Free Tablets scheme latest News: हरियाणा में 10वीं और 12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स को पढ़ाई के लिए जल्द ही मुफ्त टैबलेट (Free Tablet) बांटे जाएंगे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने इस बात की पुष्टि की है. राज्य सरकार द्वारा टैबलेट के साथ मुफ्त इंटरनेट डेटा की सुविधा भी छात्रों को मुहैया कराई जाएगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने गुरुवार को छात्रों को फ्री डाटा दिए जाने की बात कही. जानकारी के मुताबिक, डिवाइस में पर्सनलाइज्ड और अडेप्टिव लर्निंग सॉफ्टवेयर के साथ प्रीलोडेड कंटेंट होगा। इस पहल के तहत छात्रों को लगभग 2.5 लाख टैबलेट बांटे जाने की योजना है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें 

100 करोड़ रुपये से अधिक खर्च कर रही है सरकार

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में एक उच्चाधिकार प्राप्त खरीद समिति (एचपीपीसी) की बैठक के दौरान 100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विभिन्न विभागों द्वारा खरीदे जाने वाले सामानों और वस्तुओं की थोक खरीद को मंजूरी दी गई है. इसके अलावा, शिक्षा मंत्री ने कहा कि बैठक में उच्च कक्षाओं के लिए 5 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले व्यक्तिगत और अनुकूली शिक्षण सॉफ्टवेयर की खरीद को मंजूरी दी गई.

करीब 2.5 लाख टैब बांटने का है लक्ष्य

इसके अलावा, 47 करोड़ रुपये की लागत से लगभग पांच लाख डेटा सिम कार्ड की खरीद को भी समिति द्वारा अनुमोदित किया गया था. टैबलेट में डाले जाने वाले इन सिम कार्डों की दैनिक डेटा सीमा 2 जीबी होगी. उन्होंने कहा कि साथ ही मई माह में 10-12वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों को करीब 2.5 लाख टैब बांटे जाएंगे.

योजना से इन छात्रों को मिलेगा फायदा

इस योजना में जो छात्र सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं और जो आर्थिक रूप से वंचित कमजोर हैं. स्मार्टफोन और टैबलेट जैसे उपकरणों का खर्च नहीं उठा सकते हैं, वे डिजिटल रूप से सीख सकेंगे. शिक्षा मंत्री के अनुसार सरकारी स्कूलों में कक्षावार पाठ्यक्रम से संबंधित डिजिटल सामग्री, ई-बुक्स, टेस्ट वीडियो और अध्ययन सामग्री टैबलेट पर उपलब्ध कराई जाएगी जो छात्रों को दी जाएगी.