Haryana news: हरियाणा सरकार ने कोरोना मरीजों के लिए बड़ा एलान किया है. राज्य सरकार गरीबी रेखा (BPL) के नीचे रह रहे कोरोना मरीजों को आर्थिक सहायता देगी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को ये घोषणा की.

अगर आप हरियाणा के निवासी हैं और कोरोना के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हुए हैं तो पैसे की फिक्र न करें. राज्य सरकार ने कहा है कि बीपीएल कार्ड धारक (BPL) को इलाज (medical assistance) के लिए पैसे दिए जाएंगे. सरकार की घोषणा के मुताबिक ऐसे लोगों को प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती होने और ऑक्सीजन या ICU सपोर्ट लेने पर रोजाना 5000 रुपये के हिसाब से मदद दी जाएगी. वहीं हर मरीज को ज्यादा से ज्यादा 35000 रुपये दिए जाएंगे. 

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरेंZee Busines Hindi Live यहां देखें. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.