IMD weather forecast latest updates: ठंड से जूझ रहे दिल्ली-एनसीआर में दो दिन से बारिश ने भी लोगों की समस्याओं को बढ़ाने का काम किया है. आने वाले दिनों में भी दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में बारिश के आसार हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की मानें तो दिल्ली में जनवरी महीने में बारिश ने पिछले 32 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 32 साल बाद ऐसा हुआ है जब राजधानी में जनवरी के महीने में इतनी बारिश हुई हो. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा पहाड़ों में हुई बर्फबारी से भी मैदानी इलाकों में ठंड को बढ़ाने का काम किया है. शनिवार शाम से ही दिल्ली में रुक रुक कर हल्की से मध्यम बारिश होती रही. जिससे दिल्ली वालों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में बारिश की संभावना जताई है. बरसात से दिल्ली के तापमान में बदलाव देखने को मिला है जो समान्य से काफी नीचे पहुंच गया है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

बारिश से बढ़ी ठंड ने पैदा की लोगों की मुश्किलें

पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिम यूपी, चंडीगढ़ में आज यानी रविवार को भी बारिश जारी रहेगी. बारिश के साथ इन राज्यों में शीतलहर भी कहर बरपा रही है. लगातार बारिश के चलते पैदल यात्रियों से लेकर गाड़ियों में सफर करने वाले लोगों को भी कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज (रविवार) को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. जबकि अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद जताई जा रही है.

जानें बाकी राज्यों का क्या है हाल

अन्य राज्यों की बात करें तो झारखंड और बिहार के भी कई इलाकों में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है. वहीं उत्तराखंड के चमोली जिले में शनिवार को बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, औली समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रुक-रुक कर बर्फ पड़ती रही. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों तक राजस्थान, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, बिहार, ओडिशा, उत्तर प्रदेश,झारखंड में घना कोहरा रह सकता है.