weather News: अप्रैल शुरू होने के साथ ही देश के कई इलाकों में गर्मी ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है. ओडिशा में मौसम विभाग (IMD) ने गर्मी को लेकर चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने कहा है कि लोग शाम 4 बजे तक गर्मी को लेकर विशेष सावधानी बरतें.

ओडिशा में गर्मी को लेकर चेतावनी (Warning regarding heat in Odisha)गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग (IMD) के भुवनेश्वर केंद्र ने गर्मी को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक ओडिशा के कई जिलों में आने वाले 24 घंटे में प्रचंड गर्मी पड़ेगी. गुरुवार को कई जगहों पर लू (Heat wave) चलेगी. जिन जिलों में ज्यादा गर्मी पड़ रही है वहां के लोगों को शाम 4 बजे विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.