India Tour of South Africa, 2nd ODI playing 11: भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार को खेला जाना है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा वनडे (2nd ODI) में भारत के लिए जीत हासिल करना जरूरी है. तीन मैचों की वनडे सीरीज में बने रहने के लिए भारत को दूसरे मुकाबले को हर हाल में जीतना होगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साउथ अफ्रीका (South Africa) की टीम ने पहले मुकाबले में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज का आगाज जीत के साथ किया. रोहित शर्मा की गैरमोजूदगी में वनडे टीम की कप्तानी केएल राहुल (KL Rahul) को सौंपी गई है. राहुल की शुरुआत बतौर वनडे कप्तान कुछ खास नहीं रहा. वह कप्तानी के साथ-साथ बल्ले से भी रन बनाने में नाकाम साबित हुए. भारत की तरफ से शिखर धवन और विराट कोहली पहले मुकाबले में अर्धशतक लगाने में सफल रहे थे. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

दीपक चहर को मिल सकता है मौका

पहले मैच में 10 ओवर में बगैर कोई विकेट लेते हुए 72 रन खर्चने वाले शार्दुल ठाकुर को इस मुकाबले से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. शार्दुल ठाकुर की जगह दीपक चहर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. अफ्रीका की पिच पर शुरुआती ओवर में चहर टीम के लिए कारगार साबित हो सकते हैं. 

लाइव मैच देखने के लिए अपनाएं ये रास्ता

वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के हिंदी, इंग्लिश और अन्य भाषाओं के चैनल्स पर किया जाएगा. डीडी स्पोर्ट्स पर भी इन मैचों को देखा जा सकता है. वहीं ऑनलाइन लाइव मैच डिजनी+हॉटस्टार एप पर देखे जा सकते हैं.

ये हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर.