Haryana Board 12th result released: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (Haryana Board of School Education) एचबीएसई ने बोर्ड रिजल्ट की घोषणा कर दी है. 12वीं कक्षा के परिणाण की जानकारी सोमवार यानी कि आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दी गई है. रिजल्ट को छात्र बोर्ड के ऑफिश्यली वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाकर देख सकते हैं. शिक्षा बोर्ड चेयरमैन (Education Board Chairman) जगबीर सिंह (Jagbir Singh) व सचिव राजीव प्रसाद ( Rajiv Prasad) इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वेबसाइट पर छात्रों को अपना रोल नंबर, माता पिता का नाम या जन्मतिथि डालकर रिजल्ट देखना होगा. बोर्ड की ओर से रिजल्ट को साइट पर अपडोल कर दिया गया है. लेकिन छात्र इसे शाम पांच बजे के बाद ही देख सकते हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में मिली जानकारी के मुताबिक 12वीं में बिना परीक्षा दिए ही सभी विद्यार्थी पास कर दिए गए हैं. 12वीं के रिजल्ट को 10वीं, 11वीं और 12वीं में छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए बनाया गया है. 

रिजल्ट देखने का ये है आसान तरीका

रिजल्ट देखने के लिए आपको सबसे पहले हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. आधिकारिक वेबसाइट  bseh.org.in ओपन करने के बाद होम पेज पर ही आपको बारहवीं कक्षा के रिजल्ट का लिंक मिलेगा. जिस पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी जानकारी भरनी होगी. जैसे ही आप अपनी जानकारी दर्ज करेंगे आपका बारहवीं का रिजल्ट खुल जाएगा. आप इसको डाउनलोड कर एक प्रिंट आउट अवश्य साथ ले जाएं. 

दो लाख 21 हजार 263 विद्यार्थी हुए पास 

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड  (Haryana Board of School Education) के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने 12वीं कक्षा में कुल दो लाख 21 हजार 263 विद्यार्थी पास हुए हैं. इनमें एक लाख 14 हजार 416 छात्र व एक लाख छह हजार 847 छात्राएं पास हुई हैं. छात्र इस रिजल्ट का इंतजार लंबे अर्से से कर रहे थे. हरियाणा से पहले कई राज्यों ने बोर्ड के रिजल्ट घोषित कर दिए थे. वहीं हरियाणा के अलावा कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां छात्र अब भी परिणा का इंतजार कर रहे हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें