोर्ट

पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या के कुबेर टिले में भगवान शिव की पूजा की. इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या एयरपोर्ट पहुंच गए हैं.

Mon, Jan 22, 2024, 03:05 PM

Ram Mandir Pran Pratishtha Live, राम मंदिर उद्घाटन: राम मंदिर का निर्माण करने वाले श्रमिकों पर पीएम मोदी ने बरसाए फूल

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण दल का हिस्सा रहे कार्यकर्ताओं पर फूलों बरसाए. इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने जटायु की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए.

Mon, Jan 22, 2024, 02:52 PM

Ram Mandir Pran Pratishtha Live, PM Narendra Modi Speech: पीएम मोदी ने कहा, 'कालचक्र बदल रहा है' 

PM नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज मैं पूरे पवित्र मन से महसूस कर रहा हूं कि कालचक्र बदल रहा है. यह सुखद संयोग है कि हमारी पीढ़ी को एक कालजयी पथ के शिल्पकार के रूप में चुना गया है. हजारों वर्ष बाद की पीढ़ी राष्ट्र निर्माण के हमारे आज के कार्यों को याद करेगी इसलिए मैं कहता हूं यही समय है, सही समय है."

 

Mon, Jan 22, 2024, 02:46 PM

Ram Mandir Pran Pratishtha Live, PM Narendra Modi Speech: ये भारत के विकास का अमृतकाल,अब चूकना नहीं है 

पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, 'ये भारत के विकास का अमृतकाल है. आज भारत युवा शक्ति की पूंजी से भरा हुआ है. ऐसी सकारात्मक परिस्थितियां, फिर ना जाने कितने समय बाद बनेंगी. हमें अब चूकना नहीं है, हमें अब बैठना नहीं है.'

 

Mon, Jan 22, 2024, 02:42 PM

Ram Mandir Pran Pratishtha Live, PM Narendra Modi Speech: पीएम मोदी न्यायपालिका को किया धन्यवाद, कहा- 'न्याय की रखी लाज'

बकौल पीएम नरेंद्र मोदी, 'संविधान के अस्तित्व में आने के बाद भी दशकों तक प्रभु श्रीराम के अस्तित्व को लेकर कानूनी लड़ाई चली. मैं आभार व्यक्त करूंगा भारत की न्यायपालिका का, जिसने न्याय की लाज रख ली. न्याय के पर्याय प्रभु राम का मंदिर भी न्यायबद्ध तरीके से ही बना.'

 

Mon, Jan 22, 2024, 02:40 PM

Ram Mandir Pran Pratishtha Live, PM Narendra Modi Speech: राम भारती की अस्था है, राम भारत का आधार है

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा, '22 जनवरी 2024 का ये सूरज एक अद्भुत आभा लेकर आया है, ये कैलेंडर पर लिखी एक तारीख नहीं बल्कि ये एक नए कालचक्र का उद्गम है. ये मंदिर, मात्र एक देव मंदिर नहीं है. ये भारत की दृष्टि का, भारत के दर्शन का, भारत के दिग्दर्शन का मंदिर है. ये राम के रूप में राष्ट्र चेतना का मंदिर है. राम भारत की आस्था हैं, राम भारत का आधार हैं. राम भारत का विचार हैं, राम भारत का विधान हैं। राम भारत की चेतना हैं, राम भारत का चिंतन हैं. राम भारत की प्रतिष्ठा हैं, राम भारत का प्रताप हैं. पीएम नरेन्द्र मोदी राम प्रवाह हैं, राम प्रभाव हैं. राम नेति भी हैं, राम नीति भी हैं. राम नित्यता भी हैं. राम निरंतरता भी हैं. राम विभु हैं, विशद हैं. राम व्यापक हैं, विश्व हैं, विश्वात्मा हैं.'

Mon, Jan 22, 2024, 02:38 PM

Ram Mandir Pran Pratishtha Live, PM Narendra Modi Speech: भूतकाल से उज्जवल होने जा रहा है भविष्य

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'जिस सहजता के साथ हमने इस गांठ को सुलझाया, इससे समझ आता है की हमारा भविष्य हमारे भूतकाल से उज्जवल होने जा रहा. कुछ लोगों ने कहा था की राम मंदिर बना तो आज लग जाएगी, मगर इस मंदिर के बनने से आग नहीं ऊर्जा पैदा हुई है. राम आग नहीं , राम ऊर्जा है. राम विवाद नहीं राम समाधान है.राम सबके हैं.राम सिर्फ वर्तमान नहीं.राम अनंत काल तक हैं.'

Mon, Jan 22, 2024, 02:32 PM

Ram Mandir Pran Pratishtha Live, PM Narendra Modi Speech: देशवासियों ने सैकड़ों वर्षो का वियोग सहा

PM मोदी ने कहा, 'उस कालखंड में तो वियोग सिर्फ 14 वर्षों का था.इस युग में तो अयोध्या और देशवासियों ने सैकड़ो वर्षों का वियोग सहा है. हमारी कई पीढ़ियों ने वियोग सहा है.'

 

Mon, Jan 22, 2024, 02:29 PM

Ram Mandir Pran Pratishtha Live, PM Narendra Modi Speech: 11 दिन में सागर से सरयू तक की यात्रा का मिला अवसर

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'अपने 11 दिन के व्रत-अनुष्ठान के दौरान मैंने उन स्थानों का चरण स्पर्श करने का प्रयास किया, जहां प्रभु राम के चरण पड़े थे. चाहे वो नासिक का पंचवटी धाम हो, केरला का पवित्र त्रिप्रायर मंदिर हो,आंध्र प्रदेश में लेपाक्षी हो, श्रीरंगम में रंगनाथ स्वामी मंदिर हो, रामेश्वरम में श्री रामनाथस्वामी मंदिर हो, या फिर धनुषकोडि. मेरा सौभाग्य है कि इसी पुनीत पवित्र भाव के साथ मुझे सागर से सरयू तक की यात्रा का अवसर मिला.'

 

Mon, Jan 22, 2024, 02:28 PM

Ram Mandir Pran Pratishtha Live, PM Narendra Modi Speech: पीएम नरेंद्र मोदी ने भगवान राम से मांगी क्षमा

 PM मोदी ने कहा, "मैं आज प्रभु श्री राम से क्षमा याचना भी करता हूं. हमारे पुरुषार्थ, त्याग, तपस्या में कुछ तो कमी रह गई होगी कि हम इतनी सदियों तक यह कार्य कर नहीं पाए. आज वह कमी पूरी हुई है. मुझे विश्वास है कि प्रभु श्री राम आज हमें अवश्य क्षमा करेंगे.

Mon, Jan 22, 2024, 02:24 PM

Ram Mandir Pran Pratishtha Live, PM Narendra Modi Speech: हजार साल बाद लोग आज की तारीख को देखेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज से हजार साल बाद भी लोग आज की इस तारीख की, आज के इस पल की चर्चा करेंगे। ये कितनी बड़ी राम कृपा है कि हम सब इस पल को जी रहे हैं और इसे साक्षात घटित होते देख रहे हैं."

Mon, Jan 22, 2024, 02:21 PM

Ram Mandir Pran Pratishtha Live, PM Narendra Modi Speech: पीएम नरेंद्र मोदी बोले- 'टेंट में नहीं भव्य मंदिर में रहेंगे राम लला'

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा,'राम लला टेंट में नहीं, अब भव्य मंदिर में रहेंगे.  मेरा पक्का विश्वास है कि जो घटित हुआ है उसकी अनुभूति देश और दुनिया के कोने-कोने में रामभक्तों को हो रही होगी.'

Mon, Jan 22, 2024, 02:12 PM

Ram Mandir Pran Pratishtha Live, PM Narendra Modi Speech: पीएम मोदी का संबोधन- 'ये पल पवित्रतम है, प्रभु राम का हम सब पर आशीर्वाद है'

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्री रामलला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद अपने संबोधन की शुरुआत ‘सियावर रामचंद्र की जय’ से की. उन्होंने आगे कहा, 'ये क्षण अलौकिक है. ये पल पवित्रतम है. ये माहौल, ये वातावरण, ये ऊर्जा, ये घड़ी. प्रभु श्रीराम का हम सब पर आशीर्वाद है. 22 जनवरी 2024 का ये सूरज एक अद्भुत आभा लेकर आया है.'

 

Mon, Jan 22, 2024, 02:07 PM

Ram Mandir Pran Pratishtha Live, Ram Mandir Live News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'अयोध्या में अब कर्फ्यू नही दीपोत्सव होगा'

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा,'निश्चिंत रहिए, अब कोई अयोध्या की परिक्रमा में कोई बाधा नहीं बन पाएगा. अयोध्या की गलियों में गोलियों की गड़गड़ाहट नहीं होगा, कर्फ्यू नहीं लगेगा. अब दीपोत्सव, रामोत्सव होगी. क्योंकि अयोध्या में रामलला का विराजना राम राज्य की स्थापना की उदघोषणा भी है.

 

Mon, Jan 22, 2024, 02:00 PM

Ram Mandir Pran Pratishtha Live, Ram Mandir Live News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- 'सदियों तक उपेक्षित रही अयोध्या की धरती'

अयोध्या की धरती का वैकुंठ कहा गया, वो सदियों तक उपेक्षित रही, तिरस्कार झेलती रही. लेकिन राम का जीवन संयम की शिक्षा देता है. ये संयम भारतीय समाज ने संयम बनाए रखा. देखिए आज पूरी दुनिया अयोध्या के वैभव को निहार रहा है.वो शुभ अवसर आ गया जब कोटि कोटि आस्थावानों के त्याग को पूर्णता प्राप्त हुआ है.आज आत्म प्रफुल्लित हैं कि आज मंदिर वहीं बना है जहां संकल्प लिया था.

 

Mon, Jan 22, 2024, 01:46 PM

Ram Mandir Pran Pratishtha Live, Ram Mandir Live News: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद बोले योगी आदित्यनाथ, 'हर ग्राम अयोध्या धाम, हर मन में राम नाम'

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

  

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्राण प्रतिष्ठा के बाद  कहा, 'प्रभु राम लला के भव्य, दिव्य और नव्य धाम में विराजने की आप सभी को कोटि-कोटि बधाई. मन भावुक है. निश्चित रूप से आप सब भी ऐसा महसूस कर रहे होंगे. आज इस ऐतिहासिक अवसर पर भारत का हर नगर, हर ग्राम अयोध्या धाम है. हर मन में राम नाम है. हर आंख हर्ष और संतोष के आंसू से भीगी है. हर जुबान राम नाम जप रही है. रोम-रोम में राम रमे हैं.ऐसा लगता है कि हम त्रेतायुग में आ गए हैं."

 

Mon, Jan 22, 2024, 01:36 PM

Ram Mandir Pran Pratishtha Live, Ram Mandir Live News: पीएम नरेंद्र मोदी ने खत्म किया अपना उपवास

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपना 11 दिवन का उपवास पूरा किया. पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वामी गोविंद गिरी के हाथों से चरणामृत पीकर अपना उपवास खोला. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी ने 11 दिन का उपवास रखा था. उन्होंने एक वीडियो संदेश के जरिए देशवासियों को इसकी जानकारी दी थी.  

Mon, Jan 22, 2024, 01:24 PM

Ram Mandir Pran Pratishtha Live, Ram Mandir Live News: रामलला की मूर्ति की विशेषताएं, पानी से नहीं होगा नुकसान

रामलला की मूर्ति को एक ही पत्थर पर बनाया गया है. मुकुट की तरफ सूर्य , शंख, स्वस्तिक, चक्र और गदा है. दोनों ओर विष्णु के दस अवतार हैं. रामलला की मूर्ति का वजन 200 किलोग्राम है. इसकी ऊंचाई 4.24 फीट है. ये श्याम शिला से बनाई गई है. मूर्ति कमल दल पर खड़ी है. हाथ में तीर और धनुष है. कृष्ण शैली में बनाई गई है रामलला की मूर्ति. मूर्ति को पानी से कोई नुकसान नहीं होगा. वहीं,चंदन, रोली लगाने से कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

Mon, Jan 22, 2024, 01:09 PM

Ram Mandir Pran Pratishtha Live, Ram Mandir Live News: रामलला की मूर्ति के सामने दंडवत हुए पीएम नरेंद्र मोदी

राम मंदिर के गर्भगृह में पीएम नरेंद्र मोदी रामलला की मूर्ति का आगे दंडवत हो गए. इसके बाद पीएम मोदी गर्भगृह से बाहर निकलकर आए.

Mon, Jan 22, 2024, 12:46 PM

Ram Mandir Pran Pratishtha Live, Ram Mandir Live News: प्राण प्रतिष्ठा के बाद की गई रामलला की आरती

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला की आरती भी संपन्न हो गई है. पीएम नरेंद्र मोदी ने रामलला की मूर्ति पर पुष्प अर्पण किए. रघुपति राघव राजा राम और श्री राम चंद्र कृपालु भजमन जैसे भजन भी गाए गए.

Mon, Jan 22, 2024, 12:27 PM

Ram Mandir Pran Pratishtha Live, Ram Mandir Live News: विधि विधान से संपन्न हुई रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

मंदिर के गर्भगृह में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा अभिजीत मुहूर्त पर पूरे विधि विधान के साथ संपन्न हुई. पीएम नरेंद्र मोदी ने रामलला की मूर्ति के आगे पहले पूजा अर्चना की. इसके बाद मूर्ति से पर्दा उठाया. इस दौरान राम मंदिर पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा हुई.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

 

Mon, Jan 22, 2024, 12:21 PM

Ram Mandir Pran Pratishtha Live, Ram Mandir Live News:  पीएम नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीट, 'दिव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनना मेरा सौभाग्य'

पीएम नरेंद्र मोदी ने X पर पोस्ट लिखा, 'अयोध्या धाम में श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा का अलौकिक क्षण हर किसी को भाव-विभोर करने वाला है. इस दिव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनना मेरा परम सौभाग्य है. जय सियाराम!'

 

Mon, Jan 22, 2024, 12:18 PM

Ram Mandir Pran Pratishtha Live, Ram Mandir Live News: रामलला की पूजा शुरू, वैदिक मंत्रों का हो रहा है उच्चारण 

राम मंदिर के गर्भगृह में गौरी गणेश की पूजा के बाद अब रामलला की पूजा अर्चना शुरू हो गई है. वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ प्राण प्रतिष्ठा शुरू हो गई है. 

 

Mon, Jan 22, 2024, 12:11 PM

Ram Mandir Pran Pratishtha Live, Ram Mandir Live News: गौरी-गणेश की पूजा हुई आरंभ

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान मंदिर के गर्भगृह में शुरू हो गए हैं. सबसे पहले गौरी-गणेश की पूजा हो रही है. पीएम मोदी के अलावा सरसंघचालक मोहन भागवत, सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी की गवर्नर आनंदीबेन पटेल भी मौजूद हैं.

Mon, Jan 22, 2024, 12:04 PM

Ram Mandir Pran Pratishtha Live: राम मंदिर के गर्भगृह पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी पूर्वी द्वार से राम मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कर लिया है. इस दौरान पीएम मोदी के हाथों में प्राण प्रतिष्ठा से जुड़ी सामाग्री थी, जिन्हें उन्हें पुजारी को सौंप दिया. इसी के साथ प्राण प्रतिष्ठा की पूजा शुरू हो गई है.

 

Mon, Jan 22, 2024, 12:00 PM

Ram Mandir Pran Pratishtha Live Updates,अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन: रामलला की मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकार योगीराज अरुण ने कहा- 'मैं धरती का सबसे भाग्यशाली व्यक्ति'

रामलला की प्रतिमा बनाने वाले मूर्तिकार योगीराज अरुण ने कहा, "मुझे लगता है कि मैं इस धरती पर सबसे भाग्यशाली व्यक्ति हूं... कभी-कभी मुझे ऐसा लगता है जैसे मैं सपनों की दुनिया में हूं." 

 

Mon, Jan 22, 2024, 11:40 AM

Ram Mandir Pran Pratishtha Live Updates,अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन: गृहमंत्री अमित शाह ने की बिरला मंदिर में पूजा

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर दिल्ली के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर उर्फ बिरला मंदिर में पूजा की है. गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली में ही रहेंगे.

Mon, Jan 22, 2024, 11:32 AM

Ram Mandir Pran Pratishtha Live Updates,अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन: पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे मंदिर के अंदर, सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया स्वागत

पीएम नरेंद्र मोदी राम मंदिर के अंदर पहुंच गए हैं. सीएम योगी ने पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया.

Mon, Jan 22, 2024, 11:21 AM

Ram Mandir Pran Pratishtha Live Updates, अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन: दोपहर 12.05 बजे से शुरू होगी प्राण प्रतिष्ठा की पूजा, अभिजीत मुहूर्त में स्थापित होंगे राम लला

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पूजा दोपहर 12.05 बजे शुरू होगी. पीएम नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम आदित्यनाथ मंदिर परिसर में पहुंच गए हैं. अभिजीत मुहूर्त में रामलला को मंदिर के गर्भगृह में प्रतिष्ठित किया जाएगा.

Mon, Jan 22, 2024, 11:12 AM

Ram Mandir Pran Pratishtha Live Updates, PM Narendra Modi: राम मंदिर के परिसर में पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा के लिए राम मंदिर के परिसर में पहुंच गए हैं. राम मंदिर के उत्तर गेट पर पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया गया है.

Mon, Jan 22, 2024, 10:53 AM

Ram Mandir Pran Prathishta Live Updates, अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन: राम मंदिर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, शेयर किया वीडियो

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ राम मंदिर के परिसर में पहुंच गए हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने X पर वीडियो शेयर कर लिखा, 'घड़ियां अभिनंदन की, राघव के वंदन की…सप्तपुरियों में प्रथम, पावन 'नव्य-भव्य-दिव्य' श्री अयोध्या जी में सभी अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन..'

 

Mon, Jan 22, 2024, 10:40 AM

Ram Mandir Pran Prathishta Live Updates, अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन:अयोध्या पहुंचे अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन

अभिनेता अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए श्री राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचे. इसके अलावा अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने, कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट, अभिनेता विक्की कौशल, आयुष्मान खुराना, रणबीर कपूर, फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी, महावीर जैन और रोहित शेट्टी राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या के लिए रवाना हुए.

Mon, Jan 22, 2024, 10:28 AM

Ram Mandir Pran Prathishta Live Updates, अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन: पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे अयोध्या एयरपोर्ट

पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं. कुछ ही देर में पीएम मोदी राम जन्मभूमि पहुंचेंगे. पीएम मंदिर रामलला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठान के दौरान मंदिर के गर्भगृह में मौजूद रहेंगे.

Mon, Jan 22, 2024, 10:14 AM

Ram Mandir Pran Prathishta Live Updates, Ram mandir live news: राम मंदिर पहुंचे मोहन भागवत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत राम जन्मभूमि मंदिर पर पहुंच गए हैं. मोहन भागवत प्राण प्रतिष्ठा के दौरान  पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के साथ राम मंदिर के गर्भगृह में मौजूद रहेंगे.

 

Mon, Jan 22, 2024, 09:53 AM

Ram Mandir Pran Prathishta Live Updates, Ram mandir live news: 114 कलशों के पवित्र जल से कराया गया भगवान राम की मूर्ति को स्नान

अयोध्या स्थित मंदिर में रविवार सुबह भगवान राम की मूर्ति को 114 कलशों के पवित्र जल से स्नान कराया गया, जिसमें देशभर के विभिन्न तीर्थ स्थलों का ‘‘औषधीय और पवित्र जल’’ शामिल रहा.

Mon, Jan 22, 2024, 09:30 AM

Ayodhya Ram Mandir Pran Prathishta Live Updates,Ayodhya Weather forecast: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या में मौसम का हाल

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या में कुहासा रहेगा. हालांकि, बारिश नहीं होगी. तापमान 9 डिग्री से 11 डिग्री के बीच रहेगा. आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. इस दौरान विजिबिलिटी 1000 से 1500 मीटर होगी.

Mon, Jan 22, 2024, 08:52 AM

Ayodhya Ram Mandir Pran Prathishta Live Updates, Pran Pratistha Muhurat: 84 सेकंड का है प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त

राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए सिर्फ 84 सेकंड का मुहूर्त है.

 

Mon, Jan 22, 2024, 08:39 AM

Ayodhya Ram Mandir Pran Prathishta Live Updates, PM Narendra Modi Schedule: पीएम नरेंद्र मोदी का शेड्यूल

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में हिस्सा लेने आ रहे पीएम नरेंद्र मोदी का पूरा कार्यक्रम सामने आया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

10:25 AM: अयोध्या एयरपोर्ट पर आगमन

10:45 AM: अयोध्या हेलीपैड पर आगमन

10:55 AM: श्री राम जन्मभूमि पर आगमन

11:00 AM: से 12:00 PM आरक्षित

12:05 PM से 12:55 PM तक प्राण प्रतिष्ठा समारोह

12:55 PM: पूजा स्थल से प्रस्थान

1:00 PM: सार्वजनिक समारोह स्थल पर आगमन

1:00 PM से 2:00 PM तक सार्वजनिक समारोह

2:10 PM: कुबेर टीला के दर्शन

 

Mon, Jan 22, 2024, 08:35 AM

Ayodhya Ram Mandir Pran Prathishta Live Updates, CM Yogi Adityanath Tweet: सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया ट्वीट

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में कहा,'अद्भुत, अविस्मरणीय, अलौकिक क्षण! आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की गरिमामयी उपस्थिति में आराध्य प्रभु श्री राम की पावन जन्मस्थली श्री अयोध्या धाम में प्रभु श्री रामलला के नूतन विग्रह के प्राण-प्रतिष्ठा का अनुष्ठान संपन्न होने जा रहा है. प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आज असंख्य रामभक्तों की प्रतीक्षा पूर्ण होने जा रही है। संपूर्ण देश आस्था और भक्ति के सागर में डूबकर 'राममय' हो गया है.'

 

Mon, Jan 22, 2024, 08:25 AM

Ayodhya Ram Mandir Pran Prathishta Live Updates, Vice President Tweet: उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दी शुभकामनाएं

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ नेराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शुभकामनाएं दी हैं. उप राष्ट्रपति ने X पर लिखा, 'ऐतिहासिक नगरी अयोध्या, रामजन्मभूमि में राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा के इस युगांतकारी दिवस पर बधाई. 22 जनवरी हमारे सभ्यतागत पथ में 'दिव्यता के साथ साक्षात्कार' के एक निर्णायक क्षण के रूप में इतिहास में दर्ज होगा. इस दिन, आइए हम चारों ओर ज्ञान, शांति, सद्भाव और धार्मिकता लाने के लिए प्रभु श्री राम के सत्यनिष्ठा, क्षमा, बहादुरी, ईमानदारी, नम्रता, देखभाल और करुणा के मूल्यों को जीवन के तरीके के रूप में विकसित करने का संकल्प लें.'

Mon, Jan 22, 2024, 08:23 AM

Ayodhya Ram Mandir Pran Prathishta Live Updates, Pran Prathishta Timings: जानिए प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त

राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आज दोपहर 12 बजकर बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से लेकर 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक किया जाएगा.

 

Mon, Jan 22, 2024, 07:40 AM

Ramlala Pran Pratishtha: आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन होने वाला है. इसको लेकर अयोध्या पूरी तरह तैयार है. आज दोपहर 12.29 बजे होने प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होने वाला है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां देख सकते हैं लाइव इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आप डीडी न्यूज़  (DD News) और कई नेशनल चैनल पर घर बैठे देख सकते हैं. इसके अलावा आप डीडी न्यूज के यूट्यूब चैनल पर भी इसका लाइव टेलिकास्ट देख सकते हैं. डीडी  न्यूज ने अयोध्या में विभिन्न जगहों पर 40 कैमरे लगाए हैं. जिससे राम मंदिर मंदिर प्राण प्रतिष्ठा ( Ramlala) का लाइव टेल्कास्ट दिखाया जाएगा. समारोह का प्रसारण अत्याधुनिक 4k तकनीक में किया जाएगा. कितने बजे होगी प्राण प्रतिष्ठा राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा  (Ram Mandir Pran Pratishtha) का कार्यक्रम 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से लेकर 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक किया जाएगा.  

 

Sun, Jan 21, 2024, 10:33 PM

Ayodhya Ram Mandir Pran Prathishta Live Updates: दिल्ली में 22 जनवरी को स्कूल में होगी आधी दिन की छुट्टी 

अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर दिल्ली के सरकारी स्कूलों में सोमवार को आधे दिन की छुट्टी रहेगी. एक आदेश में इसकी जानकारी दी गयी है. शिक्षा निदेशालय (डीओई) की ओर से रविवार को जारी आदेश में कहा गया है कि शाम की शिफ्ट में चलने वाले स्कूलों में 22 जनवरी को कक्षाएं दोपहर 2:30 बजे शुरू होंगी और सामान्य समय के अनुसार समाप्त होंगी, लेकिन शाम 5.30 बजे से ज्यादा नहीं होगी.

Sun, Jan 21, 2024, 08:43 PM

Ayodhya Ram Mandir Pran Prathishta Live Updates: सोमवार को नहीं होगी यूपी में बिजली कटौती, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया आदेश

अयोध्या में सोमवार 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए पूरे प्रदेश को कटौती मुक्त बिजली आपूर्ति का निर्णय लिया गया है.उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ आशीष कुमार गोयल ने बताया कि सोमवार को पूरे प्रदेश के सभी क्षेत्रों को 24 घंटे कटौती मुक्त विद्युत प्राप्त होगी. अध्यक्ष ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस संदर्भ में पूरी तरह सावधानी बरतें और सबको बिना रुके बिजली प्राप्त हो इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए.

 

Sun, Jan 21, 2024, 08:19 PM

Ayodhya Ram Mandir Pran Prathishta Live Updates, President Letter: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पीएम मोदी को लिखा लेटर

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अयोध्या धाम में श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजा है. पत्र में राष्ट्रपति ने लिखा, 'आपके द्वारा किया गया 11 दिवसीय कठिन अनुष्ठान, पवित्र धार्मिक पद्धतियों का अनुसरण मात्र नहीं है बल्कि त्याग की भावना से प्रेरित सर्वोच्च आध्यात्मिक कृत्य है तथा प्रभु श्री राम के प्रति सम्पूर्ण समर्पण का आदर्श है. आपकी अयोध्या धाम की यात्रा के इस पावन अवसर पर मैं आपको अपनी हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करती हूं. अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर के उद्घाटन से जुड़े देशव्यापी उत्सवों के वातावरण में, भारत की चिरंतन आत्मा की उन्मुक्त अभिव्यक्ति दिखाई देती है. यह हम सभी का सौभाग्य है कि हम सब अपने राष्ट्र के पुनरुत्थान के एक नए काल-चक्र के शुभारम्भ के साक्षी बन रहे हैं.'

 

Sun, Jan 21, 2024, 07:58 PM

Ayodhya Ram Mandir Pran Prathishta Live Updates: राम मंदिर के डिजाइन की बनाई 18 कैरेट सोने की अंगूठी, कीमत 1 लाख 25 हजार रुपए

यूपी के मुरादाबाद में राम मंदिर के डिजाइन की 18 कैरेट सोने की अंगूठी बनाई गई है. इसकी कीमत एक लाख 25 हजार रुपए है. सुनहार अमन अग्रवाल ने कहा, 'मैंने इंटरनेट पर किसी अन्य धातु में इसी तरह का एक मॉडल देखा, तब से मैं इसे सोने में बनाने के बारे में सोच रहा था. जब से मैंने इस अंगूठी का स्टेटस डाला है, मुझे लगभग 50 से ज्यादा कॉल आ गए हैं. इसकी कीमत 1 लाख 25 हजार रुपए हैं.'

Sun, Jan 21, 2024, 07:42 PM

Ayodhya Ram Mandir Pran Prathishta Live Updates: सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया ट्वीट- 'हम सभी राममय हैं' 

मानव सभ्यता और सनातन संस्कृति के इतिहास में कल एक स्वर्णिम अध्याय जुड़ने जा रहा है. 500 वर्षों के एक लंबे अंतराल के उपरांत कल मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री रामलला अपनी जन्मभूमि पर, श्री अयोध्या धाम में पुनर्निर्मित भव्य एवं दिव्य मंदिर में विराजने जा रहे हैं. आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की गरिमामयी उपस्थिति में कल श्री रामलला के नूतन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा होगी. हम सभी राममय हैं, शक्तिमय हैं, अयोध्यामय हैं, श्रद्धावनत हैं.'

 

Sun, Jan 21, 2024, 07:03 PM

Ram Mandir Pran Pratishtha live: अलर्ट पर दिल्ली पुलिस, सीसीटीवी से की जा रही है निगरानी

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी के प्रमुख मंदिरों और विभिन्न बाजारों में बहु-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है और सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है. पुलिस डिप्टी कमिशनर (उत्तर-पूर्व) जॉय तिर्की ने कहा, ‘‘किसी को भी कानून व्यवस्था भंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. मंदिरों और बाजारों में बहुस्तरीय सुरक्षा जांच चौकियां स्थापित की गई हैं. रात में गश्त करने वाले कर्मचारियों को होटल, गेस्ट हाउस और धर्मशालाओं की जांच करने का निर्देश दिया गया है.'

 

Sun, Jan 21, 2024, 06:57 PM

Ram Mandir Pran Pratishtha live: NBRI ने विकसित किया है नए किस्म का कमल 

डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान (NBRI) लखनऊ ने ‘एनबीआरआई नमोह 108’नाम से कमल की एक नई किस्म विकसित की है. कमल की यह किस्म - नमोह 108- मार्च से दिसंबर तक खिलती है और यह पोषक तत्वों से भरपूर होती है. यह पहली कमल की किस्म है, जिसका जीनोम इसकी विशेषताओं के लिए पूरी तरह से सीक्वेंसिंग की है.'

 

Sun, Jan 21, 2024, 06:39 PM

Ram Mandir Pran Pratishtha live: राम नवमी में भगवान राम की मूर्ति के माथे पर पड़ेगी सूर्य की किरणें

डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि राम मंदिर की एक अनोखी विशेषता इसका सूर्य तिलक तंत्र है जिसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि हर साल श्रीराम नवमी के दिन दोपहर 12 बजे लगभग 6 मिनट के लिए सूर्य की किरणें भगवान राम की मूर्ति के माथे पर पड़ेंगी. उन्होंने कहा किराम नवमी हिंदू कैलेंडर के पहले महीने के नौवें दिन मनाई जाती है, यह आमतौर पर मार्च-अप्रैल में आती है, जो भगवान विष्णु के सातवें अवतार भगवान राम के जन्मदिन का प्रतीक है.

 

Sun, Jan 21, 2024, 06:17 PM

Ram Mandir Pran Pratishtha live: आईआईटी, CSIR, DST ने राम मंदिर निर्माण में की है मदद 

पीएमओ में राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा, 'श्री राम मंदिर निर्माण को अन्य संस्थानों जैसे आईआईटी, इसरो के कुछ इनपुट के अलावा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत सीएसआईआर (वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद) और डीएसटी (विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग) के कम से कम चार प्रमुख राष्ट्रीय संस्थानों द्वारा तकनीकी रूप से सहायता प्रदान की गई है.सीएसआईआर-सीबीआरआई रूड़की ने राम मंदिर निर्माण में प्रमुख योगदान दिया है; सीएसआईआर-एनजीआरआई हैदराबाद ने नींव डिजाइन और भूकंपीय सुरक्षा पर महत्वपूर्ण इनपुट दिए; डीएसटी-आईआईए बेंगलुरु ने सूर्या तिलक के लिए सूर्य पथ पर तकनीकी सहायता प्रदान की; और सीएसआईआर-आईएचबीटी पालमपुर ने 22 जनवरी को अयोध्या में दिव्य राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए ट्यूलिप खिलाए हैं. 

 

Sun, Jan 21, 2024, 05:45 PM

Ram Mandir pran Pratistha live: जम्मू-कश्मीर में होगी आधे दिन की छुट्टी, ड्राई डे की घोषणा  

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने रविवार को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी और ड्राई डे की घोषणा की है. सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) के आयुक्त सचिव संजीव वर्मा द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया, ''केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में 22 जनवरी को आधे दिन का सार्वजनिक अवकाश (दोपहर 02:30 बजे तक) घोषित किया जाता है.'' प्रशासन ने एक अन्य आदेश में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर शराब की दुकानों को 36 घंटे तक बंद रखने की घोषणा की है.

Sun, Jan 21, 2024, 05:23 PM

Ram Mandir pran Pratistha Live: अयोध्या में स्थापित हुए मेडिकल क्यूब, नवीन उपकरणों से है लैस

दो आरोग्य मैत्री डिजाजस्टर मैनेजमेंट क्यूब भीष्म अयोध्या पहुंच गए हैं. यह क्यूब "प्रोजेक्ट भीष्म" नाम की व्यापक पहल का एक हिस्सा है . इसे 200 हताहतों के इलाज के लिए तैयार किया गया है. ये क्यूब इमरजेंसी स्थिति के दौरान आपदा प्रतिक्रिया और चिकित्सा सहायता को बढ़ाने के लिए डिजाइन किए गए कई नवीन उपकरणों से लैस हैं. यह क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं के प्रभावी समन्वय,वास्तविक समय की निगरानी और कुशल प्रबंधन की सुविधा के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और डेटा एनालिटिक्स को इंटीग्रेट करता है. 

Sun, Jan 21, 2024, 04:58 PM

Ayodhya Ram Mandir Pran Prathista Live Updates: राम मंदिर के निर्माण में अभी तक आया 1100 करोड़ रुपए का खर्चा

श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि ने पीटीआई से बातचीत में कहा, 'अभी तक राम मंदिर निमार्ण में कुल 1100 करोड़ रुपए का खर्चा आ गया है. मंदिर का काम अभी पूरा नहीं हुआ है, इसमें अभी 300 करोड़ रुपए की और आवश्यकता होगी.'

Sun, Jan 21, 2024, 04:29 PM

Ayodhya Ram Mandir Pran Pratistha Live Updates: राम लला की पुरानी मूर्ति को नई मूर्ति के सामने रखा जाएगा

श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि ने पीटीआई से बातचीत में कहा, 'पिछले हफ्ते राम मंदिर के गर्भगृह में 51 इंच की रामलला की मूर्ति रखी गई थी. हम दो मूर्तियों को पूरे आदर और सम्मान के साथ मंदिर में रखेंगे.'

Sun, Jan 21, 2024, 04:29 PM

Ayodhya Ram Mandir Pran Pratistha Live Updates: झारखंड में आधे दिन बंद रहेंगे सरकारी ऑफिस, स्कूलों में होगी छुट्टी

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर 22 जनवरी को सभी सरकारी ऑफिस में आधे दिन की छुट्टी घोषित कर दी है. साथ ही राज्य के सभी स्कूल पूरा दिन बंद रहेंगे.

Sun, Jan 21, 2024, 04:20 PM

Ayodhya Ram Mandir Pran Pratistha Live Updates: खेल जगत के सितारे अयोध्या के लिए हुए रवाना

खेल जगत के दिग्गज राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने अयोध्या के लिए रवाना हुए हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद अयोध्या पहुंचे. इसके अलावा पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले भी लखनऊ पहुंच गए हैं.

 

Sun, Jan 21, 2024, 03:54 PM

Ayodhya Ram Mandir Pran Pratistha Live Updates: 12.20 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगी प्राण प्रतिष्ठा

‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह दोपहर 12.20 बजे शुरू होगा और अपराह्न एक बजे तक उसके पूरा होने की संभावना है. इसके बाद प्रधानमंत्री आयोजन स्थल पर संतों और प्रतिष्ठित शख्सियतों समेत 7,000 से अधिक लोगों की सभा को संबोधित करेंगे.

 

Sun, Jan 21, 2024, 03:54 PM

Ayodhya Ram Mandir Pran Pratistha Live Updates: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का 21 जनवरी का पूरा कार्यक्रम

प्राण प्रतिष्ठा से एक दिन पहले यानी 21 जनवरी को सुबह मध्याधिवास हुआ. वहीं,21 जनवरी शाम को शय्याधिवास होगा.श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने ट्वीट कर लिखा, 'भारतीय आध्यात्मिकता, धर्म, संप्रदाय, पूजा पद्धति, परंपरा के सभी विद्यालयों के आचार्य, 150 से अधिक परंपराओं के संत, महामंडलेश्वर, मंडलेश्वर, श्रीमहंत, महंत, नागा सहित 50 से अधिक आदिवासी, गिरिवासी, तातवासी, द्वीपवासी आदिवासी परंपराओं के प्रमुख व्यक्तियों की कार्यक्रम में उपस्थिति रहेगी, जो श्री राम मंदिर परिसर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के दर्शन हेतु पधारेंगे.'

 

Sun, Jan 21, 2024, 03:53 PM

Ayodhya Ram Mandir Pran Pratistha Live Updates: हिमाचल प्रदेश ने घोषित की छुट्टी, सीएम सुक्खू ने की दीप जलाने की अपील

कांग्रेस शासित राज्य हिमाचल प्रदेश ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है. राज्य के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोगों से अपने घरों में दीप प्रज्जवलित करने की भी अपील की. 

 

Sun, Jan 21, 2024, 03:51 PM

Ayodhya Ram Mandir Pran Pratistha Live Updates: धनुषकोडी में पीएम नरेंद्र मोदी, कोठंडारामस्वामी में की पूजा अर्चना

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को धनुषकोडी में श्री कोठंडारामस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की.  कोठंडाराम का अर्थ है धनुषधारी राम. इसके अलावा अरिचल मुनाई भी गए. कहा जाता है कि अरिचल मुनाई वह स्थान है जहां राम सेतु का निर्माण हुआ था. 

Sun, Jan 21, 2024, 03:49 PM

Ayodhya Ram Mandir Pran Pratistha Live Updates: अयोध्या के लिए रवाना हुए सुपरस्टार रजनीकांत और धनुष

सुपरस्टार रजनीकांत और एक्टर धनुष राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में हिस्सा लेने अयोध्या  के लिए रवाना हो गए हैं. इसके अलावा अभिनेता रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम कल होने वाले राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह में भाग लेने के लिए अयोध्या के लिए रवाना हुए हैं.

 

Sun, Jan 21, 2024, 03:31 PM

Ayodhya Ram Mandir Pran Pratistha Live Updates:प्राण प्रतिष्ठा से पहले बोले इकबाल अंसारी, श्री राम के बताएं रास्ते पर चले लोग  

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या भूमि विवाद मामले में पूर्व वादी इकबाल अंसारी ने कहा, "अयोध्या धर्म की नगरी है. अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. जितने भी लोग अयोध्या आए हैं सभी का स्वागत है. हम चाहते हैं कि भगवान राम विराजमान हों लोग उनका दर्शन-पूजान करें और उनके बताए रास्ते पर चलें. हर धर्म इंसानियत का प्रतीक है. हर धर्म यही सिखाता है कि आपस में बैर नहीं होना चाहिए, आपस में मेल जोल होना चाहिए.'

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

HP Omen 14 Review: ऑल इन वन, 'बट' गेमिंग लैपटॉप में कितना दम?

3 जून की सुबह-सुबह लगेगा दूध पीने वालों को तगड़ा झटका, Amul ने 2 रुपए/लीटर बढ़ाई कीमतें, चेक करें रेट लिस्ट

ZEE AI Exit Polls में तीसरी बार मोदी सरकार, NDA को 305-315 सीटें, I.N.D.I.A को 180-195 सीटें