आपका स्‍मार्टफोन नकली नोट पहचान सकता है. यही नहीं हमारे शरीर के इंफेक्‍टेड सेल और पानी में प्रदूषण की जांच करने में भी सक्षम है. यह मुमकिन हुआ है IIT बॉम्‍बे के अनोखे माइक्रोस्‍कोप लेंस से, जो स्‍मार्टफोन पर लगाने के बाद यह सभी काम कर सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसे करता है काम

जी बिजनेस की रिपोर्ट के मुताबिक IIT बॉम्‍बे द्वारा तैयार लेंस को स्‍मार्टफोन के कैमरे के ऊपर रखना होता है. फिर स्‍कैन करने पर यह नकली नोट, शरीर के इंफेक्‍टेड सेल आदि को पहचान सकता है.

कैसे बनाया लेंस

बॉयोसाइंस विभाग के प्रो. सौम्‍य मुखर्जी ने बताया कि यह लेंस पानी और तेल के इंटरफेस से बना है, जो कभी मिक्‍स नहीं होता है. उसकी मदद से ही लेंस तैयार किया गया. लेंस का साइज बहुत छोटा है.

क्‍या आया खर्च

आम तौर पर लेंस बनाने में काफी खर्च आता है. मसलन इसमें कई वैज्ञानिक और महंगे उपकरण की जरूरत पड़ती है. लेकिन IIT बॉम्‍बे ने इसे सरल और सस्‍ते तरीके से विकसित किया है.

मलेरिया पकड़ने में संभव

वैज्ञानिकों की मानें तो इस लेंस की मदद से मलेरिया तक का पता लगाया जा सकता है.