लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेख (Line of Actual Control -LAC) पर चीन से साथ तना-तनी पर भारत ने साफ कर दिया है कि सीमा पर हालात सामान्य हैं, लेकिन अगर सीमा पर से कोई गलत हरकत होती है तो भारत शांत नहीं बैठेगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लगातार कड़े शब्दों में चीन को चेतावनी दे रहे हैं. इसके बाद भी चीन अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वास्तविक नियंत्रण रेख पर भारतीय सैनिकों का ध्यान भटकाने के लिए चीन (China) पंजाबी गानों का सहारा ले रहा है. चीन पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग झील (Pangong Lake) के फिंगर-4 इलाके (Finger 4 area) में लाउडस्पीकर पर लगातार पंजाबी गाने चला रहा है. चीन की यह हरकत भारतीय सैनिकों का ध्यान भटकाने के लिए की जा रही है. 

सीमा पर भारत की मुस्तैदी से चीन परेशान है. भारतीय सेना फिंगर-4 के नजदीक ऊंची पहाड़ियों से पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है. चीन LAC पर शांति भंग करने के लिए लगातार नए-नए पैंतरे अपना रहा है. 

सूत्रों की मानें तो चीनी सेना ने जिस पोस्ट पर लाउडस्पीकर लगाए हैं, वह भारतीय सैनिकों की 24 घंटों की निगरानी में है.

38,000 वर्ग किमी भूमि पर कब्जा

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने संसद में बताया था कि चीन ने लद्दाख में लगभग 38,000 वर्ग किमी भूमि पर कब्जा किया हुआ है, जो दोनों देशों के बीच हुए समझौतों का उल्लंघन है. 

सीमा पर शांति बहाली के लिए भारत और चीन के दरमियान 1993 और 1996 में समझौते हुए थे. सीमा के आसपास सैनिकों की तैनाती उन्हीं समझौतों का उल्लंघन है. 

रक्षा मंत्री ने सदन को बताया कि 1963 में एक तथाकथित सीमा-समझौते के तहत, पाकिस्तान ने पीओके की 5,180 वर्ग किमी भारतीय भूमि चीन को सौंप दी थी.

रक्षा मंत्री के मुताबिक, चीन ने LAC और अंदर के इलाकों में बड़ी संख्या में अपने सैनिकों की तैनाती के साथ गोला-बारूद जुटाए हैं. पूर्वी लद्दाख और गोगरा, कोंगका ला और पैंगोंग झील के उत्तर और दक्षिण क्षेत्रों में तनाव बढ़ा है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को हल करने के लिए कई प्रयास हो चुके हैं. रक्षा मंत्रियों की बैठक के साथ ही दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने भी रूस में मुलाकात की थी. इस दौरान 5-सूत्रीय एजेंडे पर सहमति बनी थी. हालांकि, ये बात अलग है कि चीन लगातार उकसावे की कार्रवाई करता आ रहा है.