Rahul Dravid On Virat Kohli comeback 2nd test: टीम इंडिया (Team India) कानपुर टेस्ट के आखिरी दिन न्यूजीलैंड के 9 विकेट गिराने के बाद भी जीत हासिल करने में सफल नहीं हो सकी. भारत को जीत के लिए आखिरी 52 गेंदों में एक विकेट लेना था, लेकिन भारतीय गेंदबाज ऐसा नहीं कर सके. अब सीरीज के दूसरे टेस्ट में विराट कोहली (Virat Kohli) की वापसी हो रही है. ऐसे में टीम की प्लेइंग इलेवन से किसी एक खिलाड़ी को बाहर जाना पड़ेगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि किसी और से ज्यादा टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे खुद बड़ा स्कोर खड़ा कर लय हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं और उनके लिए यह सिर्फ एक पारी की बात है. नियमित कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाल रहे रहाणे ने न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां ड्रॉ टेस्ट में 35 और चार रन बनाये. इस साल 12 टेस्ट मैचों में उनका औसत 20 से भी कम का है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

रहाणे का फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय नहीं

द्रविड़ से जब पूछा गया कि क्या रहाणे की लय टीम के लिए चिंता का सबब है तो उन्होंने कहा, ‘‘ इसके लिए ज्यादा चिंतित होने की जरुरत नहीं है. जाहिर है कि आप चाहेंगे कि अजिंक्य आपके लिए अधिक रन बनाये, वह खुद भी ऐसा ही चाहेंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ वह एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और उन्होंने अतीत में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. वह उन लोगों में से एक है जिनके पास कौशल और अनुभव है. यह बस एक मैच की बात है , वह इसे जानते है और हम भी समझते है.’’

प्लेइंग इलेवन को लेकर जल्द ही टीम लेगी फैसला

मुंबई में खेले जाने वाले अगले टेस्ट मैच में कप्तान कोहली की वापसी होगी और ऐसे में क्या रहाणे को अंतिम 11 में जगह देने के लिए मैन ऑफ द मैच श्रेयस अय्यर को बाहर बैठाया जाएगा? द्रविड़ ने कहा, ‘‘हमने तय नहीं किया है कि हमारी अंतिम एकादश क्या होगी और यह बहुत जल्दी है. कम से कम आज हमारा ध्यान इस मैच पर था. जब हम मुंबई जाएंगे तो हालात का जायजा लेंगे और लोगों की फिटनेस जांचेंगे. विराट कोहली भी साथ जुड़ेंगे, इसलिए हमें उनसे भी चर्चा करनी होगी और फिर कोई फैसला लेना होगा.’’