PNG Discounts Offer: आम आदमी को महंगाई का एक और झटका लगा है. दिल्ली-NCR में एक बार फिर घरेलू PNG (पाइप्ड नेचुरल गैस) यानी पाइप से आने वाली रसोई गैस की कीमतों में इजाफा हुआ है. दिल्‍ली-एनसीआर में पीएनजी की सप्‍लाई करने वाली कंपनी इंद्रप्रस्‍थ गैस लिमिटेड (IGL) ने बुधवार देर रात पीएनजी की कीमतों में 4.25 रुपये/SCM बढ़ा दी. नई दरें 14 अप्रैल से लागू हो गई हैं. इस बीच, IGL घरेलू PNG कस्‍टमर्स को कंपनी के मोबाइल ऐप (IGL Connect) के जरिए 'सेल्‍फ बिलिंग' ऑप्‍शन का इस्‍तेमाल करने पर बिल में छूट दे रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IGL की वेबसाइट के मुताबिक, IGL कनेक्ट मोबाइल ऐप से सेल्फ बिलिंग ऑप्‍शन का इस्तेमाल कर भुगतान करने वालों को पीएनजी बिल में 15 रुपये की छूट दे रही है. इसका मतलब कि आप सेल्फ-बिलिंग करके 15 रुपये प्रति बिल छूट हासिल कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने मोबाइल में IGL Connect मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा. 

कैसे मिलेगी छूट?

IGL की वेबसाइट के मुताबिक, आमतौर पर मीटर रीडर कस्‍टमर के घर से हर 2 महीने में एक बार रीडिंग लेता है और उसके आधार पर बिल जेनरेट होता है. सेल्फ-बिलिंग के जरिए कस्‍टमर IGL कनेक्ट ऐप के माध्यम से मीटर रीडिंग पंच करके बिलिंग शुरू कर सकते हैं. इसके लिए कस्‍टमर को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से IGL कनेक्ट डाउनलोड करना होगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

सेल्‍फ बिलिंग कैसे करें?

कस्‍टमर को सबसे पहले अपने BP नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का इस्‍तेमाल कर IGL कनेक्ट ऐप में लॉग इन करना होगा. यह सुनिश्चित कर लें कि आप अपने रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर फास्ट प्रोसेसिंग और बिल डिलीवरी के लिए ई-बिल सब्सक्राइबर हैं. 

ऐप में ‘Self Billing’ पर क्लिक करें और मीटर रीडिंग (बाए से दाए) दर्ज करें.

इसके बाद मीटर की रियल-टाइम क्लियर तस्वीर अपलोड करें और सबमिट करें. 24 घंटे में आपका बिल जेनरेट हो जाएगा और उसकी कॉपी मेल पर आ जाएगी. जरूरत पड़ने पर हार्ड कॉपी भी ले सकते हैं. यहां यह ध्‍यान रखें कि दो 'सेल्‍फ बिलिंग' के बीच में 21 दिन का अंतर हो. इसके बाद अगली बिल साइकिल में आपको छूट मिल जाएगी.