JAC Jharkhand Board Class 10th result 2020: झारखंड अकादमिक काउंसिल (JAC) की ओर से क्लास 10 के एक्जाम का रिजल्ट 8 जुलाई 2020 को दोपहर 1 बजे जारी होगा. बोर्ड के मुताबिक कॉपियां चेक की जा चुकी हैं. रिजल्‍ट पूरी तरह ऑनलाइन जारी होंगे. छात्र jac.nic.in, jacresults.com, jac.jharkhand.gov.in पर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

3.8 लाख छात्रों ने दिया है एक्जाम 

JAC Jharkhand Board के क्लास 10 के एक्जाम में लगभग 3.8 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया है. ये एक्जाम 11 से 28 फरवरी के बीच कराए गए थे. सामान्य तौर पर झारखंड बोर्ड की ओर से मई में क्लास 10 के रिजल्ट घोषित कर दिए जा रहे हैं. Covid-19 के चलते इस बार रिजल्ट घोषित करने में देरी हो रही है.

ऐसे करें रिजल्ट चेक 

झारखंड बोर्ड के इस एक्जाम में हिस्सा लेने वाले छात्र jac.nic.in, jacresults.com, jac.jharkhand.gov.in और jharresults.nic.in. जा कर एक्जाम के रिजल्ट देख सकेंगे. 

रिजल्ट चेक करने के लिए ये जानकारी लगेगी.

Roll number

Full name

Mobile number

रजिस्टर्ड mail id 

Zee Business Live TV

बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक class 12 exam की कॉपियों को चेक करने का काम चल रहा हैं. अभी पूरी कॉपियां चेक नहीं हो सकी हैं.  class 12 exam के रिजल्ट का ऐलान महीने के आखिर तक होने की संभावना है. इस साल लगभग 2.8 लाख छात्रों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया है. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र जिन्हें लगता है कॉपी ठीक से चेक नहीं हुई वो कॉपी की फिर से जांच की मांग के लिए आवेदन कर सकेंगे.