IND vs SA 2nd ODI Highlights: साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) ने 3 मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे मैच को जीतकर भारत को एक बार फिर पटखनी दे दी है. टेस्ट के बाद वनडे में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. यही वजह रही कि टीम को तीन दिनों के अंदर ही सीरीज गंवानी पड़ी. विराट कोहली दूसरे वनडे में खाता भी नहीं खोल सके, वहीं टीम के तेज गेंदबाज शुरुआती ओवरों में विकेट झटकने में सफल नहीं रहे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दूसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने ऋषभ पंत (85 रन) की पारी के दम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 287 रन बनाये. साउथ अफ्रीका ने 11 गेंद शेष रहते 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. अब इन दोनों ही टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला केपटाउन मेंखेला जाएगा. जहां भारतीय टीम अपनी साख बचाने के लिए मैदान में उतरेगी. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें  

केपटाउन में देना होगा नए खिलाड़ियों को मौका

टेस्ट के बाद वनडे में फ्लॉप रहे भारतीय टीम में नए खिलाड़ियों को मौका देने की जरूरत है. श्रेयस अय्यर दोनों ही वनडे में फ्लॉप रहे हैं. ऐसे में सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों को तीसरे वनडे में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. छह फरवरी से वेस्टइंडीज टीम भी भारतीय दौरे पर वनडे सीरीज खेलने आएगी. इस सीरीज से पहले भारतीय टीम को अपनी गलतियों को सुधार कर एक मजबूत टीम की नींव रखनी होगी. 

मैच हारने के बाद ऋषभ पंत ने कही यह बात

केपटाउन में तीसरे टेस्ट में शतक और यहां दूसरे वनडे में अपने करियर का सर्वोच्च स्कोर 85 रन बनाने वाले पंत ने मैच के बाद कहा कि हमेशा सकारात्मक बातें होती हैं कि एक खिलाड़ी के तौर पर मैं क्या कर सकता हूं. मेरे पास सभी स्ट्रोक हैं लेकिन मैं धैर्य के साथ और परिस्थितियों के अनुसार उन्हें कैसे खेल सकता हूं. इसलिए काफी चर्चा होती है. उन्होंने कहा कि और हम जो भी चर्चा करते हैं, उसके अनुसार अभ्यास करते हैं और फिर मैच में उसे लागू करने की कोशिश करते हैं.