IND vs PAK T20 World Cup latest news in hindi: पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में धमाकेदार जीत दर्ज की. यह जीत किसी और टीम के खिलाफ नहीं बल्कि भारत के खिलाफ थी. पाकिस्तान ने भारत को दस विकेट से हराकर वर्ल्ड कप में लगातार चली आ रही हार के सिलसिले को भी तोड़ दिया. पाकिस्तान के दोनों ओपनर ने टीम को आसानी से जीत दिला दी. भारत मुकाबले को एकतरफा हार गया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस हार के बाद से जहां क्रिकेट फैंस का बड़ा तबका मायूस है तो वहीं पाकिस्तानी फैंस रविवार रात से ही जश्न मना रहे हैं. भारत में भी पाकिस्तान की जीत का सेलिब्रेशन देखा गया. भारत की राजधानी दिल्ली में पाकिस्तान की जीत के बाद कुछ लोगों ने जमकर आतिशबाजियां की और पटाखे फोड़े. फैंस की ये हरकत देख पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग भड़क गए और सोशल मीडिया के जरिए ही उनकी क्लास लगा दी. 

सहवाग ने पटाखे फोड़ने पर कही यह बात

दरअसल, सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो और तस्वीरें आई जिसमें लोग पटाखे फोड़कर जीत का जश्न मना रहे थे. इस पर सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा कि दीवाली में पटाखों पर प्रतिबंध रहता है, लेकिन कल रात भारत के कई हिस्सों में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने के लिए पटाखे फोड़े गए. अगर ये सही है तो दीपावली पर पटाखे चलाने पर क्या हर्ज है. पाखंड क्यों, सारा ज्ञान तब ही याद आता है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

मोहम्मद शमी के समर्थन में आए सहवाग 

वहीं दिल्ली से सासंद और पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी पटाखे फोड़े जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे शर्मनाक करार दिया. इसके साथ ही सहवाग ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का समर्थन किया जिन्हें विश्व कप इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ देश की क्रिकेट टीम की पहली हार के बाद आनलाइन निशाना बनाया गया. सहवाग ने लिखा कि मोहम्मद शमी को आनलाइन निशाना बनाया जाना स्तब्ध करने वाला है और हम उसके साथ हैं. वह चैंपियन है और जो भी भारत की कैप पहनता है उसके दिल में भारत किसी भी आनलाइन उपद्रवी से अधिक होता है. आपके साथ हूं शमी. अगले मैच में दिखा दो जलवा.