IND vs PAK T20 World Cup latest news in hindi: 24 अक्टूबर को दुबई के मैदान पर आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान ने भारत को हराया. वर्ल्ड कप में भारत को हराने का सपना आखिरकार रविवार को पाकिस्तान ने साकार किया. जो काम पाकिस्तान के बड़े-बड़े दिग्गज नहीं कर पाए वह युवा बल्लेबाज बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिए कर दिखाया. इस जीत के बाद पूरे पाकिस्तान में जश्न का माहौल है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत को पहली दफा पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इस हार से जहां भारतीय फैंस में मायूसी छाई हुई है तो वहीं पाक फैंस दिल खोलकर अपनी खुशी को सेलिब्रेट कर रहे हैं. पाकिस्तानी की ओर से कप्तान बाबर(68*) और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान(79*) ने ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेलकर फैंस को जीत का यह लम्हा दिया. इस जीत के बाद स्टैंड में मौजूद बाबर आजम के पिता इमोशनल हो गए. 

खुशी के मारे फूट-फूटकर रोने लगे बाबर के पिता

बाबर के पिता आजम सिद्दीकी मैच देखने के लिए वहां मौजूद थे. पाकिस्तान की जीत के बाद वह खुशी के मारे वह फूट-फूटकर रोने लगे. इसके बाद आजम सिद्दीकी के आस-पास मौजूद फैंस ने उन्हें गले लगाकर उनके आंसू पोंछे साथ ही मैच जीतने की बधाई भी दी. सोशल मीडिया पर आजम सिद्दीकी का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि उनके खिलाड़ियों ने हर रणनीति पर अच्छी तरह से अमल किया और पूरी टीम को जीत का श्रेय जाता है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

ऐतिहासिक जीत के बाद कप्तान ने जताई खुशी

 बाबर आजम जीत के बाद कहा कि हमने अपनी रणनीति पर अच्छी तरह से अमल किया. शाहीन (शाह अफरीदी) ने जिस तरह से शुरुआत की उससे हमारा मनोबल बढ़ा. बीच के ओवरों ने स्पिनरों ने स्थिति अच्छी तरह से संभाली और डेथ ओवरों में हमारे गेंदबाजों ने उन्हें खुलकर नहीं खेलने दिया. आजम ने कहा कि ओस के प्रभाव के बाद गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आ रही थी. हमने अच्छी तैयारी की थी और हमारे प्रत्येक खिलाड़ी ने अपना शत प्रतिशत योगदान दिया. अभी टूर्नामेंट की शुरुआत है और हमें आगे के मैचों को भी गंभीरता से लेना होगा.