Haryana School Reopening Latest Updates: देश में कोरोना महामारी का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. महामारी पर लगाम लगाने के लिए देश के लगभग हर राज्य में स्कूल, कॉलेजों को बंद कर दिया गया है. 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं और 12वीं की परीक्षा स्थगित की गई हैं. इसी कड़ी में दिल्ली, यूपी के बाद हरियाणा सरकार ने भी 31 मई तक सभी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी (Summer Vacation) का ऐलान कर दिया है. राज्य के शिक्षा मंत्री के हवाले से न्यूज एजेंसी ANI ने यह जानकारी दी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हरियाणा सरकार ने 10वीं की परीक्षा कैंसिल की

इससे पहले बीते हफ्ते हरियाणा सरकार ने 10वीं कक्षा की परीक्षा रद्द करने और 12वीं की परीक्षा स्थगित करने का फैसला लिया था. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने भी कोविड-19 के संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बीच 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने और 12वीं कक्षा की स्थगित करने की घोषणा की थी.

CBSE के फैसले के आधार पर लिया फैसला

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने बताया था, ‘CBSE के निर्णय के बाद हमने भी कोविड-19 की मौजूदा स्थिति को देखते हुये 10वीं कक्षा की परीक्षा रद्द करने का निर्णय किया है, जिसे हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित किया जाना था.

कई राज्यों ने उठाए कदम

कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल 15 मई तक बंद रखने और यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 20 मई तक स्थगित करने का फैसला किया था. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि प्रदेश में 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल 15 मई तक बंद कर दिए गए हैं और इस दौरान कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी. दिल्ली सरकार ने भी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों का ऐलान कर दिया है. दिल्ली सरकार ने अकादमिक वर्ष 2021-22 के लिए सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों को 09 जून तक बंद करने का आदेश जारी किया है. पहले ये छुट्टियां 11 मई से 30 जून तक निर्धारित थी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.