Google Year in Search 2021: क्रिकेट को लेकर भारत के प्यार के आगे कुछ भी नहीं आ सकता है और एक बार फिर से यह साबित भी हो गया है. क्योंकि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) ने साल में गूगल ट्रेंडिंग में टॉप स्थान को हासिल किया. बुधवार को जारी Google India के 'Year in Search 2021' के अनुसार, IPL ने सर्च के मामले में कोरोना वैक्सीन (Covid-19 vaccine) और कोविन पोर्टल (CoWIN) को भी पीछे छोड़ दिया है. 

इन इवेंट को किया गया सर्च

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IPL 2021 में सबसे अधिक सर्च किया गया खेल आयोजन भी था. इसके बाद लोगों ने CoWIN, ICC T20 वर्ल्ड कप, यूरो कप, टोक्यो ओलंपिक और कोविड वैक्सीन गूगल की टॉप ट्रेंडिग क्वेरी में सबसे ऊपर थे. बता दें कि IPL पिछले साल भी Google के ट्रेंडिंग क्वेरी में सबसे ऊपर था.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

Google पर भारत में सबसे अधिक खोजे गए न्यूज इवेंट में टोक्यो ओलंपिक, ब्लैक फंगस, अफगानिस्तान, पश्चिम बंगाल चुनाव, ट्रॉपिकल साइक्लोन Tauktae और लॉकडाउन टॉप 10 में शामिल रहे.

यूरो कप, कोपा अमेरिका, विंबलडन, पैरालिंपिक (Paralympic) और फ्रैंच ओपेन (French Open) इस साल सबसे अधिक खोजे जाने स्पोर्ट्स इवेंट में थे.

इन लोगों की रही चर्चा

Tokyo Olympics में भारत के लिए एथलेटिक्स में पहला गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) किसी व्यक्ति को सर्च किए जाने के मामले में शीर्ष पर रहे. उनके बाद सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान थे, जिन्हें अक्टूबर में एक कथित ड्रग मामले में NCB द्वारा बुक किए गया था.

इसके अलावा टेस्ला के फाउंडर Elon Musk और पेज थ्री सेलेब्रिटीज जैसे विक्की कौशल, शहनाज गिल और राज कुंद्रा में भी लोगों ने अपनी दिलचस्पी दिखाई. इस लिस्ट में Tokyo Olympic 2020 में मेडल जीतने वाले पीवी सिंधु और बजरंग पुनिया भी शामिल हैं.

इन फिल्मों की रही धूम

2021 में लोगों ने रीजनल सिनेमा में भी काफी दिलचस्पी दिखाई. इसे देखते हुए तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जय भीम' कैटेगरी में टॉप स्थान पर रही. इसके बाद बॉलीबुड ब्लॉकबस्टर 'शेरशाह' 'राधे' और 'बेलबॉटम' भी ट्रेंडिंग चार्ट पर रही.

हॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में "गॉडजिला वर्सेज कोंग" और "एटरनल" इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई. 

हाउ टू में ये रहे टॉप सर्च

भारत में अप्रैल के दौरान कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण अस्पताल में बिस्तरों और ऑक्सीजन सिलेंडरों की कमी का सामना करना पड़ा. इस देखते हुए Google के 'How to' कैटेगरी में 'ऑक्सीजन लेवल कैसे बढ़ाएं', 'ऑक्सीजन कैसे बनाएं' और 'कोविड वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें' में टॉप ट्रेंड में रहा.