Link Aadhaar Card with DL: मौजूदा समय में आधार कार्ड से दूसरे दस्तावेजों को लिंक करना बहुत जरूरी हो गया है. सरकार ने अब पैन कार्ड से लेकर EPFO खाते तक को आधार कार्ड से लिंक करना जरूरी कर दिया है. इसमें ड्राइविंग लाइसेंस से भी आधार कार्ड को लिंक कराना भी शामिल है. अगर आपने अभी तक अपना ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है तो आप अभी इसे कर सकते हैं. हम आपको बता रहे हैं कि आप इन स्टेप्स की मदद से कैसे ड्राइविंग लाइसेंस (driving license) को अपने आधार कार्ड (aadhaar card) से लिंक करा सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live यहां देखें

खुशखबरी! OnePlus 9 Pro सस्ते में खरीदने का अच्छा मौका, दिवाली सेल में इन प्रोडक्ट्स पर मिल रही धमाकेदार छूट

क्या हैं फायदे?

ड्राइविंग लाइसेस को आधार से लिंक करने के कई फायदे हैं. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि गैर कानूनी लाइसेंस पर रोक लगेगी. कई लोग एक से ज्यादा ड्राइविंग लाइसेंस रखते हैं, वहीं कानून के मुताबिक एक व्यक्ति केवल एक ही लाइसेंस रख सकता है. फेक ड्राइविंग लाइसेंस रखने का वालों का बेहद आसानी से पता लगाया जा सकेगा. किसी हादसे या वाहन चोरी होने की स्थिति में भी लाइसेंस होल्डर का पता लगाया जा सकेगा.