India vs New Zealand 1st T20 Match latest news in hindi: भारत और न्यूजीलैंड के बीच (India vs New Zealand) के बीच जयपुर में बुधवार को पहला टी-20 मुकाबला खेला जाएगा. विराट कोहली के बाद अब रोहित शर्मा टीम की कमान संभालेंगे. सवाई मानसिंह स्टेडियम में पहला टी20 मैच शाम साढे सात बजे से शुरू होगा. ऐसे में टॉस एक बार फिर दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम साबित हो सकता है. वर्ल्ड कप के शुरुआती मुकाबलों में टॉस गंवाने का खामियाजा भारत को हार के साथ भुगतना पड़ा था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक दोनों ही टीमों के बीच पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के दौरान काफी अधिक ओस गिरने की संभावना है जिसके कारण टॉस जीतने वाली टीम को अधिक फायदा नहीं होगा. जयपुर आठ साल बाद पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी की तैयारी कर रहा है. जयपुर में इस समय सर्दियों की ठंडक महसूस की जा सकती है. राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) के अधिकारियों और मैदानकर्मियों ने पीटीआई को बताया कि पिछले दो दिन से शाम लगभग सात बजे से ओस गिर रही है और सवाई मानसिंह स्टेडियम में पहला टी20 मुकाबला इसी समय शुरू होगा.

वर्ल्ड कप में टॉस जीतने वाली टीम को मिला था फायदा

यूएई में हाल में संपन्न टी20 विश्व कप में ओस की बड़ी भूमिका रही थी जहां टीमों ने बेहतर बल्लेबाजी हालात में लक्ष्य का पीछा करने को प्राथमिकता दी थी. एक अधिकारी ने कहा कि पिछले दो दिन की स्थिति को देखें तो यहां जयपुर में पहली पारी में ही ओस गिर सकती है जिससे टॉस जीतकर मिलने वाला फायदा काफी हद तक कम हो जाएगा. यह टी20 मुकाबला है इसलिए इस विकेट पर काफी रन बनने की उम्मीद की जा सकती है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

लंबे समय बाद जयपुर में खेला जाएगा इंटरनैशनल मैच

उन्होंने कहा कि हम मैच के दिन ओस रोधी स्प्रे का इस्तेमाल करेंगे लेकिन हम सभी ने देखा है कि इसका असर काफी सीमित होता है.’’ यहां 2013 में खेले गए पिछले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 359 रन के लक्ष्य को सिर्फ 43.3 ओवर में ही हासिल कर लिया था. इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ने शतक जड़े थे. राजस्थान क्रिकेट में प्रशासनिक संकट के कारण जयपुर को पिछले लगभग एक दशक में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी का मौका नहीं मिला. जयपुर फरवरी में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले की मेजबानी भी करेगा.

खचाखच दर्शकों से भरे होंगे स्टेडियम 

दर्शकों की संख्या पर कोई सीमा नहीं है और ऐसे में 25 हजार दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम के खचाखच भरे होने की उम्मीद है.आरसीए सचिव महेंद्र वर्मा ने बताया कि पिछले हफ्ते आनलाइन बिक्री के लिए रखे जाने के बाद पहले तीन घंटे में ही लगभग आठ हजार टिकट बिक गए.वर्मा को मैच के पास के लिए काफी आग्रह मिल रहे हैं और उनका मानना है कि इसे पूरा करना असंभव है. उन्होंने कहा कि लंबे समय के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी से रोमांच को समझा जा सकता है. कोविड-19 के कारण पिछले आठ महीने में अधिकांश समय घर के भीतर बिताने के बाद लोग बड़े मुकाबले को देखने को लेकर उत्सुक हैं जिससे टिकटों की काफी मांग है