Jharkhand Board Practical Exams 2021: झारखंड में 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम आज से शुरू हो गए हैं. ये एग्जाम 27 अप्रैल तक चलेंगे. कोरोना की वजह से परीक्षा में सोशल डिस्टेंसिंग का खास खयाल रखा जा रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

27 अप्रैल तक होगी परीक्षा (Examination will be held till 27 April)

झारखंड में 10वीं और 12वीं की परीक्षा का काउंटडाउन शुरू हो गया है. यहां झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए ये एग्जाम संचालित कर रहा है. आज (6 अप्रैल) से शुरू हुई यह परीक्षा 21 दिनों तक चलेगी. यानी कि 27 अप्रैल 2021 तक छात्र-छात्राएं इसमें शामिल हो सकते हैं. प्रैक्टिकल परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी जिससे स्टूडेंट लेबोरेटरी के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रख सकें. वहीं 12वीं के साइंस, कॉमर्स और मानविकी (Humanities) विषयों के लिए अलग से प्रैक्टिकल एग्जाम होंगे

एडमिट कार्ड कर दिया गया जारी (Admit card issued)

कोरोना की वजह से स्कूलों को जरूरी इंतजाम करने के लिए कहा गया है. झारखंड के स्कूलों को लेबोरेटरी में थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजर रखने के निर्देश दिए गए हैं.  झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने  अपनी आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर दोनों क्लास के लिए पहले ही एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन स्टूडेंट को अभी तक अपना एडमिट कार्ड नहीं मिला है, वो अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके इस डाउनलोड कर सकते हैं. सभी कैंडिडेटस को अपने एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्रों पर ले जाना अनिवार्य है.

7 के बदले 21 दिन में होगी परीक्षा (Exam will held in 21 days instead of 7)

परीक्षा की अवधि 7 दिनों से बढ़ाकर 21 दिन कर दी गई है. यह पहली बार है जब JAC 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम 21 दिन में आयोजित कर रहा है. एक दिन में सिर्फ 15 छात्रों को स्कूल आने की अनुमति होगी. वहीं सबके लिए थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजर अनिवार्य कर दिया गया है.

4 मई से होगी बोर्ड की मुख्य परीक्षा ( main exam will start from May 4)

मैट्रिक-इंटरमीडिएट की मुख्य परीक्षाएं 4 मई से शुरू हो रही है. ये दो शिफ्ट में होंगी, जो 21 मई तक चलेंगी. पहली शिफ्ट में मैट्रिक जबकि दूसरी शिफ्ट में इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित की जाएंगी. 10वीं की परीक्षा सुबह 9:45 से दोपहर 1 बजे तक होगी. वहीं 12वीं की परीक्षा सेकेंड शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक होगी. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.