Delhi Metro: कोरोना के मामले बढ़ने के बाद दिल्ली मेट्रो में मास्क लगाना फिर जरूरी हो गया है. दिल्ली सरकार के आदेश के बाद डीएमआरसी ने इसे लेकर एडवाइजरी जारी की है. वहीं मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना लगेगा. हालांकि फाइन की बात क्लियर नहीं की गई है. लेकिन बताया जा रहा है कि यात्री अगर मास्क नहीं लगाते हैं तो उन्हें करीब 200 रुपये जुर्माना देना पड़ सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डीएमआरसी ने जारी की एडवाइजरी

मेट्रो स्टेशन और ट्रेन में औचक निरीक्षण करके नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही यात्रियों को इसे लेकर जागरूक किया जाएगा. मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना का प्रावधान खत्म होने के बाद कई यात्री लापरवाही कर रहे थे. अब डीडीएमए ने एक बार फिर से मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. बिना मास्क पहने मेट्रो परिसर में आने की परमिशन नहीं होगी. डीएमआरसी का कहना है कि इसका पालन कराने के लिए विशेष टीमें तैनात की गई हैं.

शहर में भी मास्क पहनना जरूरी

वहीं दिल्ली सरकार ने एक फिर सार्वजनिक जगहों पर तत्काल प्रभाव से मास्क जरूरी कर दिया है. यहां कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की तरफ से यह आदेश आया है. DDMA ने बुधवार को अपनी बैठक में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क अनिवार्य करने का फैसला किया था. दिल्ली सरकार ने 2 अप्रैल को एक आदेश के तहत पब्लिक प्लेस पर मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना हटा दिया था, क्योंकि उस समय कोरोना के मामले काफी नियंत्रण में थे.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

पॉजिटिविटी रेट में इजाफा

राष्ट्रीय राजधानी में बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के 2,451 नए मामले सामने आए हैं. अब तक कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 14,241 हो गई है. कुल मिलाकर अब तक देश में 5,22116 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. दिल्ली के मामलों की बात करें, तो वहां 20 अप्रैल को कोरोना के 1,009 नए मामले दर्ज किए गए, जो कि फरवरी के बाद से सबसे ज्यादा हैं. वहीं दिल्ली का Positivity Rate भी 5.71% पहुंच गया है.