अगर आप Haryana में रहते हैं तो सरकार आपको कई सर्विस घर पर ही (How to get door step service in Haryana) देगी. हरियाणा सरकार ने अपने लोगों को केंद्रीय सेवाओं और योजनाओ का फायदा समय से देने के लिए Haryana Parivar Pehchan Patra 2021 की शुरुआत की है. इस योजना के तहत हरियाणा के हरेक परिवार को 14 अंको का विशिष्ट पहचान पत्र (14-Digit Unique Identity Card) मिलेगा. इस कार्ड से परिवार को सरकार की योजनाओं का फायदा मिलेगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Haryana Parivar Pehchan Patra Portal

Haryana Parivar Pehchan Patra 2021 : Family ID के लिए द्वारा सामाजिक-आर्थिक और जाति जनगणना (SECC)-2011 से राज्य के लोगों को सेवाओं और योजनाओं के सभी फायदे मिलेंगे. इससे राज्य के 54 लाख परिवारों को घर बैठे सर्विस मिलेगी. 

हरियाणा परिवार पहचान पत्र अपडेशन प्रक्रिया शुरू

Haryana Parivar Pehchan Patra 2021 : गुरुग्राम के डिप्टी कमिश्नर ने हरियाणा के सभी नागरिकों से परिवार पहचान पत्र प्राप्त के लिए आवेदन करने को कहा है. अगर आपने परिवार के पहचान पत्र के लिए अब तक आवेदन नहीं किया है, तो जल्द से जल्द आवेदन करें और अगर आपके पास पहले से पारिवारिक पहचान पत्र है, तो अपने परिवार का पहचान पत्र अपडेट करवाएं. ये काम CSC (Common Service centre) पर किया जा रहा है.

बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें