ICSE 12th Board Exam: सीबीएसई (CBSE) के बाद अब ICSE बोर्ड ने भी 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी है. काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ICSE) बोर्ड ने यह जानकारी दी.परीक्षाएं रद्द करने के बाद नंबर देने के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया के मानदंडों का जल्द फैसला होगा. हालांकि अगर कोई छात्र रिजल्ट  संतुष्ट नहीं होता है तो उसे बाद में परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मालूम हो कि इससे कुछ देर पहले ही पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सीबीएसई की 12वीं की बोर्ड परीक्षा (CBSE 12th Exam Latest Updates) को रद्द करने का फैसला लिया गया था. CISCE इससे पहले 10वीं की परीक्षा भी रद्द कर चुका है. 10वीं के छात्रों का रिजल्ट इंटरनल असेसमेंट के आधार पर जारी किया जाएगा.

इससे पहले पीएम मोदी ने कहा कि '12वीं की परीक्षा रद्द करने का फैसला छात्रों के हितों को ध्यान में रखकर लिया गया है. कोविड-19 ने शैक्षणिक कैलेंडर को बुरी तरह प्रभावित किया है. बोर्ड परीक्षाओं के मुद्दे की वजह से छात्र, पेरेंट्स और टीचरों को काफी तनाव का सामना करना पड़ा है जिसका खत्म होना जरूरी है.' प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक पीएम मोदी ने कहा कि ‘छात्रों का स्वास्थ्य और उनकी सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है और इससे किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जा सकता है.’ 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.