Aadhaar Card आज के समय में ऐसा डॉक्‍यूमेंट है. बैंक में खाता खुलवाने से लेकर सिम खरीदने और बच्‍चों के एडमिशन तक में आधार कार्ड की जरूरत होती है. लेकिन एक मामले में आधार कार्ड का जिक्र और किया जाता है, वो है आधार कार्ड होल्‍डर की फोटो. Aadhaar Card में छपी तस्‍वीरों पर अक्‍सर मजाक होते रहते हैं. सोशल मीडिया पर भी मीम्‍स बनते रहते हैं. अगर आपको भी लगता है कि आपकी फोटो अच्‍छी नहीं है, तो आप इसे बदलवा सकते हैं. यहां जानिए इसके लिए आपको क्‍या करना होगा.

ऐसे बदलवाएं तस्‍वीर

  • अगर आपको अपनी आधार कार्ड की तस्‍वीर को बदलवाना है तो ये काम आपको ऑफलाइन करवाना होगा. ऑनलाइन फोटो अपेडट करने की सुविधा इसमें नहीं मिलती.
  •  इसके लिए आपको सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाकर लॉग इन करना है. इसके बाद अपना आधार नामांकन फॉर्म डाउनलोड करें.
  • इस फॉर्म को बेहद सावधानी से सही-सही भरें और इसे लेकर अपने नजदीकी आधार सेंटर पर जाकर जमा कर दें.
  • इसके बाद आपकी बायोमेट्रिक डीटेल्‍स को चेक किया जाएगा. कन्‍फर्मेशन के बाद आपकी दूसरी तस्‍वीर खींची जाएगी. इस तस्‍वीर को आप अपने हिसाब से खिंचवा सकते हैं.
  • इसके लिए आपसे 100 रुपए फीस भी ली जाएगी. इसके बाद ये तस्‍वीर आपके आधार पर लगा दी जाएगी. 

ऑनलाइन कर सकते हैं डाउनलोड

  • कार्ड को अपडेट कराने के बाद आप उसे ऑललाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं. 
  • इसके लिए आप uidai की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और My Aadhaar के विकल्प को चुनें.
  • इसमें आपको Download Aadhaar का ऑप्‍शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें.
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमें मांगी गई जानकारी दर्ज करें. 
  • कैप्चा भरें और Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद आपको रजिस्‍टर्ड मोबाइल पर ओटीपी मिल जाएगा.
  • इस ओटीपी को दर्ज करें. मास्क्ड आधार लेने के लिए चेक बॉक्स पर क्लिक करें.
  • अब Verify & Download पर क्लिक कर अपने आधार का PDF डाउनलोड कर लें.

ये बातें भी जान लें

  • आधार कार्ड में फोटो बदलने के लिए किसी तरह के डॉक्‍यूमेंट की जरूरत नहीं है. बस आपको अपना आधार कार्ड लेकर नज़दीकी आधार केंद्र पर जाना होगा.
  • आधार में नई तस्‍वीर सेंटर पर ही खींची जाती है और वो तस्‍वीर आपकी पुरानी तस्‍वीर से रिप्‍लेस कर दी जाती है. 
  • आधार में तस्‍वीर को अपडेट कराने की प्रक्रिया में 90 दिनों का समय लग सकता है. आप आधार रसीद में दिए गए URN का उपयोग करके आधार अपडेट स्टेटस ऑनलाइन जान सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें