कहीं जाना हो, कोई नई जानकारी सर्च करनी हो...हर सर्च के लिए गूगल (Google) है. अब यह सर्च इंजन एक और सेवा शुरू करने की तैयारी में है, जो न सिर्फ ग्राहक का समय बचाएगी बल्कि उन्‍हें सबसे सस्‍ता उत्‍पाद घर बैठे चुनने का विकल्‍प उपलब्‍ध कराएगी. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वह अपने सर्च ऑप्‍शन में शॉपिंग (Shopping) टैब जोड़ने जा रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसे करेगा काम

गूगल पर इस टैब की मदद से ग्राहक अपना मनपसंदीदा उत्‍पाद ढूंढ पाएंगे. गूगल ग्राहक का समय बचाते हुए उन्‍हें उस ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर ले जाएगा जहां सबसे सस्‍ता सामान मिल रहा है. ईटी की रिपोर्ट की मानें तो कंपनी इस योजना पर तेजी से काम कर रही है.

कब होगा शुरू

कई महीनों की मेहनत के बाद गूगल ने इस टैब को विकसित किया है. इसे इस साल के अंत तक शुरू करने की योजना है. गूगल के प्रवक्‍ता ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि कंपनी हमेशा नए विकल्‍प पर काम करती रहती है ताकि ग्राहकों की सहूलियत बढ़ सके. इस टैब के जरिए ग्राहक पास की दुकान से मिनटों में सस्‍ता सामान खरीद पाएंगे.

किन कंपनियों से चल रही बात

रिपोर्ट के मुताबिक गूगल फ्लिपकार्ट, पेटीएम मॉल और स्‍नैपडील से इस बारे में बातचीत कर रहा है. हालांकि गूगल ने साफ किया कि वह ऐसी शॉपिंग में एक माध्‍यम के तौर पर ही शामिल होगा.

क्‍या है गूगल की योजना

गूगल ग्राहक के घर के पास के किराना स्‍टोर से लेकर बड़े स्‍टोर तक अपनी पहुंच बना सकता है. इससे ग्राहक को सस्‍ता उत्‍पाद मिलने के साथ वैराइटी भी मिलेगी. ये वे स्‍टोर हो सकते हैं जो बड़े ऑनलाइन स्‍टोर के साथ अभी लिस्‍टेड नहीं हैं. गूगल का कहना है कि वह हर स्‍टोर से नेटवर्क जोड़ेगा. अगर उत्‍पाद ऑनलाइन नहीं मिल रहा होगा तो ग्राहक ऑफलाइन उसकी खरीदारी कर सकेगा.