हिमाचल प्रदेश (Himachal pradesh) में उन बिजली ग्राहकों की राहत खत्‍म कर दी गई है, जो बेहिसाब बिजली खर्च (Electric tariff) करते हैं. ऐसे ग्राहकों को अब महीने में 125 यूनिट से ज्‍यादा बिजली खपत करने पर जेब ज्यादा ढीली करनी होगी. राज्य सरकार ने महीने में 125 यूनिट से अधिक बिजली खपत करने वालों के लिये सब्सिडी घटाने का फैसला किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्‍यूज एजेंसी PTI की खबर के मुताबिक करीब 4 लाख उपभोक्ता हर महीने 125 से 200 यूनिट बिजली खपत करते हैं. उनके बिजली बिल में 40 से 113 रुपये की बढ़ोतरी होगी. 200 से अधिक यूनिट बिजली खपत करने पर बिल उसी अनुपात में बढ़ेगा. इससे राज्य सरकार को सलाना करीब 100 करोड़ रुपये की बचत होगी.

सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक राज्य सरकार ने सब्सिडी को तर्कसंगत करने का फैसला किया है. करीब 450 करोड़ रुपये की सालाना सब्सिडी का केवल 18 प्रतिशत 11 लाख उपभोक्‍ताओं को जाता है जो 125 यूनिट प्रति महीने से कम बिजली खपत करते हैं. वहीं 82 प्रतिशत सब्सिडी 9 लाख ग्राहकों को मिलती है जो 125 यूनिट से अधिक बिजली खपत करते हैं.

इससे पहले मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सरकार ने बिजली ग्राहकों (Electricity bill) को राहत दी थी. जिन ग्राहकों का अप्रैल महीने में बिजली बिल 100 रुपये आया है, उन्हें 3 माह तक 100 रुपये का बिल आने पर 50 रुपये की दर से पेमेंट करना होगा. वहीं, 100 से 400 रुपये तक का बिल आने वालों को भी राहत देने का ऐलान किया गया है.

Zee Business Live TV

मार्च 2020 के ऐसे उपभोक्ता जो संबल योजना में शामिल हैं, जिनके बिल अप्रैल में 100 रुपये तक आए हैं, उन उपभोक्ताओं को तीन माह में 100 रुपये तक बिल आने पर 50 रुपये ही बिल का भुगतान करना होगा. इस व्यवस्था में लगभग 30 लाख 68 हजार ग्राहकों को फायदा होगा और लगभग 46 करोड़ रुपये का फायदा उपभोक्ताओं को मिल सकेगा.

इसके अलावा ऐसे उपभोक्ता, जिनका अप्रैल में 100 रुपये बिल आया था, लेकिन मई, जून और जुलाई में 100 से 400 रुपये के बीच का बिल आया है तो मात्र 100 रुपये ही बिल का पेमेंट करना होगा. इस तरह लगभग 56 लाख उपभोक्ताओं को 255 करोड़ रुपये की राहत होगी.