Indane LPG Gas connection: रसोई गैस कनेक्शन के लिए अब आपको गैसे एजेंसी या डीलर्स के पास चक्कर काटने की जरूरत नहीं. अगर आप LPG कनेक्शन लेना चाहते हैं तो चुटकी बजाते ही काम हो जाएगा. खास बात ये है कि इसके लिए किसी भी तरह के एड्रेस प्रूफ की जरूरत नहीं होगी. हाल ही में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने डॉक्युमेंट्स की बाध्यता खत्म कर दी है. नियम बदलने से पहले तक जिन लोगों के पास कोई एड्रेस प्रूफ नहीं होता था, उन्हें रसोई गैस (LPG) कनेक्शन नहीं मिलता था. हालांकि, अब एड्रेस प्रूफ की जरूरत नहीं होगी. साथ ही सिर्फ एक मिस्ड कॉल पर आपको LPG कनेक्शन मिल जाएगा. 

मिस्ड कॉल से कैसे मिलेगा कनेक्शन?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकारी ऑयल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने LPG कनेक्शन के लिए नई सर्विस शुरू की है. इंडेन (Indane) का कनेक्शन लेने के लिए आपको 8454955555 पर मिस्ड कॉल देना होगा. इसके बाद इंडेन आपसे खुद संपर्क करेगी. कनेक्शन के लिए आपको सिर्फ आधार की जानकारी देनी होगी. मौजूदा इंडेन ग्राहक अपने रजिस्टर्ड फोन नंबर से 8454955555 पर मिस्ड कॉल देकर रिफिल भी बुक कर सकते हैं. एक ही नंबर पर नया कनेक्शन लेने और रिफिल बुक करने की सुविधा मिलेगी. बस IVRS को फोलो करके अपने ऑप्शन का चयन कर सकते हैं.

बिना एड्रेस प्रूफ मिलेगा नया गैस कनेक्शन

LPG गैस कनेक्शन के लिए अब एड्रेस प्रूफ की जरूरत नहीं है. नए नियम के मुताबिक, अगर परिवार में पहले से किसी के नाम कनेक्शन है तो उसी पते पर अपने नाम से दूसरे कनेक्शन के लिए आवेदन किया जा सकता है. इसमें माता-पिता, भाई-बहन या किसी भी दूसरे रिश्तेदार के नाम पर पहले से कोई गैस कनेक्शन लिया हुआ है तो परिवार के दूसरे सदस्य भी इसी पते का फायदा ले सकते हैं.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

एक ही एड्रेस पर कैसे मिलेगा कनेक्शन?

पहले से चल रहे कनेक्शन को देखते हुए अपने एड्रेस को वेरिफाई करवाना होगा. गैस एजेंसी पर जाकर पहले वाले गैस कनेक्शन से जुड़े डॉक्यूमेंट देने होंगे. वैरिफिकेशन के बाद नया गैस कनेक्शन मिल जाएगा.

बिना सब्सिडी वाले 14.2 किग्रा सिलेंडर का भाव

दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किग्रा सिलेंडर का दाम बिना बदलाव के 834.50 रुपए, कोलकाता में 861 रुपए, मुंबई में 834.50 रुपए और चेन्नई में 850.50 रुपए प्रति सिलेंडर है.