Internet Down: 22 जुलाई को देर शाम Paytm, Zomato, Myntra, डिज्नी हॉटस्टार, सोनी लिव और प्ले स्टेशन नेटवर्क जैसे कई ऐप्स डाउन हो गए हैं. ये प्रॉब्लम सिर्फ देश ही नहीं दुनियाभर के यूजर्स के साथ आई है. फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि इसके पीछे क्या वजह है. लेकिन, बताया जा रहा है कि ऐसा अकामाई वेब इंफ्रास्ट्रक्चर की वजह से हुआ है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल इस बात की पख्ता जानकारी इंटनेट इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने वाली Akamai Technologies ने दी है. (Internet Outage news in hindi) उन्होंने बताया कि उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. कंपना का कहना है कि वो इसकी जांच में जुटे हुए हैं. Internet Outage ट्रैकर डाउनडिटेक्टर के मुताबिक ये समस्या 22 जुलाई की शाम 8 बजकर 55 मिनट पर आई है, जो पांच मिनट में ही बड़े लेवल पर पहुंच गई.

Paytm ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट कर बताया कि अकामाई में World Outage की वजह से कुछ सर्विसेस प्रभावित रहेंगी. कंपनी ने जानकारी दी कि वो इस पर काम कर रहे हैं. (Internet Server Down All Over World) इसके अलावा Zomata के फाउंडर दीपिंदर गोयल (Deepak Goyal) ने एक ट्वीट में Internet आउटेज के बारे में जानकारी देते बताया की हमारा एप डाउन है और हमारी टीम सभी ऑर्डर समय पर पहुंचाने के लिए लगातार काम कर रही है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें