सरकार GPS ट्रैकिंग सिस्‍टम (GPS-based tracking system) को लेकर अगले तीन महीने में नई पॉलिसी लेकर आएगी. इससे टोल प्‍लाजा पर सफर का समय कम होगा. साथ ही गाड़‍ियों की ट्रैंकिंग आसान हो सकेगी. रोड, ट्रांसपोर्ट एंड हाइवे मिनिस्‍टर नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने एक इवेंट में यह जानकारी दी. उन्‍होंने कहा कि एक साल के भीतर दिल्‍ली से देहरादून का सफर दो घंटे में पूरा सकेगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नितिन गडकरी ने बुधवार को इवेंट में कहा कि फिलहाल देश में GPS आधारित ट्रैकिंग सिस्‍टम उपलब्‍ध नहीं है. इंटरनेशनल कंपनियों से प्रजेंटेशन मिले हैं और अगले तीन महीने के भीतर एक पॉलिसी तैयार हो जाएगी. उन्‍होंने कहा कि एक साल के भीतर दिल्‍ली से देहरादून, दिल्‍ली से हरिद्वार और दिल्‍ली से चंडीगढ़ का सफर 2 घंटे में पूरा किया जा सकेगा. वहीं, अगले छह महीने में दिल्‍ली जयुपर डेढ़ घंटे में हो सकेगा.

NHAI अधिकारियों की खिंचाई

अपनी बेबाक राय रखने के लिए लोकप्रिय गडकरी ने नेशनल हाइवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के अधिकारियों की प्रोजेक्‍ट में देरी करने या कम में रुकावट डालने को लेकर खिंचाई की. उन्‍होंने कहा, ''अगर कोई कॉन्‍ट्रैक्‍टर अपना बैंक या फाइनेंशियल इंस्‍टीट्यूशन बदलना चाहता है, तो उसे 3 महीने से 1.5 साल का समय NHAI से NOC लेने में लगता था.. हम इसे 2 घंटे में मुमकिन कर सकते हैं. फिर इसमें 1.5 साल की देरी क्‍यों हो रही है. मैं यह सवाल अधिकारियों से पूछ रहा हूं.'' उन्‍होंने कहा कि समस्‍या यह है, कि नौकरशाही कभी समय का महत्‍व नहीं समझता है.

1.40 लाख करोड़ सालाना जुटा सकता है NHAI

गडकरी ने कहा कि रोड प्रोजेक्‍ट की फाइनेंस की जरूरतों को पूरा करने के लिए एसेट मोनेटाइजेशन काफी अहम है. सरकार को भरोसा है कि NHAI अपने मौजूदा हाइवे प्रोजेक्‍ट्स से हर साल 1.40 लाख करोड़ रुपये जुटाने में सक्षम है. डीजल फ्यूल को रिप्‍लेस करने पर जोर देते हुए उन्‍होंने कॉन्‍ट्रैक्‍टर्स से ग्रीन फ्यूल जैसेकि एथेनॉल, सीएनजी का इस्‍तेमाल कंस्‍ट्रक्‍शन इक्विपमेंट में करने का अनुरोध किया. उन्‍होंने ग्रीन कंस्‍ट्रक्‍शन इकिवपमेंट के लिए एडवांस उपलब्‍ध कराने का भी ऑफर दिया. 

हर दिन 100 किमी हाइवे बनाने का टारगेट

नितिन गडकरी ने कहा कि उनका टारगेट रोज 100 किलोमीटर हाइवे कंस्‍ट्रक्‍शन है. कोरोना महामारी में भी हमने एक दिन में 38 किलोमीटर सड़क बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. 2020-21 में हाईवे निर्माण की गति बढ़कर रिकॉर्ड 37 किलोमीटर रोजाना हो गई है.