Aadhar Card Update:  आधार कार्ड हमारे जीवन का एक जरूरी डॉक्यूमेंट्स बन गया है. सरकार और प्राइवेट अथॉरिटी की कई सेवाओं को लेने के लिए आधार का होना जरूरी माना जाता है. बैंक अकाउंट खोलने से लेकर डीमैट अकाउंट बनवाने के लिए आपको आधार कार्ड की जरूरत होती है. इसके अलावा विभिन्न सामाजिक सुरक्षा स्किम्स का लाभ प्राप्त करने के लिए सरकार ने इसे अनिवार्य कर दिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कई बार लोगों को शिकायत रहती है कि आधार कार्ड में उनकी पुरानी तस्वीर के कारण उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में आधार कार्ड में आप कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो कर अपनी तस्वीर बदल सकते हैं. यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) कार्ड होल्डर्स को आधार कार्ड में फोटो बदलने की परमिशन देता है. इसके लिए उन्हें यूआईडीएआई के ऑफिशियल पोर्टल पर विजिट करना होगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

जानिए तस्वीर बदलने का क्या है तरीका

फोटो बदलने के लिए आपको यूआईडीएआई के ऑफिशियल पोर्टल uidai.gov.in पर जाना होगा. आधार कार्ड पर तस्वीर बदलने के लिए फॉर्म भरना होगा. इसके बाद नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर पर जाकर आधार एनरोलमेंट एग्जीक्यूटिव के पास ये फॉर्म जमा करना होगा. सेंटर पर आपको 25 रुपये फीस देनी होगी.एक अधिकारी आपकी एक नई तस्वीर खींचेगा और उसे आधार कार्ड पर अपलोड करेगा. एग्जीक्यूटिव आपको अपडेट रिक्वेस्ट नंबर(URN) और अक्नोलेजमेंट स्लीप देगा. यूआरएन का इस्तेमाल करके यूआईडीएआई की वेबसाइट पर आप आधार अपडेट स्टेटस की जांच सकते हैं.

एड्रेस चेंज कराने के लिए करें यह काम

अगर आप आधार पर दिए गए एड्रेस को बदलना चाहते हैं तो इसके लिए भी UIएड्रेस चेंज कराने के लिए DAI की ओर से कुछ गाइडलाइंस जारी किए गए हैं.  एड्रेस चेंज कराने के लिए आपको पासपोर्ट, बैंक स्टेटमेंट / पासबुक, पोस्ट ऑफिस अकाउंट स्टेटमेंट / पासबुक, राशन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, सरकारी फोटो आईडी कार्ड / सर्विस फोटो पहचान पत्र जैसे पते के प्रमाण (पीओए) दस्तावेजों की स्कैन कॉपी की आवश्यकता होगी. पीएसयू द्वारा जारी, बिजली बिल (3 महीने से पुराना नहीं), पानी का बिल (3 महीने से पुराना नहीं). इन सभी दस्तावेजों को दिखाकर आप एड्रेस चेंज करा सकते हैं.