Government employees news: सरकार ने अपने कर्मचारियों को कंप्यूटर के लिए मिलने वाले लोन (computer loan) से आईपैड खरीदने की परमिशन दे दी है.वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले व्यय विभाग ने ऑफिस सर्कुलर में कहा कि उसे यह स्पष्ट करने का रिक्वेस्ट मिला है कि क्या कंप्यूटर के लिए मिलने वाले कर्ज के मामले में आईपैड (iPad) पर्सनल कंप्यूटर की परिभाषा में आता है? पीटीआई की खबर के मुताबिक, विभाग ने कहा कि यह फैसला किया गया है कि कर्मचारी कंप्यूटर मद (personal computer) में लोन लेकर आईपैड खरीद सकते हैं. यह कुछ शर्तों पर निर्भर है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

computer लोन के लिए 50,000 का है प्रावधान

खबर के मुताबिक, विभाग ने अक्टूबर, 2016 में नियमों में संशोधन किया था.इसके मुताबिक, सभी सरकारी कर्मचारी (Government employees) ‘पर्सनल कंप्यूटर’ के लिए 50,000 रुपये या उसके वास्तविक मूल्य के बराबर, जो भी कम हो लोन ले सकते हैं.सीएमआर की टैबलेट पीसी मार्केट रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत का टैबलेट मार्केट साल-दर-साल आधार पर 68 प्रतिशत बढ़ा, जबकि 4G टैबलेट ने सालाना 74 प्रतिशत की क्रमिक ग्रोथ दर्ज की. 

भारतीय बाजार में टैबलेट की कुल शिपमेंट 

टैबलेट की कुल शिपमेंट भारतीय बाजार में से 8 इंच डिस्प्ले वाले टैब  की शिपमेंट 26 प्रतिशत है. इसी तरह, 10-इंच और उससे ज्यादा डिस्प्ले वाले टैबलेट ने शिपमेंट में 61 प्रतिशत का योगदान दिया है. Apple iPad 9 (वाई-फाई) की बाजार हिस्सेदारी 45 प्रतिशत है. इसके बाद टैबलेट बाजार में iPad Pro 2021 (वाई-फाई) की 11 प्रतिशत हिस्सेदारी रही. वर्ष 2022 की पहली तिमाही में Apple की शिपमेंट में साल-दर-साल 31 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

सैमसंग ने Q1 2022 में 5G और 4G टैबलेट लॉन्च किए, जिनमें गैलेक्सी टैब A8 वाईफाई + LTE, गैलेक्सी टैब S8 वाईफाई + 5G, गैलेक्सी टैब S8 प्लस वाईफाई + 5G और गैलेक्सी टैब S8 अल्ट्रा वाईफाई + 5G शामिल हैं.सैमसंग शिपमेंट ने 2022 की पहली तिमाही में 81 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की.