INI CET 2021 Result: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नई दिल्ली द्वारा Institute of National Importance Combined Entrance Test (INI CET 2021) के रिजल्ट का ऐलान कर दिया गया है. आप ये रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट, aiimsexams.org पर पर जा कर देख सकते हैं. जो कैंडिडेट्स INI CET एग्जाम में शामिल हुए थे वो आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर अपना रजिल्ट चेक कर सकते हैं. कैंडिडेट अपने रोल नंबर डाल कर रिजल्ट चेक कर सकेंगे. कंप्यूटर आधारित INI CET 2021 का आयोजन 20 नवंबर को किया गया था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस तरह चेक करें अपना रिजल्ट (Check your result like this)

INI CET एग्जाम का रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट, aiimsexams.org पर जाना होगा. यहां होमपेज पर दिए गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा. एक नया पेज खुलेगा. यहां एकेडमिक कोर्सेज सेक्शन (academic courses section) में जाएं. इसके बाद आपके सामने एग्जाम के रिजल्ट का लिंक होगा इस पर क्लिक करें. फिर से एक नया पेज खुलेगा. यहां पीडीएफ फाइल (PDF file) में कैंडिडेट के रिजल्ट उपलब्ध हैं. उम्मीदवार अपने रोल नंबर और केटेगरी के अनुसार, अपना रैंक और पर्सेंटाइल चेक कर सकते हैं. यदि आवश्यकता हो तो इसे डाउनलोड (download) कर लें और आगे उपयोग के लिए प्रिंट आउट निकाल कर रखें.

यहां देखें अपना रोल नम्बर

https://www.aiimsexams.org/pdf/REsult-INICET-net.pdf

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

इन कोर्सों में मिलेगा एडमीशन (Admission will be given in these courses)

इस साल INI CET 2021 एग्जाम 20 नवंबर को देश भर के 129 शहरों में बनाए गए सेंटर्स पर कराया गया था. INI CET 2021 के माध्यम से AIIIMS, JIPMER, PGIMER और NIMHANS में मास्टर्स ऑफ सर्जरी (MS), डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD), डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन (DM), MCh और मास्टर्स ऑफ डेंटल सर्जरी (MDS) के 815 सीटों पर कैंडिडेट्स को प्रवेश दिए जाएंगे. बता दें कि हाल ही में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS ) ने एम्स पीजी स्टेज 1 परीक्षा 2020 का परिणाम घोषित किया है. जनवरी 2021 सेशन के लिए डीएम / एमसीएच और एमडी (अस्पताल प्रशासन) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं.