कोरोना वायरस (coronavirus) के मामले में एक बार फिर देश में तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना  (corona) की तीसरी लहर के कयास पहले से ही लगाए जा रहे थे. ऐसे में मामले की बढ़ोतरी ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. कोरोना वायरस  (coronavirus) से निपटने के लिए देश में कोरोना वायरस वैक्सीन का कार्यक्रम तेज गति से आगे बढ़ाया जा रहा है. वैक्सीन के प्रति लोगों को जागरुक किया जा रहा है. कई राज्यों में वेक्सीन का यह अभियान काफी तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना की वैक्सीन लेने के बाद एक सर्टिफिकेट (certificate) दिया जाता है. यह सर्टिफिकेट (certificate) लोगों के लिए बेहद जरूरी डाक्यूमेंट बन गया है. कई जगहों पर इस डाक्यूमेंट के बिना लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ती है. कोरोना की वैक्सीन लेने के बाद कुछ केसेज में ऐसा पाया गया है कि लोगों को यह सर्टिफिकेट (certificate) हासिल करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किस तरह सर्टिफिकेट (certificate) को खुद ही डाउनलोड कर सकते हैं. 

आधार में वैक्सीन डोज का अपडेट होना है जरूरी

कोरोना वैक्सीन के डोज लेने के बाद आपके आधार में इसका अपडेट होना बेहद जरूरी माना जाता है.  फ्लाइट से यात्रा करने के अलावा दूसरे राज्य में जाने या वहां से आने पर लोगों को वैक्सीन सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ती है. कई जगहों पर एंट्री के लिए वैक्सीन सर्टिफिकेट का होना जरूरी कर दिया गया है. ऐसे में सर्टिफिकेट नहीं होने से लोगों के कई काम रुक सकते हैं. इस सर्टिफिकेट के नहीं होने पर आपको चिंता करने की जरूरत नहीं कुछ स्टेप्स को फॉलो कर आप इसे हासिल कर सकते हैं. 

इस तरह आसानी से पा सकते हैं सर्टिफिकेट

वैक्सीजन डोज का सर्टिफिकेट गुम जाने या नहीं मिलने पर कुछ आसान तरीकों से आप इसे पा सकते हैं.  Cowin ऐप पर जाकर फोन नंबर के जरिए आप अपने सर्टिफिकेट की जानकारी आसानी से हासिल कर सकते हैं. कई बार वैक्सीन लगाने के बाद फोन पर मैसेज नहीं आता है, ऐसी स्थिति में आप वहां से खुद सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर अपने पास रख सकते हैं. अगर आपकी डीटेल्स  Cowin ऐप पर भी नहीं मिलती है तो फिर आपको बिना देर किए ही अपने वैक्सीन सेंटर पर जाकर नाम रजिस्टर कराना होगा. वैक्सीन लगाने के काफी दिन बीत जाने के बाद सर्टिफिकेट पाने में कठिनाई हो सकती है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें