IND vs NZ, Ranchi Weather, Rain Forecast and Pitch Report:  भारत-न्यूजीलैंड के बीच 19 नवंबर को जेएससीए स्टेडियम में होने वाले दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान मौसम का अहम रोल हो सकता है. झारखंड के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से रुक रुक कर बारिश हो रही है. इसके कारण यहां रहने वाले लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने राज्य में 20 नंवबर तक बारिश होने की आशंका जताई थी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे में शुक्रवार 19 नवंबर को होने वाले मुकाबले के दौरान भी मौसम की भूमिका काफी अहम होगी. हालांकि, मौसम विभाग के मुताबिक टी-20 मैच वाले दिन आकाश में बादल छाये रहेंगे. बारिश की संभावना काफी कम है. बादल दिखेंगे, पर मैच में बारिश का प्रभाव फिलहाल नजर नहीं आ रहा है. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि फैंस को पूरा मैच देखने को मिल सकता है. पहला मुकाबला जीतने के बाद भारत की नजरें अब सीरीज जीतने पर होगी. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें 

टॉस जीतने वाली टीम को होगा फायदा

रांची में 19 नवंबर को मैच के दौरान मौसम साफ रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 23 डिग्री के आसपास रहेगा. हालांकि, सर्दी शुरू होने के कारण अब ओस समय से पहले गिर सकती है. शाम साढे सात बजे के बाद काफी ओस गिरने की संभावना है जिससे टॉस की भूमिका अहम होगी. आम तौर पर यह बल्लेबाजों की मददगार विकेट है जिसका आखिरी बार इस्तेमाल जुलाई में झारखंड प्रदेश टी20 टूर्नामेंट के लिए हुआ था .

सौ फीसदी दर्शकों को प्रवेश की अनुमति

झारखंड सरकार की अधिसूचना के मुताबिक दोनों टीके लगवा चुके लोगों या आरटी पीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने वालों को स्टेडियम में प्रवेश मिलेगा. राज्य सरकार सौ फीसदी उपस्थिति की अनुमति दे दी है और हमें उम्मीद है कि भारत में लंबे समय के बाद स्टेडियम पूरा भरा होगा.दीर्घाओं में खाने पीने का सामान भी मिलेगा. हालात सामान्य हो रहे हैं. ऐसे में भारी संख्या में दर्शक इस मुकाबले को देखने के लिए आएंगे, मैच के लिए टिकट की बिक्री के दौरान भी काफी भीड़ देखने को मिली थी.