IMD weather update: देश के कई राज्यों में भारी बारिश होने के आसार हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मध्य प्रदेश, केरल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में आज के मौसम का पूर्वानुमान (Weather Update) जारी किया है. खबर के मुताबिक, मध्य प्रदेश में अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश, गरज और बिजली चमकने की संभावना है. विभाग ने मध्य प्रदेश (MP) के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केरल के कई इलाकों में होगी भारी बारिश

ताजा पूर्वानुमान में कहा गया है कि केरल के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. कई जिलों के लिए विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, इडुक्की, कोट्टायम, अलाप्पुझा और एर्नाकुलम जैसे जिले भी शामिल हैं. 

दिल्ली में छाए रहेंगे बादल

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने Delhi के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और आम तौर पर आसमान में बादल छाए रहने की संभावना जताई है. शाम को मध्यम बारिश या गरज के साथ बारिश हो सकती है. साथ ही तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना के साथ मंगलवार के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

उत्तर प्रदेश में  छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश होगी

उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को राज्य में छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि 27 जुलाई और 28 जुलाई को राज्य के ज्यादातर जगहों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.

तेज हवाओं की भविष्यवाणी

मौसम विभाग ने रविवार से 29 जुलाई तक अलग-अलग दिनों में मन्नार क्षेत्र की खाड़ी, बंगाल की खाड़ी, दक्षिण अंडमान सागर और अरब सागर के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं की भविष्यवाणी की है. इसके अलावा, तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, इडुक्की, कोट्टायम, अलाप्पुझा, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझीकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें