ICSE, ISC Results 2022: सीआईएससीई जल्द जारी करेगा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट, ऐसे कर पाएंगे चेक
ICSE, ISC Results 2022 date, time: सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर छात्र रिजल्ट को आसानी से चेक कर सकते हैं.
अधिकांश राज्य बोर्डों ने जारी कर दिए हैं परीक्षाओं के रिजल्ट
अधिकांश राज्य बोर्डों ने जारी कर दिए हैं परीक्षाओं के रिजल्ट
ICSE, ISC Results 2022 date, time: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) जल्द इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ स्कूल एग्जाम (ICSE) कक्षा 10 और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) कक्षा 12 सेमेस्टर 2 के रिजल्ट की घोषणा कर सकती है. सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर छात्र रिजल्ट को आसानी से चेक कर सकते हैं.
बोर्ड के एकअधिकारी ने रिजल्ट को लेकर न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा कि मूल्यांकन प्रक्रिया चल रही है. उम्मीद है कि परिणाम 15 जुलाई तक घोषित कर दिए जाएंगे. साल 2021-2022 के लिए शैक्षणिक सत्र को विभाजित करना, दो सत्रांत परीक्षा आयोजित करना और दसवीं और 12वीं कक्षा के लिए पाठ्यक्रम को युक्तिसंगत बनाना, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा कोविड-19 महामारी को देखते हुए ‘‘एक बार के लिए’’ घोषित बोर्ड परीक्षाओं के लिए विशेष मूल्यांकन योजना का हिस्सा था.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
अधिकांश राज्य बोर्डों ने जारी कर दिए हैं परीक्षाओं के रिजल्ट
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने भी इसका पालन किया था. सीबीएसई की दसवीं कक्षा की परीक्षा 24 मई को संपन्न हुई, जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 15 जून को समाप्त हुई थी. सीआईएससीई की दसवीं कक्षा की परीक्षा 20 मई को और 12वीं कक्षा की परीक्षा 13 जून को संपन्न हुईं थी. अधिकांश राज्य बोर्डों ने परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं.
इस तरह चेक कर सकेंगे रिजल्ट
इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ स्कूल एग्जाम के रिजल्ट को चेक करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाना होगा. यहां जाकर आईसीएसई रिजल्ट 2022 लिंक पर क्लिक करना होगा. फिर लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज कर उसे सबमिट करना होगा. इसके बाद CISCE Class 10 Result 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा. यहां से छात्र रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं.
03:48 PM IST