ISCE ISC Results 2021: ICSE की 10वीं और ISC के 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं. ICSE में इस साल 99.98% स्टडेंट्स पास हुए जबकि ISC में 99.76% छात्रों ने बाजी मारी. काउंसिल ने अपनी वेबसाइट cisce.org पर रिजल्ट की घोषणा की है, वहीं results.cisce.org पर भी परिणाम देखे जा सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छात्र इसके रिजल्ट काउंसिल की वेबसाइट और एसएमएस के जरिए देख सकते हैं. वहीं Carrers पोर्टल के जरिए स्कूलों को Tabulation Register उपलब्ध कराया जाएगा. स्कूल, प्रिंसिपल की लॉगिन आईडी और पासवर्ड के जरिए रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा.

1. Carrers पोर्टल पर क्लिक करने के बाद Examination System पर क्लिक करें.

2. इसके बाद     ICSE Year 2021 के लिए 'ICSE' पर क्लिक करें, वहीं ISC Year 2021 के लिए 'ISC' पर क्लिक करें. 

3. फिर ICSE/ISC के Menu में 'Reports' पर जाएं. 

4. स्कूल के रिजल्ट टेबुलेशन को देखने और प्रिंट लेने के लिए 'Result Tabulation' पर जाएं.

5. फिर 'Comparison Table' पर क्लिक करें. 

वहीं किसी भी तरह की दिक्कत या शंका होने पर स्कूल ICSE हेल्पडेस्क ciscehelpdesk@orioninc.com या 1800-267-1760 पर कॉल कर सकते हैं.

कैंडिडेट्स इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी इसे चेक कर सकते हैं. www.cisce.org या www.results.cisce.org पर लॉगिन कर अपना रिजल्ट जान सकते हैं. इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें.

1. काउंसिल की वेबसाइट के होम पेज पर लिंक 'Result 2021' पर क्लिक करें. 

2. वहीं कोर्स के ऑप्शन में आपको ICSE या ISC दोनों में से किसी एक को सलेक्ट करना होगा.

3. ICSE Result 2021 के लिए Unique ID/Index No. और स्क्रीन पर दिख रहे CAPTCHA को भरना होगा. 

4. ISC Result 2021 के लिए भी कैंडिडेट्स Unique ID/Index No. और CAPTCHA भरें.

5. रिजल्ट देखने और प्रिंट आउट के लिए वेब पेज पर ऑप्शन मिलेगा. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें