देशभर के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में एडमिशन को लेकर क्राइटेरिया में सरकार इस साल बदलाव करने जा रही है. मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने शुक्रवार को कहा कि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) इस साल 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के कुछ पेपर कैंसिल होने के कारण एडमिशन क्राइटेरिया में छूट मिलेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक ट्वीट में, मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा- आईआईटी में एडमिशन के लिए, जेईई (एडवांस्ड) को पास करने के अलावा, बारहवीं बोर्ड परीक्षा में 75% अंकों के मिनिमम स्कोर की योग्यता या उनके क्वालिफाइंग एग्जाम में टॉप-20वीं रैंक में आने की योग्यता थी, जिसे कई बोर्ड के द्वारा 12वीं की परीक्षा कैंसिल करने के कारण, संयुक्त प्रवेश बोर्ड (JAB) ने इस बार JEE 2020 के लिए एलिजिबल कैंडिडेट की पात्रता मानदंड में ढील देने का फैसला किया है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कहा कि जेईई-एडवांस क्लियर करने वाले कैंडिडेट अपने 12वीं बोर्ड के मार्क्स के बावजूद IIT में प्रवेश के लिए योग्य होंगे. मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने आगे कहा कि इस साल 12वीं बोर्ड में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंकों की क्राइटेरिया को जरूरी नहीं बना रहा है.