COVAXIN Update: इंडियन मेडिकल काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च यानी ICMR ने अपनी स्टडी रिपोर्ट में कहा है कि कोविड-19 का वैक्सीन COVAXIN कोरोना से जुड़े SARS-CoV-2 वायरस के मल्टीपल वेरिएंट का खात्मा कर देती है. यहां तक कि वायरस के दोगुना मारक क्षमता को भी खत्म कर देती है. आईसीएमआर और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी ने SARS-CoV-2 वायरस के मल्टीपल वेरिएंट को सफलतापूर्वक आइसोलेट किया और उसका टेस्ट किया. इन मल्टीपल वेरिएंट्स में यूके वेरिएंट B.1.1.7, ब्राजील वेरिएंट B.1.1.28 और साउथ अफ्रीकन वेरिएंट B.1.1.351 पर सफलतापूर्वक टेस्ट किया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कई वेरिएंट पर सफल टेस्ट

खबर के मुताबिक, आईसीएमआर और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी ने यूके वेरिएंट औऱ ब्राजील वेरिएंट के खिलाफ COVAXIN वैक्सीन की मारक क्षमता प्रदर्शित भी किया है. इसके अलावा दोनों संस्थानों ने भारत के कुछ इलाकों और दुनिया के कई देशों में SARS-CoV-2 वायरस के B.1.617 वेरिएंट को भी आइसोलेट किया है और उसको टेस्ट किया है.

तीन संस्थानों ने मिलकर बनाया कोवैक्सीन

भारत में लगाई जा रही कोविड-19 वैक्सीन COVAXIN डबल ताकत के साथ हमले कर रहे वायरस को भी खत्म करने में सक्षम है. इस कोवैक्सिन वैक्सीन को भारत बायोटेक ने भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (Indian Medical Council of Medical Research) और राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (National Institute of Virology) के साथ मिलकर विकसित किया है.

भारत में दो वैक्सीन लगाई जा रही हैं (Two vaccines are being installed in India)

कोविड-19 वायरस के संक्रमण से बचने के लिए भारत में फिलहाल कोवैक्सिन और कोविशिल्ड वैक्सीन दी दा रही है. जल्द ही और भी वैक्सीन देश में उपलब्ध होंगे. कई वैक्सीन पर ट्रायल जारी है. सरकार  ने भी अब 18 से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना वायरस से सुरक्षा प्रदान करने के लिए वैक्सीन दिए जाने की परमिशन दे दी है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.