India vs New Zealand 1st Test Day 5 latest Updates: भारतीय टीम न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के खिलाफ पहले टेस्ट को जीतने में सफल नहीं हो सकी. 284 रनों का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम पांचवें दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट खोकर 165 रन बनाए. अंतिम विकेट लेने के लिए भारत के पास 6 ओवर का समय था, लेकिन गेंदबाज ऐसा करने में कामयाब नहीं हो सके. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले दो सेशन में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने संभलकर बल्लेबाजी की. लेकिन टी ब्रेक के बाद भारतीय गेंदबाजों ने अपना जलवा दिखाना शुरू किया. भारत ने चौथी पारी में न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 284 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसका पीछा करते हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए. भारतीय स्पिनरों ने कीवी बल्लेबाजों को पिच पर लंबे समय तक टिकने नहीं दिया. आर अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल की तिकड़ी ने नियमित अंतराल पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों का विकेट लेते रहे. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें   

भारत के लिए ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने 3 और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 4 विकेट ले लिए हैं. अक्षर पटेल और उमेश यादव ने एक-एक विकेट लिए हैं. जबकि न्यूजीलैंड की ओर से कीवी कप्तान केन विलियमसन दूसरी पारी में सिर्फ 24 रन जोड़ सके. पहली पारी में शतक से चूकने वाले टॉम लेथम ने दूसरी पारी में भी टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने का काम किया. लेथम ने 52 रनों की पारी खेली. 

रविंद्र और ऐजाज ने फेरा भारत की जीत की उम्मीदों पर पानी

पांचवें और आखिरी दिन पहले सत्र में जहां कीवी बल्लेबाजों का दबदबा रहा तो दूसरे सत्र में भारत ने तीन विकेट लेकर वापसी की. रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने क्रमश: तीन और चार विकेट लेकर भारत की जीत लगभग तय कर ही दी थी लेकिन रविंद्र और ऐजाज ने अंगद की तरह क्रीज पर पांव धरकर मेजबान के मंसूबों पर पानी फेर दिया. न्यूजीलैंड का नौवा विकेट 155 के स्कोर पर 90वें ओवर में गिरा और उसके बाद भी आठ ओवर खेले जाने बाकी थे. 

अश्विन ने बनाया ये खास रिकॉर्ड

भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने काफी आक्रामक फील्ड भी लगाई लेकिन रविंद्र (18) ने 91 गेंद और ऐजाज (दो) ने 23 गेंद खेलकर मैच को ड्रॉ की ओर धकेल दिया . भारत को आखिरी सत्र में छह विकेट की जरूरत थी लेकिन एक अदद विकेट आखिर में नहीं मिल सका और जीत हाथ से फिसल गई . इस बीच हरभजन सिंह को पछाड़कर अश्विन टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिये सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए.