हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने राज्य के किसानों के हित में 'मेरी फसल मेरा ब्योरा' (meri fasal mera byora) पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाने समय सीमा को एक बार फिर बढ़ाने का फैसला किया है. किसान अपनी फसल की डिटेल इस पोर्टल पर अपलोड कर दें इसके लिए बाजरा को छोड़कर अन्य खरीफ फसलों (Kharif Crops) के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 25 सितंबर तक बढ़ा दी है. यह योजना मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 5 जुलाई, 2019 को शुरू की थी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हरियाणा (Haryana) के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बताया कि किसी भी कारण से जो किसान 'मेरी फसल मेरा ब्योरा' योजना के तहत पोर्टल पर अपनी फसल का रजिस्ट्रेशन कराने से चूक गए हैं, वे अब 25 सितंबर तक अपनी फसल का डिटेल अपलोड कर सकते हैं. 

'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' पोर्टल पर 7,80,867 किसानों ने 43,08,444.97 एकड़ जमीन का रजिस्ट्रेशन करवाया है.

'मेरी फसल मेरा ब्योरा' योजना के तहत किसान वेबपोर्टल fasal.haryana.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इस पोर्टल पर रजिस्टर्ड किसानों को हरियाणा सरकार और कृषि विभाग की और से दिए जा रहे प्रोत्साहन और सब्सिडी का लाभ होने के अलावा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उनकी फसल बेचने में मदद मिलती है. किसानों को इस पोर्टल से खाद, बीज, फसली कर्ज और कृषि मशीनों पर मिलने वाली सब्सिडी की भी जानकारी दी जाती है. 

कुदरती आपदा से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए भी यह पोर्टल किसानों की मदद करता है. 

इससे दूसरे राज्यों से अवैध तरीके से लाई गई फसल की बिक्री रोकने में मदद मिलती है. दूसरे राज्यों की फसल से राज्य के संसाधनों पर अतिरिक्त बोझ डालती हैं.

 

रजिस्ट्रेशन या फिर इस बारे में किसी भी तरह की जानकारी के लिए किसान हेल्पलाइन नंबर 1800-180-2117 और 1800-180-2060 पर संपर्क कर सकते हैं.