HDFC Home Loan Rates Increse: देश की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी HDFC ने होम लोन की दरों में फिर से इजाफा कर दिया है. अगर आप घर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो अब से आपको अपने घर के लिए ज्यादा EMI चुकानी होगी. HDFC ने ब्याज दरों में 0.25 फीसदी का इजाफा किया है. कंपनी ने बताया कि नई दरें आज से लागू हो जाएंगी, जिसका असर नए और पुराने दोनों ही ग्राहकों पर पड़ेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने जारी किया बयान

HDFC की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक, कंपनी ने ने हाउसिंग लोन पर अपनी रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट्स में इजाफा कर दिया है. बता दें यह दर होती है जिसपर एडजस्टेबल रेट होम लोन बेंचमार्क होता है. इससे पहले कंपनी ने 9 जून को भी RPLR में 50 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया था.

 

3 महीने में 5 बार महंगा हुआ HDFC होम लोन

ताजा वृद्धि से पहले भी HDFC  ने 9 जून को RPLR में 50 बेसिस पॉइंट यानी 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. उससे पहले 1 जून को दर में 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी. 2 मई को ब्याज दर में 5 बेसिस पॉइंट और 9 मई को होम लोन की दरों में 0.30 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी. एचडीएफसी रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट में हुई इस ताजा वृद्धि के के चलते उधारकर्ताओं के लिए होम लोन और महंगा हो जाएगा और उन्हें ईएमआई के लिए अधिक रकम खर्च करनी होगी.