PNG Price Change: इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (Indraprastha Gas Limited) ने एक बार फिर PNG के दाम में बढ़ोतरी की है. आईजीएल (IGL) ने पीएनजी के दाम में 2 रुपए की बढ़ोतरी की है. यह पिछले 10 दिन में दूसरी बार दाम बढ़ाए गए हैं. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (Indraprastha Gas Limited) ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है और बताया कि PNG प्राइस के दाम में 2 रुपए प्रति SCM बढ़ाए गए हैं. 

आज से लागू होंगे नए दाम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IGL की तरफ से किए गए ट्वीट में जानकारी दी है कि पीएनजी के दाम में जो बढ़ोतरी हुई है, वो आज यानी 13 अक्टूबर से ही लागू हो जाएंगे. कीमतें बढ़ने के बाद गौतमबुद्ध नगर में PNG की कीमत (Price of PNG) 34.86/SCM हो जाएगी. बता दें कि इससे पहले 1 अक्टूबर को पीएनजी के दाम बढ़ाए गए थे. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

10 दिन में दूसरी बार बढ़े दाम

1 अक्टूबर को भी PNG के दाम में बढ़ोतरी की गई थी. उस समय दिल्ली में 2.10 रुपए प्रति यूनिट (per SCM) गैस के दाम बढ़ाए गए थे. इसके अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 2 रुपए प्रति यूनिट कीमत बढ़ाई गई थी. नई कीमत की बात करें तो दिल्ली में PNG की कीमत 33.01 रुपए प्रति scm हो गई थी और NCR की पीएनजी की कीमत 32.86 रुपए प्रति यूनिट कर दी गई थी. 

 

दाम बढ़ने के बाद कितनी होगी कीमत

आज से नई कीमतें लागू होने के बाद दिल्ली में PNG के दाम 35.11 रुपए प्रति यूनिट, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में PNG की कीमत 34.86 रुपए प्रति यूनिट होगी. इसके अलावा रेवाड़ी, करनाल में पीएनजी की कीमत 33.92 रुपए प्रति यूनिट हो जाएगी. जबकि मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में पीएनजी की कीमत 38.97 रुपए प्रति यूनिट हो जाएगी.