Holi 2021: कोरोना संक्रमण (COVID-19 pandemic) फिर से मुंह उठाने लगा है और आलम ये है कि इस महामारी की चपेट में फिर से हमारे तीज-त्योहार भी आ रहे हैं. कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्यों ने लॉकडाउन (Lockdown) और नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) जैसे सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली, मुंबई, गुजरात, ओडिशा, चंडीगढ़, बिहार समेत देश के कई शहरों में सार्वजनिक तौर पर होली मनाने पर पाबंदी लगाई गई है. इसी कड़ी में अब हरियाणा भी शामिल हो गया है. कई राज्यों की होली में भी कोरोना का भंग पड़ गया है.

हरियाणा सरकार ने राज्य में सार्वजनिक तौर पर होली मनाने पर पाबंदी लगा दी है. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने यह जानकारी दी. 

 

न्यूज एजेंसी ANI ने हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Haryana Home Minister Anil Vij) के हवाले से बताया कि कोरोना के मद्देनजर राज्य में होली का त्योहार सार्वजनिक तौर पर मनाने पर रोक लगाई गई है.

दिल्ली में भी रोक (Delhi Holi 2021)

हरियाणा से पहले कल दिल्ली सरकार ने होली पर रोक लगाने का ऐलान किया था. महामारी की दूसरी लहर की आशंका के बीच दिल्ली में त्योहारों के दौरान सार्वजनिक रूप से मनाए जाने वाले कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है.

दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (Delhi Disaster Management Authority) के मुताबिक, होली और नवरात्रि जैसे त्योहारों के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में सार्वजनिक रूप से समारोह नहीं मनाए जाएंगे. मुख्य सचिव विजय देव (Vijay Deo) ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आदेश का कड़ाई से पालन किया जाए.

मुख्य सचिव ने आदेश में कहा कि सभी संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि होली, शब-ए-बारात, नवरात्रि आदि त्योहारों के दौरान भीड़ इकट्ठी नहीं हो और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सार्वजनिक रूप से त्योहार नहीं मनाए जाएं.

मुंबई में सख्ती (Mumbai Holi 2021)

मुम्बई महानगरपालिका (BMC) ने भी सार्वजनिक स्थानों और निजी स्थानों पर होली (Holi 2021) के आयोजनों पर रोक लगा दी है. बीएमसी (BMC) ने एक आदेश में कहा है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सार्वजनिक और निजी स्थानों पर होली खेलने (Holi Festival) की अनुमति नहीं होगी.

बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने साफ कहा है कि नियमों को नहीं मानने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यूपी में लेनी होगी मंजूरी (Holi in Uttar Pradesh)

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) की गाइडलाइन के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में शराब पार्टी और रेन डांस पार्टी पर रोक लगा दी गई है. 

गृह विभाग ने सभी जिले के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि कहीं भी शराब पार्टी और रेन डांस पार्टी नहीं होनी होगी. साथ ही होली (Holi 2021) पर किसी भी तरह के अन्य कार्यक्रम करने के लिए से अनुमति लेनी होगी. प्रशासन की मंजूरी के बिना अगर कहीं पर कोई सार्वजनिक कार्यक्रम हुआ तो आयोजकों और उसमें हिस्सा लेने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें