IMD monsoon forecast 2021: कोरोना महामारी का असर लोगों के जीवन के साथ ही अर्थव्यवस्था पर भी पड़ रहा है. इस मुश्किल दौर में मौसम विभाग अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी खुशखबरी लेकर आया है. मौसम विभाग की ओर से मानसून की भविष्यवाणी IMD monsoon forecast 2021 जारी की है. IMD के मुताबिक इस साल मानसून सामान्य रहेगा. पूरे देश में झामाझम बारिश दर्ज की जाएगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IMD monsoon forecast 2021 के मुताबिक इस साल हमारे पूरे देश में 75 फीसदी तक बारिश लाने वाला Southwest Monsoon इस साल सामान्य रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक बारिश का Long Period Average (LPA) लगभग 98 फीसदी तक रह रह सकता है. ये जानकारी  Ministry of Earth Sciences के सचिव M Rajeevan ने दी. मौसम विभाग के मुताबिक अच्छी बारिश हमारे एग्रीकल्चर प्रोडक्शन को बढ़ाने में मदद करेगी. 

IMD की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस साल पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत सहित ओडिशा Odisha, बिहार Bihar, झारखंड Jharkhand, छत्तीसगढ़ North-Chhattisgarh, पूर्वी उत्तर प्रदेश और असम में बारिश सामान्य रहने की संभावना है. 

Skymet की ओर से जारी किए गए Monsoon 2021 के तहत भी कहा गया था कि इस साल मॉनसून सामान्य रहेगा. जून से सितंबर के बीच 103% बारिश का अनुमान है. देश के ज्यादातर हिस्से में सामान्य मॉनसून की संभावना है. जुलाई, अगस्त में ज्यादा बारिश होगी. सितंबर में भी अच्छी बारिश की उम्मीद है.

Skymet का पूर्वानुमान

  • बारिश        संभावना
  • सामान्य        60%
  • सामान्य से कम    15%
  • सामान्य से ज्यादा    15%
  • अत्यधिक बारिश    10%
  •  

मॉनसून सीजन में कब कितनी बारिश

  •  जून में औसत का 106% बारिश संभव
  •  जून में सामान्य बारिश की संभावना 70%
  •  जुलाई में औसत का 97% बारिश संभव
  •  जुलाई में सामान्य बारिश की संभावना 75%
  • अगस्त में औसत का 99% बारिश का अनुमान
  • - सितंबर में 116% बारिश का अनुमान

    मौसम विभाग के मुताबि‍क दिल्ली में 3 दिन तेज गर्मी पड़ने के आसार हैं. अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है. वहीं मध्य प्रदेश में कोरोना के साथ ही मौसम भी अपने तेवर बदल रहा है. यहां अप्रैल के तेज गर्मी वाले महीने में पिछले 24 घंटे से तेज हवाएं और बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश की संभावना जताई है. राजस्थान (Rajasthan News) में गर्मी दो दिन तक और सता सकती है.