• होम
  • भारत
  • 75वां स्वतंत्रता दिवस: 90 मिनट में PM मोदी के बड़े एलान, युवाओं के लिए 100 करोड़ की योजना, बेटियों के लिए सैनिक स्कूल खोले

75वां स्वतंत्रता दिवस: 90 मिनट में PM मोदी के बड़े एलान, युवाओं के लिए 100 करोड़ की योजना, बेटियों के लिए सैनिक स्कूल खोले

Written By:शुभम् शुक्ला Updated on: August 15, 2021, 09.31 AM IST,

75th Independence Day 2021: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले पर तिरंगा फहराया और देश को संबोधित किया. भारत आज अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है.

75th Independence Day 2021: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले पर तिरंगा फहराया और देश को संबोधित किया. भारत आज अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. आजादी के 75 साल पूरे होने पर देश अमृत महोत्सव मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह ट्वीट कर सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. उन्होंने कहा आजादी के अमृत महोत्सव का यह वर्ष देशवासियों में नई ऊर्जा और नवचेतना का संचार करे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानमंत्री ने मार्च 2021 में अहमदाबाद के साबरमती से आजादी के अमृत महोत्सव की शुरुआत की थी. इसके तहत 15 अगस्त, 2023 तक लगातार कार्यक्रमों का सिलसिला जारी रहेगा.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

हाइलाइट्स

Sun, Aug 15, 2021, 09:04 AM

यही समय है, सही समय है,

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत का अनमोल समय है,

असंख्य भुजाओं की शक्ति है,

हर तरफ़ देश की भक्ति है,

तुम उठो तिरंगा लहरा दो,

भारत के भाग्य को फहरा दो: PM

Sun, Aug 15, 2021, 09:03 AM

यही समय है, सही समय है, भारत का अनमोल समय है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुछ ऐसा नहीं जो कर ना सको,

कुछ ऐसा नहीं जो पा ना सको,

तुम उठ जाओ, तुम जुट जाओ,

सामर्थ्य को अपने पहचानो,

कर्तव्य को अपने सब जानो,

भारत का ये अनमोल समय है,

यही समय है, सही समय है: PM

Sun, Aug 15, 2021, 09:02 AM

21वीं सदी में भारत के सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने से कोई भी बाधा रोक नहीं सकती.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हमारी ताकत हमारी जीवटता है, हमारी ताकत हमारी एकजुटता है.

हमारी प्राणशक्ति, राष्ट्र प्रथम, सदैव प्रथम की भावना है: PM

Sun, Aug 15, 2021, 09:02 AM

मैं भविष्य़दृष्टा नहीं हूं, मैं कर्म के फल पर विश्वास रखता हूं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेरा विश्वास देश के युवाओं पर है.

मेरा विश्वास देश की बहनों-बेटियों, देश के किसानों, देश के प्रोफेशनल्स पर है.

ये Can Do Generation है, ये हर लक्ष्य हासिल कर सकती है: PM 

Sun, Aug 15, 2021, 09:01 AM

 

जिन संकल्पों का बीड़ा आज देश ने उठाया है, उन्हें पूरा करने के लिए देश के हर जन को उनसे जुड़ना होगा, हर देशवासी को इसे Own करना होगा. देश ने जल संरक्षण का अभियान शुरू किया है, तो हमारा कर्तव्य है पानी बचाने को अपनी आदत से जोड़ना: PM

Sun, Aug 15, 2021, 08:58 AM

आज देश के महान विचारक श्री ऑरबिंदो की जन्मजयंती भी है. साल 2022 में उनकी 150वां जन्मजयंती है: PM

Sun, Aug 15, 2021, 08:57 AM

वो कहते थे कि- हमें उतना सामर्थ्यवान बनना होगा, जितना हम पहले कभी नहीं थे. हमें अपनी आदतें बदली होंगी, एक नए हृदय के साथ अपने को फिर से जागृत करना होगा: PM

Sun, Aug 15, 2021, 08:56 AM

आज दुनिया, भारत को एक नई दृष्टि से देख रही है और इस दृष्टि के दो महत्वपूर्ण पहलू हैं. एक आतंकवाद और दूसरा विस्तारवाद. भारत इन दोनों ही चुनौतियों से लड़ रहा है और सधे हुए तरीके से बड़े हिम्मत के साथ जवाब भी दे रहा है: PM

Sun, Aug 15, 2021, 08:55 AM

21वीं सदी का आज का भारत, बड़े लक्ष्य गढ़ने और उन्हें प्राप्त करने का सामर्थ्य रखता है. आज भारत उन विषयों को भी हल कर रहा है, जिनके सुलझने का दशकों से, सदियों से इंतजार था: PM

Sun, Aug 15, 2021, 08:55 AM

 

Article 370 को बदलने का ऐतिहासिक फैसला हो, देश को टैक्स के जाल से मुक्ति दिलाने वाली व्यवस्था- GST हो, हमारे फौजी साथियों के लिए वन रैंक वन पेंशन हो, या फिर रामजन्मभूमि केस का शांतिपूर्ण समाधान, ये सब हमने बीते कुछ वर्षों में सच होते देखा है: PM

Sun, Aug 15, 2021, 08:54 AM

त्रिपुरा में दशकों बाद ब्रू रियांग समझौता होना हो,

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा देना हो,

या फिर जम्मू-कश्मीर में आजादी के बाद पहली बार हुए BDC और DDC चुनाव,

भारत अपनी संकल्पशक्ति लगातार सिद्ध कर रहा है: PM

Sun, Aug 15, 2021, 08:53 AM

भारत आज जो भी कार्य कर रहा है, उसमें सबसे बड़ा लक्ष्य है, जो भारत को क्वांटम जंप देने वाला है- वो है ग्रीन हाइड्रोजन का क्षेत्र.

मैं आज तिरंगे की साक्षी में National Hydrogen Mission की घोषणा कर रहा हूं: PM

Sun, Aug 15, 2021, 08:53 AM

भारत की प्रगति के लिए, आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए भारत का Energy Independent होना अनिवार्य है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसलिए आज भारत को ये संकल्प लेना होगा कि हम आजादी के 100 साल होने से पहले भारत को Energy Independent बनाएंगे: PM

 

Sun, Aug 15, 2021, 08:52 AM

आज मैं एक खुशी देशवासियों से साझा कर रहा हूँ. मुझे लाखों बेटियों के संदेश मिलते थे कि वो भी सैनिक स्कूल में पढ़ना चाहती हैं, उनके लिए भी सैनिक स्कूलों के दरवाजे खोले जाएं: PM

Sun, Aug 15, 2021, 08:51 AM

दो-ढाई साल पहले मिजोरम के सैनिक स्कूल में पहली बार बेटियों को प्रवेश देने का प्रयोग किया गया था.

अब सरकार ने तय किया है कि देश के सभी सैनिक स्कूलों को देश की बेटियों के लिए भी खोल दिया जाएगा: PM

Sun, Aug 15, 2021, 08:50 AM

ये देश के लिए गौरव की बात है कि शिक्षा हो या खेल, बोर्ड्स के नतीजे हों या ओलपिंक का मेडल, हमारी बेटियां आज अभूतपूर्व प्रदर्शन कर रही हैं.

आज भारत की बेटियां अपना स्पेस लेने के लिए आतुर हैं: PM 

Sun, Aug 15, 2021, 08:50 AM

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की एक और विशेष बात है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसमें स्पोर्ट्स को Extracurricular की जगह मेनस्ट्रीम पढ़ाई का हिस्सा बनाया गया है.

जीवन को आगे बढ़ाने में जो भी प्रभावी माध्यम हैं, उनमें एक स्पोर्ट्स भी है: PM

Sun, Aug 15, 2021, 08:49 AM

जब गरीब के बेटी, गरीब का बेटा मातृभाषा में पढ़कर प्रोफेशनल्स बनेंगे तो उनके सामर्थ्य के साथ न्याय होगा.

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को गरीबी के खिलाफ लड़ाई का मैं साधन मानता हूं: PM

Sun, Aug 15, 2021, 08:48 AM

आज देश के पास 21वीं सदी की जरूरतों को पूरा करने वाली नई ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति’ भी है: PM

Sun, Aug 15, 2021, 08:47 AM

मैं आज आह्वान कर रहा हूं, केंद्र हो या राज्य सभी के विभागों से, सभी सरकारी कार्यालयों से. अपने यहां नियमों-प्रक्रियाओं की समीक्षा का अभियान चलाइए. हर वो नियम, हर वो प्रक्रिया जो देश के लोगों के सामने बाधा बनकर, बोझ बनकर, खड़ी हुई है, उसे हमें दूर करना ही होगा: PM

Sun, Aug 15, 2021, 08:46 AM

Reforms को लागू करने के लिए Good औऱ Smart Governance चाहिए. आज दुनिया इस बात की भी साक्षी है कि कैसे भारत अपने यहां गवर्नेंस का नया अध्याय लिख रहा है: PM

Sun, Aug 15, 2021, 08:45 AM

हमने देखा है, कोरोना काल में ही हजारों नए स्टार्ट-अप्स बने हैं, सफलता से काम कर रहे हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कल के स्टार्ट-अप्स, आज के Unicorn बन रहे हैं.

इनकी मार्केट वैल्यू हजारों करोड़ रुपए तक पहुंच रही है: PM 

Sun, Aug 15, 2021, 08:44 AM

देश के सभी मैन्यूफैक्चर्स को भी ये समझना होगा-

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आप जो Product बाहर भेजते हैं वो आपकी कंपनी में बनाया हुआ सिर्फ एक Product नहीं होता.

उसके साथ भारत की पहचान जुड़ी होती है, प्रतिष्ठा जुड़ी होती है, भारत के कोटि-कोटि लोगों का विश्वास जुड़ा होता है: PM

Sun, Aug 15, 2021, 08:43 AM

मैं इसलिए मनुफक्चरर्स को कहता हूँ - आपका हर एक प्रॉडक्ट भारत का ब्रैंड एंबेसेडर है. जब तक वो प्रॉडक्ट इस्तेमाल में लाया जाता रहेगा, उसे खरीदने वाला कहेगा - हां ये मेड इन इंडिया है: PM

Sun, Aug 15, 2021, 08:42 AM

विकास के पथ पर आगे बढ़ते हुए भारत को अपनी मैन्यूफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट, दोनों को बढ़ाना होगा. आपने देखा है, अभी कुछ दिन पहले ही भारत ने अपने पहले स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर INS विक्रांत को समुद्र में ट्रायल के लिए उतारा है: PM

Sun, Aug 15, 2021, 08:42 AM

भारत आज अपना लड़ाकू विमान बना रहा है, सबमरीन बना रहा है, गगनयान भी बना रहा है: PM

Sun, Aug 15, 2021, 08:41 AM

भारत को आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण में होलिस्टिक अप्रोच अपनाने की भी जरूरत है. भारत आने वाले कुछ ही समय में प्रधानमंत्री गतिशक्ति- नेशनल मास्टर प्लान को लॉन्च करने जा रहा है: PM

Sun, Aug 15, 2021, 08:40 AM

देश ने संकल्प लिया है कि आजादी के अमृत महोत्सव के 75 सप्ताह में 75 वंदेभारत ट्रेनें देश के हर कोने को आपस में जोड़ रही होंगी. आज जिस गति से देश में नए Airports का निर्माण हो रहा है, उड़ान योजना दूर-दराज के इलाकों को जोड़ रही है, वो भी अभूतपूर्व है: PM

Sun, Aug 15, 2021, 08:39 AM

हमें मिलकर काम करना होगा, Next Generation Infrastructure के लिए.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हमें मिलकर काम करना होगा, World Class Manufacturing के लिए.

हमें मिलकर काम करना होगा Cutting Edge Innovation के लिए.

हमें मिलकर काम करना होगा New Age Technology के लिए: PM

 

Sun, Aug 15, 2021, 08:36 AM

देश के 80 प्रतिशत से ज्यादा किसान ऐसे हैं, जिनके पास 2 हेक्टेयर से भी कम जमीन है. पहले जो देश में नीतियां बनीं, उनमें इन छोटे किसानों पर जितना ध्यान केंद्रित करना था, वो रह गया. अब इन्हीं छोटे किसानों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिए जा रहे हैं: PM

Sun, Aug 15, 2021, 08:35 AM

छोटा किसान बने देश की शान, ये हमारा सपना है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

आने वाले वर्षों में हमें देश के छोटे किसानों की सामूहिक शक्ति को और बढ़ाना होगा. उन्हें नई सुविधाएं देनी होंगी: PM

Sun, Aug 15, 2021, 08:35 AM

गांव में जो हमारी सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़ी 8 करोड़ से अधिक बहनें हैं, वो एक से बढ़कर एक प्रॉडक्ट्स बनाती हैं.

इनके प्रॉडक्ट्स को देश में और विदेश में बड़ा बाजार मिले, इसके लिए अब सरकार ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म तैयार करेगी: PM

Sun, Aug 15, 2021, 08:31 AM

आज हम अपने गांवों को तेजी से परिवर्तित होते देख रहे हैं.

बीते कुछ वर्ष, गांवों तक सड़क और बिजली जैसी सुविधाओं को पहुंचाने रहे हैं. अब गांवों को ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क, डेटा की ताकत पहुंच रही है, इंटरनेट पहुंच रहा है। गांव में भी डिजिटल Entrepreneur तैयार हो रहे हैं: PM

Sun, Aug 15, 2021, 08:30 AM

देश के जिन ज़िलों के लिए ये माना गया था कि ये पीछे रह गए, हमने उनकी आकांक्षाओं को भी जगाया है. देश मे 110 से अधिक आकांक्षी ज़िलों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, सड़क, रोज़गार, से जुड़ी योजनाओं को प्राथमिकता दी जा रही है. इनमें से अनेक जिले आदिवासी अंचल में हैं: PM

Sun, Aug 15, 2021, 08:29 AM

लद्दाख भी विकास की अपनी असीम संभावनाओं की तरफ आगे बढ़ चला है.

एक तरफ लद्दाख, आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण होते देख रहा है तो वहीं दूसरी तरफ ‘सिंधु सेंट्रल यूनिवर्सिटी’ लद्दाख को उच्च शिक्षा का केंद्र भी बनाने जा रही है: PM 

Sun, Aug 15, 2021, 08:27 AM

सभी के सामर्थ्य को उचित अवसर देना, यही लोकतंत्र की असली भावना है. जम्मू हो या कश्मीर, विकास का संतुलन अब ज़मीन पर दिख रहा है. जम्मू कश्मीर में डी-लिमिटेशन कमीशन का गठन हो चुका है और भविष्य में विधानसभा चुनावों के लिए भी तैयारी चल रही है: PM

Sun, Aug 15, 2021, 08:26 AM

हमारा पूर्वी भारत, नॉर्थ ईस्ट, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख सहित पूरा हिमालय का क्षेत्र हो, हमारी कोस्टल बेल्ट या फिर आदिवासी अंचल हो, ये भविष्य में भारत के विकास का बड़ा आधार बनेंगे: PM

Sun, Aug 15, 2021, 08:25 AM

आज नॉर्थ ईस्ट में कनेक्टिविटी का नया इतिहास लिखा जा रहा है. ये कनेक्टिविटी दिलों की भी है और इंफ्रास्ट्रक्चर की भी है.

बहुत जल्द नॉर्थ ईस्ट के सभी राज्यों की राजधानियों को रेलसेवा से जोड़ने का काम पूरा होने वाला है: PM

Sun, Aug 15, 2021, 08:24 AM

21वीं सदी में भारत को नई ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए भारत के सामर्थ्य का सही इस्तेमाल, पूरा इस्तेमाल जरूरी है.

इसके लिए जो वर्ग पीछे है, जो क्षेत्र पीछे है, हमें उनकी हैंड-होल्डिंग करनी ही होगी: PM

Sun, Aug 15, 2021, 08:24 AM

सरकार अपनी अलग-अलग योजनाओं के तहत जो चावल गरीबों को देती है, उसे फोर्टिफाई करेगी, गरीबों को पोषणयुक्त चावल देगी.

राशन की दुकान पर मिलने वाला चावल हो, मिड डे मील में मिलने वाला चावल हो, वर्ष 2024 तक हर योजना के माध्यम से मिलने वाला चावल फोर्टिफाई कर दिया जाएगा: PM

Sun, Aug 15, 2021, 08:23 AM

अब हमें सैचुरेशन की तरफ जाना है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शत प्रतिशत गांवों में सड़कें हों,

शत प्रतिशत परिवारों के पास बैंक अकाउंट हो,

शत प्रतिशत लाभार्थियों के पास आयुष्मान भारत का कार्ड हो,

शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों के पास उज्ज्वला योजना का गैस कनेक्शन हो: PM

Sun, Aug 15, 2021, 08:22 AM

सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास, इसी श्रद्धा के साथ हम सब जुटे हुए हैं.

आज लाल किले से मैं आह्वान कर रहा हूं- सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और सबका प्रयास हमारे हर लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए बहुत महत्वपूर्ण है: PM

Sun, Aug 15, 2021, 08:21 AM

यहां से शुरू होकर अगले 25 वर्ष की यात्रा नए भारत के सृजन का अमृतकाल है. इस अमृतकाल में हमारे संकल्पों की सिद्धि, हमें आजादी के 100 वर्ष तक ले जाएगी: PM

Sun, Aug 15, 2021, 08:21 AM

संकल्प तब तक अधूरा होता है, जब तक संकल्प के साथ परिश्रम और पराक्रम की पराकाष्ठा न हो. इसलिए हमें हमारे सभी संकल्पों को परिश्रम और पराक्रम की पराकाष्ठा करके सिद्ध करके ही रहना है: PM

Sun, Aug 15, 2021, 08:21 AM

हर देश की विकासयात्रा में एक समय ऐसा आता है, जब वो देश खुद को नए सिरे से परिभाषित करता है, खुद को नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ाता है। भारत की विकास यात्रा में भी आज वो समय आ गया है: PM

Sun, Aug 15, 2021, 08:20 AM

प्रगति पथ पर बढ़ रहे हमारे देश के सामने, पूरी मानवजाति के सामने कोरोना का यह कालखंड बड़ी चुनौती के रूप में आया है. भारतवासियों ने संयम और धैर्य के साथ इस लड़ाई को लड़ा है: PM

Sun, Aug 15, 2021, 08:18 AM

हम आजादी का जश्न मनाते हैं, लेकिन बंटवारे का दर्द आज भी हिंदुस्तान के सीने को छलनी करता है. यह पिछली शताब्दी की सबसे बड़ी त्रासदी में से एक है. कल ही देश ने भावुक निर्णय लिया है. अब से 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में याद किया जाएगा: PM

Sun, Aug 15, 2021, 08:13 AM

स्वतंत्रता सेनानियों और नेहरू को याद किया

प्रधानमंत्री ने कहा, 'आजादी को जन आंदोलन बनाने वाले बापू हों या सब कुछ न्यौछावर करने वाले नेताजी हों, भगत सिंह, आजाद, बिस्मिल और अशफाक उल्ला खां, झांसी की लक्ष्मी बाई या चित्तूर की रानी कनम्मा हों, देश के पहले प्रधानमंत्री नेहरू हों, सरदार पटेल हों, दिशा देने वाले अंबेडकर हों.. देश हर व्यक्ति और व्यक्तित्व को याद कर रहा है. देश सभी का ऋणी है.'

Sun, Aug 15, 2021, 08:11 AM

Sun, Aug 15, 2021, 08:07 AM

 

कोरोना से लड़ाई में देश 'आत्मनिर्भर' बना, हमने कोरोना से लड़ाई में अपनी वैक्सीन बनाई- PM मोदी

Sun, Aug 15, 2021, 08:06 AM

Sun, Aug 15, 2021, 07:56 AM

Sun, Aug 15, 2021, 07:41 AM

Sun, Aug 15, 2021, 07:39 AM

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारत के स्वतंत्रता दिवस पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 1947 में लंबी लड़ाई के बाद भारत ने आजादी हासिल की. महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा का संदेश दिया. उन्होंने अमेरिका में रहने वाले 40 लाख इंडियन-अमेरिकन्स को भी बधाई दी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानमंत्री केसरिया पगड़ी पहनकर राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी की समाधि पर फूल चढ़ाए. उन्होंने गांधी की समाधि की परिक्रमा भी की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

मसालों में एथिलीन ऑक्साइड को रोकने के लिए बनाए गए सख्त नियम, एक्सपर्ट से समझें कैसे करता है ये असर

'देश में ऑटो रिक्शा के किराए से भी सस्ता है हवाई सफर...', जानें दिल्ली हाईकोर्ट ने क्यों कही ये बात

UP-बिहार जाने वाले पैसेंजर्स के लिए बुरी खबर! कैंसिल हो गई कई ट्रेनें, घर से निकलने के पहले चेक कर लें लिस्ट