हरियाणा (Haryana) के किसानों के लिए अच्छी खबर है. हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Haryana Deputy Chief Minister Dushyant Chautala) ने 7 सितंबर को अधिकारियों को खरीफ फसलों (Kharif Crops) की खरीद के लिए पहले से जरूरी इंतजाम करने का निर्देश दिया, ताकि किसानों को कोई दिक्कत न हो. पीटीआई की खबर के मुताबिक, राज्य सरकार ने धान की खरीद अक्टूबर की बजाय 25 सितंबर से शुरू करने की केंद्र से परमिशन मांगी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उपमुख्यमंत्री ने अलग-अलग डिपार्टमेंट के अधिकारियों के साथ खरीफ फसलों की खरीद के मैनेजमेंट की रिव्यू मीटिंग की. इसमें आपूर्ति और उपभोक्ता मामले, कृषि और किसान कल्याण विभाग, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, भारतीय खाद्य निगम (FCI) के अलावा इस प्रक्रिया में शामिल दूसरे एजेंसियों के अधिकारी भी शामिल थे.

एक सरकारी बयान में कहा गया है कि मीटिंग उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार से रिक्वेस्ट किया जाएगा कि वह 1 अक्टूबर के बजाय 25 सितंबर से धान की खरीद की परमिशन दे. राज्य सरकार चाहती है कि कोरोनोवायरस महामारी को देखते हुए खरीद के काम को तेज कर दिया जाए.

चौटाला ने कहा कि धान की खरीद के लिए 200 एक्स्ट्रा खरीद सेंटर स्थापित किए जाएंगे, जो कुल खरीद केंद्रों की संख्या को 400 कर देगा. चौटाला के पास खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग का भी जिम्मा है. ज्यादा धान पैदावार करने वाले आठ जिलों में खरीद केंद्र स्थापित किए जाएंगे.

उपमुख्यमंत्री को अधिकारियों ने अवगत कराया कि इस बार कुल 120 खरीद केन्द्र के साथ बाजरा की खरीद केंद्रों की संख्या करीब दोगुनी हो जाएगी. 'मूंग ’के लिए 30 खरीद केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जबकि पहले 15 खरीद केंद्र ही थे.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

मीटिंग के बाद पत्रकारों से बातचीत में चौटाला ने कहा कि किसानों की फसलों का हर एक दाना राज्य सरकार की तरफ से खरीदा जाएगा. नागरिक उड्डयन विभाग का भी जिम्मा संभालने वाले चौटाला ने कहा कि हिसार एयरपोर्ट पर ‘टैक्सी-वे’ का काम शुरू हो गया है और रनवे विस्तार का काम भी जल्द शुरू होगा.