टेलीकॉम कंपनियां प्रीपेड कस्टमर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी के कई रीचार्ज प्लान ऑफर कर रही हैं. इसमें किसी में हर रोज अलग-अलग डेटा की सुविधा है तो किसी में एक साथ डेटा पैक है. मार्केट में रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया (Vi) के कई ऐसे प्लान हैं जिसका चुनाव करने पर इनके सस्ते या महंगे होने का पता चलता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयरटेल में 84 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान 

एयरटेल में एक प्लान 698 रुपये का है. इसमें हर रोज 2जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉल, फ्री हेलो ट्यून, हर रोज 100 SMS और कई चीजें मिलती हैं. 598 रुपये का प्लान है जिसमें हर रोज 1 जीबी डेटा मिलेगा. बाकी सुविधाएं समान हैं. एक 379 रुपये का प्लान है जिसमें कुल डेटा 6 जीबी मिलता है और 900 एसएमएस भी मिलेंगे.

जियो में 84 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान 

रिलायंस जियो में आपको 84 दिनों की वैलिडिटी में 599 रुपये का एक प्लान है. इसमें हर रोज 2 जीबी डेटा मिलेगा. 100 एसएमएस हर रोज, जियो से जियो अनलिमिटेड वॉयस कॉल, नॉन जियो नंबर पर 3000 मिनट कॉलिंग की सुविधा मिलेगी.

एक प्लान 777 रुपये का है. इसमें हर रोज 1.5 जीबी + 5 जीबी डेटा मिलता है. बाकी सब समान सुविधाएं हैं. एक 555 रुपये का प्लान है जिसमें हर रोज 1.5 जीबी डेटा मिलता है. एक प्लान 999 रुपये का है. इसमें हर रोज 3 जीबी डेटा मिलता है.

Vi में 84 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान

वोडाफोन-आइडिया यानी Vi में एक प्लान 699 रुपये का है. इसमें आपको फिलहाल हर रोज 4 जीबी डेटा मिल रहा है. अनलिमिटेड कॉलिंग, हर रोज 100 एसएमएस और कई एडिशनल बेनिफिट भी मिलेंगे. एक प्लान 599 रुपये का है. इसमें हर रोज 1.5 जीबी डेटा मिलेगा. एक और प्लान 795 रुपये का भी है. इसमें आपको हर रोज 2 जीबी डेटा मिलेगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

इसके अलावा ज्यादातर सुविधाएं बाकी प्लान की तरह ही मिलेंगी. मामूली अंतर हो सकते हैं. इसके अलावा 379 रुपये का एक प्लान है. इसमें आपको कुल डेटा 6 जीबी मिलता है. एक 819 रुपये का भी प्लान है. इसमें भी हर रोज 2 जीबी डेटा मिलता है.